हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- सरकार बनते ही संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से बनाया जाएगा विश्वविद्यालय, भाजपा पर कसा तंज
अंबाला पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा:बोले- सरकार बनते ही संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से बनाया जाएगा विश्वविद्यालय, भाजपा पर कसा तंज हरियाणा के अंबाला जिले के मुलाना विधान सभा क्षेत्र के सिरसगढ़ में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे। हुड्डा श्री 108 संत निरंजन दास जी द्वारा आयोजित संत गुरु रविदास धर्म अस्थान के 21वें स्थापना दिवस और श्री 108 संत रामानंद जी महाराज के 15वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय सांसद वरुण मुलाना भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सरबजोत सिंह के परिवार से की मुलाकात कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीते दिनों लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य का निर्वहन करते समय शहीद हुए अंबाला के जांबाज जवान सरदार गुरप्रीत सिंह के पैतृक गांव शेरपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता, दादी व परिवार के अन्य लोगों से मिले और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश के तिरंगे की शान बढ़ी है बल्कि देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। खेलों इंडिया में दिया कम बजट कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा को बहुत कम पैसा दिया गया है। हरियाणा से भेदभाव किया जा रहा है। आम बजट में भी हरियाणा का कहीं नाम नहीं आया। दीपेंद्र ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से किसी की जाति पूछना ठीक नहीं है। कहा कि कांग्रेस अकेले 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा 10 साल से हरियाणा में है, हमने हिसाब मांग लिया तो उनको तकलीफ हो रही है। बीजेपी पर कसा तंज दीपेंद्र ने कहा कि देश में सबसे सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है, और आज सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में है। तहसीलों में काम बंद पड़ा है, अस्पतालों में हड़ताल चल रही है। पहली बार हुआ है प्राइवेट अस्पतालों ने भी स्ट्राइक की है। उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि फतेहाबाद में उन्होंने कांग्रेस के किये हुए काम गिनवाए हैं।
हिसार में बाइक सवार युवक की मौत:कार ने मारी टक्कर, दोस्त गंभीर रूप से घायल; ड्यूटी से घर लौट रहे थे दोनों
हिसार में बाइक सवार युवक की मौत:कार ने मारी टक्कर, दोस्त गंभीर रूप से घायल; ड्यूटी से घर लौट रहे थे दोनों हरियाणा के हांसी शहर में गीता चौक के पास रात करीब साढ़े 10 बजे हुए हादसे में कृष्णा कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र की मौत हो गई। भूपेंद्र के साथ बाइक पर सवार उसका दोस्त 23 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। भूपेंद्र के शव को हांसी शहर के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं दीपक को हिसार रेफर कर दिया गया है। भूपेंद्र के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ये दोनों दोस्त नेशनल हाईवे स्थित एक मशहूर रेस्टोरेंट में काम करते थे। नगर पार्षद प्रवीण वाल्मीकि ने कहा कि यह हादसा बेहद मार्मिक है। भूपेंद्र की मौके पर ही मौत भूपेंद्र और दीपक हांसी शहर की कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले हैं। ये दोनों नेशनल हाईवे पर स्थित एक मशहूर रेस्टोरेंट में काम करते थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों लड़के अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक पर घर लौट रहे थे। जब वे गीता चौक के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठे दीपक के दोनों पैर बुरी तरह टूट गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। राहगीरों ने एक वाहन का इंतजाम कर दोनों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया और दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। लोग बोले- आवाजाही के लिए उचित सिग्नल नहीं हादसे की सूचना मिलते ही कृष्णा कॉलोनी से काफी लोग सिविल अस्पताल पहुंच गए। कुछ लोग गीता चौक पर भी पहुंचे। लोगों ने सवाल उठाया कि गीता चौक पर वाहनों की आवाजाही के लिए उचित सिग्नल नहीं हैं। जिस कारण यह हादसा हुआ। गीता चौक पर बड़ी हाई मास्ट लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही हांसी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
आईजीयू मीरपुर में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम 15 को
आईजीयू मीरपुर में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम 15 को भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे।