ऑनलाइन मिला ‘प्रिया बाबा’ और व्यापारी से ठगे 65 लाख, डिजिटल तांत्रिक ने दिखाया जादू-टोना का डर

ऑनलाइन मिला ‘प्रिया बाबा’ और व्यापारी से ठगे 65 लाख, डिजिटल तांत्रिक ने दिखाया जादू-टोना का डर

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> लखनऊ के कारोबारी ने हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है. कारोबारी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसको उसके कारोबार में नुकसान होने के कारण उसने ऑनलाइन अपनी समस्या का निवारण के लिए ज्योतिष को ढूंढा. इसी दौरान प्रिया बाबा नामका व्यक्ति से उसकी ऑनलाइन भेंट हुई, जिसने पहले 11000 रुपये मांगे और फिर करते-करते डेढ़ साल में करीब 65 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. थोड़े दिन बाद पीड़ित युवक को इस मामले में शक हुआ कि वह तांत्रिक के जाल में फंस गया है तो उसने उससे अपने पैसे जब वापस मांगे तो वो अचानक से गायब हो गया. खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने धारा 173 बीएनएस के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की राजस्थान के राजगढ़ चुरु ब्रांच स्थित खाता संख्या 09568 100014692 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि उसका नाम हेमंत कुमार राय है और वह लखनऊ में एक कंपनी चलाता है जिसमें अगस्त 2023 से उसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑनलाइन मिला प्रिया बाबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के बाद से वो मानसिक तौर पर काफी परेशान है.इसी दौरान उसकी कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी भी कंपनी छोड़कर चली गई. किसी ने उससे ज्योतिष से अपना भाग जानने के बारे में सलाह दी जिसके बाद उसने ज्योतिष को तलाश की. इस दौरान उसे ऑनलाइन “प्रिया बाबा” नाम का एक एस्ट्रोलॉजर मिला जिससे उसने संपर्क साधा. प्रिया बाबा ने उससे शुरुआती तौर पर 11000 रुपये मांगे और फिर कहा कि उस पर किसी ने काला जादू कर रखा है जिसके समाधान में काफी खर्चा आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाधान के नाम पर खाते में डलवाए पैसे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि बाबा ने समाधान के नाम पर अलग-अलग दिनों में अपने खाते में उससे 64 लाख 65500 रुपये लिये. उसने बताया कि बाबा ने ₹11000 के बाद उससे 39,000 लिए, फिर 17500 रुपये लिए, फिर 1,66,000 लिए फिर परिवार के ऊपर बड़ा खतरा बात कर उसने 20 लाख रुपये ट्रांसफर कराए. इसके बाद फिर एक बार फिर 20 लाख रुपये और एक बार 19 लाख रुपये, फिर 3,32,000 लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसा मांगने पर नहीं मिला कोई जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इतने रुपये देने के बावजूद पीड़ित को किसी तरीके का लाभ नहीं हुआ और उसको लगने लगा कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है. जिसके बाद उसने जब अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की तो बाबा की तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पीड़ित में मुकदमा दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-court-record-room-fire-many-important-documents-were-destroyed-ann-2784747″>कानपुर कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में लगी आग के बाद मची अफरातफरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए खाक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> लखनऊ के कारोबारी ने हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है. कारोबारी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसको उसके कारोबार में नुकसान होने के कारण उसने ऑनलाइन अपनी समस्या का निवारण के लिए ज्योतिष को ढूंढा. इसी दौरान प्रिया बाबा नामका व्यक्ति से उसकी ऑनलाइन भेंट हुई, जिसने पहले 11000 रुपये मांगे और फिर करते-करते डेढ़ साल में करीब 65 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. थोड़े दिन बाद पीड़ित युवक को इस मामले में शक हुआ कि वह तांत्रिक के जाल में फंस गया है तो उसने उससे अपने पैसे जब वापस मांगे तो वो अचानक से गायब हो गया. खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने धारा 173 बीएनएस के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की राजस्थान के राजगढ़ चुरु ब्रांच स्थित खाता संख्या 09568 100014692 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि उसका नाम हेमंत कुमार राय है और वह लखनऊ में एक कंपनी चलाता है जिसमें अगस्त 2023 से उसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑनलाइन मिला प्रिया बाबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के बाद से वो मानसिक तौर पर काफी परेशान है.इसी दौरान उसकी कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी भी कंपनी छोड़कर चली गई. किसी ने उससे ज्योतिष से अपना भाग जानने के बारे में सलाह दी जिसके बाद उसने ज्योतिष को तलाश की. इस दौरान उसे ऑनलाइन “प्रिया बाबा” नाम का एक एस्ट्रोलॉजर मिला जिससे उसने संपर्क साधा. प्रिया बाबा ने उससे शुरुआती तौर पर 11000 रुपये मांगे और फिर कहा कि उस पर किसी ने काला जादू कर रखा है जिसके समाधान में काफी खर्चा आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाधान के नाम पर खाते में डलवाए पैसे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि बाबा ने समाधान के नाम पर अलग-अलग दिनों में अपने खाते में उससे 64 लाख 65500 रुपये लिये. उसने बताया कि बाबा ने ₹11000 के बाद उससे 39,000 लिए, फिर 17500 रुपये लिए, फिर 1,66,000 लिए फिर परिवार के ऊपर बड़ा खतरा बात कर उसने 20 लाख रुपये ट्रांसफर कराए. इसके बाद फिर एक बार फिर 20 लाख रुपये और एक बार 19 लाख रुपये, फिर 3,32,000 लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसा मांगने पर नहीं मिला कोई जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इतने रुपये देने के बावजूद पीड़ित को किसी तरीके का लाभ नहीं हुआ और उसको लगने लगा कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है. जिसके बाद उसने जब अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की तो बाबा की तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पीड़ित में मुकदमा दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-court-record-room-fire-many-important-documents-were-destroyed-ann-2784747″>कानपुर कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में लगी आग के बाद मची अफरातफरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए खाक</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानपुर कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में लगी आग के बाद मची अफरातफरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए खाक