हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है। हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून, इस सीजन में सामान्य से 22% कम बरसे बादल
हिमाचल के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून, इस सीजन में सामान्य से 22% कम बरसे बादल हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती शाम और रात में भारी बारिश हुई। इससे 150 से ज्यादा सड़कें फिर से यातायात के लिए बंद हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिला को दी गई है। अन्य जिलों में आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बीते एक सप्ताह के दौरान यानी 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सामान्य से 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में खासकर सिरमौर और शिमला जिला में 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश हुई है। सिरमौर में बीते सप्ताह में 128.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस अवधि में 61.8 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। वहीं शिमला में भी 65.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि 27 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 32.3 मिलीमीटर बारिश होती है। कल से कमजोर पड़ेगा मानसून मौसम विभाग की माने तो कल से मानसून धीमा पड़ जाएगा। इससे आगामी 9 सितंबर तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ हो जाएगा। प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 22 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 जून से 3 सितंबर तक 630.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 491.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला को छोड़कर कोई भी ऐसा जिला नहीं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। शिमला में इस मानसून सीजन में अब तक 591.1 मिलीमीटर बादल बरस गए है, जबकि सामान्य बारिश 532.6 मिलीमीटर होती है, जो कि सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक है। बारिश के बाद 50 सड़कें बंद प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से 150 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। अकेले शिमला जोन में सबसे ज्यादा 105 सड़कें अवरुद्ध पड़ी है।इससे सेब की ढुलाई पर बुरा असर पड़ा है।
हिमाचल के राज्य सहकारी बैंक में 4 करोड़ का गबन:सिरमौर की नौहराधार ब्रांच का सहायक प्रबंधन सस्पेंड; एफडी जमा कराने वाले लोगों में दहशत
हिमाचल के राज्य सहकारी बैंक में 4 करोड़ का गबन:सिरमौर की नौहराधार ब्रांच का सहायक प्रबंधन सस्पेंड; एफडी जमा कराने वाले लोगों में दहशत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सहकारी बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। नौहराधार के को-ऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने इस जालसाज़ी को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में 4 करोड़ के गबन की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि जांच पूरी तरह होने तक गबन की राशि बढ़ सकती है। गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। उसका स्टेशन शिमला फिक्स किया गया है। गड़बड़ी की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नौहराधार बैंक पहुंच गए और लोगों ने यहां हंगामा शुरू किया। आरोप है कि सहायक प्रबंधन ने लोगों की एफडी की राशि में गड़बड़ी की है। लिहाजा लोग बड़ी संख्या में एफडी की रसीद लेकर बैंक पहुंचे। बैंक अधिकारियों के समझाने के बाद लोग माने और शांत हुए। बताया जा रहा है कि 15 से 20 लाख रुपए भी जमा कराए है। मगर अकाउंट में जीरो बैलेंस है। दर्शन पांडे के नेतृत्व में नौहराधार पहुंची जांच टीम राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे के नेतृत्व में टीम मंगलवार को अचानक नौहराधार बैंक शाखा पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां जांच की तो पता चला कि 4 करोड़ का गबन इस शाखा में हुआ है। बताया जा रहा है कि नौहराधार में तैनात सहायक प्रबंधक ने लोगों के बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ की राशि का गबन किया है। 3 अगस्त को मिली थी गबन की सूचना दर्शन पांडे के अनुसार, 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी। उसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस में मामला दर्ज करवा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और उनका स्टेशन शिमला तय कर दिया गया है।
हिमाचल के CPS राम कुमार की पत्नी का चालान:अवैध खनन करते पकड़े टिप्पर और पोकलेन मशीन से 75 हजार जुर्माना वसूला
हिमाचल के CPS राम कुमार की पत्नी का चालान:अवैध खनन करते पकड़े टिप्पर और पोकलेन मशीन से 75 हजार जुर्माना वसूला हिमाचल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं सोलन जिला के दून से विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की पोकलेन मशीन और टिप्पर का पुलिस ने 75 हजार रुपए का चालान किया है। बद्दी के मलपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पोकलेन और टिप्पर के चालान के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि अवैध खनन सरकारी जमीन पर किया गया या फिर निजी जमीन पर। जिस जगह पर खनन चल रहा था, वह जगह सरकारी निकली तो सीपीएस की पत्नी के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशानुसार, एफआईआर होगी। आपको बता दें कि बीते शनिवार को मलपुर के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर खनन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मौके पर टिप्पर और पोक लेन मशीन मिली। पुलिस को देख ड्राइवर और खनन कर रहे मजदूर मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने टिप्पर और पोक लेन को जब्त किया। पुलिस ने अभी चालान कर टिप्पर और पोक लेन रिलीज कर दिए है। मलपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दे रखी है। भाजपा ने सीपीएस पर लगाया अवैध खनन का आरोप वहीं इस मामले में अब राजनीति होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस ने सीपीएस राम कुमार के क्रशर पर पड़ी सामग्री की जांच की मांग की है। दून के पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने कहा कि सरकार राम कुमार के परिवार पर मेहरबान है। उन्होंने बताया कि राम कुमार का परिवार अर्से से खनन कर रहा है। बिना एनओसी चल रहे राम कुमार के क्रशर: चौधरी सोलन भाजपा के जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने कहा कि राम कुमार के क्रशर बिना एनओसी के चल रहे हैं। वहीं राम कुमार चौधरी ने कहा कि अवैध खनन के आरोप लगा भाजपा उन्हें बदनाम कर रही है। लीज की जमीन पर वह खनन कर रहे हैं, इसकी सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं।