हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक सीट पर भाजपा ने होल्ड किया टिकट:पहली लिस्ट में नए चेहरों को तवज्जो, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की भी दावेदारी
रोहतक सीट पर भाजपा ने होल्ड किया टिकट:पहली लिस्ट में नए चेहरों को तवज्जो, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की भी दावेदारी भाजपा ने रोहतक विधानसभा सीट की टिकट को होल्ड कर दिया है। रोहतक के 4 विधानसभाओं में से 3 विधानसभाओं में टिकटों की घोषणा हो चुकी है। जबकि रोहतक सीट बची है। यहां से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी दावेदार हैं। हालांकि मनीष ग्रोवर ने पहले चुनाव ना लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि जब लोगों ने इसका विरोध किया तो मनीष ग्रोवर ने कहा था कि वे लोगों के फैसले को मानेंगे। वहीं भाजपा हाईकमान टिकट देता है तो वे चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद टिकट कटने की चर्चाएं भी चली। अभी तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इधर, कांग्रेस सहित कई प्रमुख पार्टियों ने एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सबसे पहले भाजपा ने ही उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। भाजपा द्वारा जारी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट में 25 नए चेहरों को शामिल किया गया है। जबकि 5 ऐसे नेता शामिल हैं, जो 2019 का चुनाव हार गए थे। पहली लिस्ट से संभावना है कि भाजपा हारे हुए चेहरों की बजाए नए चेहरों पर अधिक दांव खेल रही है। रोहतक विधानसभा सीट पर अब तक कुल 17 विधानसभा चुनाव हुए हैं। इन चुनावों में एक विधायक को छोड़कर सभी पंजाबी समाज के विधायक बने हैं। इसका कारण रोहतक सीट पर पंजाबी समाज के वोटों की संख्या अधिक होना भी माना जा रहा है। इन 23 सीटों पर होल्ड की टिकट भाजपा ने जिन 23 सीटों पर टिकट होल्ड कर लिया है, उनमें नारायणगढ़, पुंडरी, असंध, गन्नौर, राई, बरौदा, जुलाना, नरवाना (SC), डबवाली, सिरसा, ऐलनाबाद, रोहतक, महेंद्रगढ़, नारनौल, बावल (SC), पटौदी (SC), नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, हथीन, होडल (SC), फरीदाबाद एनआईटी और बड़खल शामिल हैं। भाजपा ने इन उम्मीदवारों को दी टिकट विधानसभा उम्मीदवार
महम दीपक हुड्डा
कलानौर रेनू डाबला
गढ़ी-सांपला-किलोई मंजू हुड्डा रोहतक जिले के कुल मतदाता : 8 लाख 31 हजार 166
पुरुष मतदाता : 4 लाख 40 हजार 22
महिला मतदाता : 3 लाख 91 हजार 144
जिले में कुल कुल मतदान केंद्र : 831 रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता : 1 लाख 97 हजार 460
पुरुक्ष मतदाता : 1 लाख 2 हजार 114
महिला मतदाता : 95 हजार 346 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता : भारत भूषण बत्रा (कांग्रेस) – 50437
उपविजेता : मनीष ग्रोवर (भाजपा) – 47702 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता : मनीष ग्रोवर (भापजा) – 57718
उपविजेता : भारत भूषण बत्रा (कांग्रेस) – 46586 रोहतक विधानसभा में विजेता विधायक
हरियाणा में लोहे के पाइप के नीचे दबे लोग-वाहन:80 फुट लंबा पाइप 50 फुट ऊंचाई से हाईवे पर गिरा; बचाव में जुटी टीमें
हरियाणा में लोहे के पाइप के नीचे दबे लोग-वाहन:80 फुट लंबा पाइप 50 फुट ऊंचाई से हाईवे पर गिरा; बचाव में जुटी टीमें हरियाणा के पानीपत में सोमवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से पानी और गंदगी से भरा लोहे का पाइप अचानक नीचे गिर गया। इससे नीचे हाईवे-44 से गुजर रहे कई वाहनों समेत राहगीर घायल हो गए। इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे। उन्होंने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया, लेकिन पाइप ज्यादा वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मौके पर बचाव कार्य टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु करवाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाईवे के बरसाती पानी की निकासी को लेकर लगाया गया था। यह करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरा है। हादसे के बाद GT रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को एक तरफ किया और ट्रैफिक सामान्य करवाया। कार सवार 2 लोग घायल हुए
दोपहर करीब ढाई बजे GT रोड पर यह हादसा हुआ, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। ये दोनों लोग कार में सवार थे। वहीं, करीब 6 गाड़ियां और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। एक घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। पाइप कैसे गिर गया, यह जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पाइप में काफी समय से पानी और गंदगी जमा थी। इसकी साफ-सफाई और रख रखाव का जिम्मा LT कंपनी का है। हादसे के PHOTOS… हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…
रोहतक से चुनावी रण में उतरे 75 प्रत्याशी:सबसे ज्यादा महम से 24 तो पूर्व सीएम हुड्डा के सामने सबसे कम उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
रोहतक से चुनावी रण में उतरे 75 प्रत्याशी:सबसे ज्यादा महम से 24 तो पूर्व सीएम हुड्डा के सामने सबसे कम उम्मीदवारों ने भरे पर्चे रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 75 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 24 उम्मीदवारों ने महम विधानसभा में ताल ठोकी। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा से सबसे कम उम्मीदवार मैदान में हैं। रोहतक की चारों विधानसभाओं में उतरे उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने तीन नए चेहरों पर दांव खेला है। वहीं रोहतक सीट पर पुराने प्रत्याशी मनीष ग्रोवर पर फिर से विश्वास जताया है। इधर, कांग्रेस ने सेफ दांव खेलते हुए तीन सीटों पर सीटिंग विधायक को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं महम विधानसभा से आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी को पहली बार मौका दिया है। ये उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा कुल नामांकन
रोहतक 21
महम 24
कलानौर 16
गढी सांपला किलोई 14
कुल 75 भाजपा उम्मीदवार
विधानसभा उम्मीदवार
रोहतक : मनीष ग्रोवर
महम : दीपक हुड्डा
कलानौर : रेनू डाबला
गढ़ी सांपला किलोई : मंजू हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार
विधानसभा उम्मदवार
रोहतक भारत भूषण बत्तरा
महम बलराम दांगी
कलानौर शकुंतला खटक
गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा JJP-ASP उम्मीदवार
विधानसभा उम्मदवार
रोहतक जितेंद्र बल्हारा
महम कोई नहीं
कलानौर नरेश बागड़ी
गढ़ी सांपला किलोई सुशीला देवी AAP उम्मीदवार
विधानसभा उम्मदवार
रोहतक बिजेंद्र हुड्डा
महम विकास नेहरा
कलानौर महेंद्र सिंह
गढ़ी सांपला किलोई प्रवीण घुसकानी इनेलो-बसपा उम्मीदवार
विधानसभा उम्मदवार
रोहतक दिलौर
महम हवा सिंह
कलानौर पूनम
गढ़ी सांपला किलोई कृष्ण कौशिक