हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा के जींद के सफीदों में एक बंद मकान के बाथरूम में महिला व बच्ची के गले-सड़े शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला तो यहां दुर्गंध फैली हुई थी और बाथरूम में एक महिला व बच्ची का शव पड़ा था। शव कंकाल का रूप ले चुके थे। अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 28 वर्ष व बच्ची की उम्र 5 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके पर जांच में पाया कि इनमें एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है और जिसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है तथा दूसरा कंकाल एक बच्ची का है। बाथरूम में पड़ा था शव मकान मालिक के चचेरे भाई ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था। किराएदार एक महीना पहले अपनी पत्नी और बच्ची के साथ आया था। फिर कुछ दिन बाद वह वहां से चला गया। आशंका है कि उसी ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या करके उनका शव बाथरूम में छिपा दिया था। किराए पर दिया था मकान पुलिस को दिए बयान में सफीदों शहर वार्ड नंबर 2 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर 2 में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था। यह उसकी भाभी राधा रानी के नाम है। भाई के खेतीबाड़ी में व्यस्त रहने के कारण इस मकान की देखरेख वही करता है। उसके पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासीमनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लड़की (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराए के लिए मकान पूछा। 5-6 महीने के लिए आया था किरायादार सुनील ने उससे उसका काम धंधा पूछा तो बोला कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है और उसे करीब 5-6 महीने के लिए मकान किराए पर चाहिए। उसने उसको किराए पर ऊपर वाला फ्लोर दे दिया। उस समय मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली था। 14 अगस्त को आरोपी मनदीप का उसके फोन पर फोन आया और उसने बताया कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है। उसने सुनील से मोबाइल नंबर पर 500 रुपए गूगल पे पर डालने के लिए कहा। आरोपी ने बोला कि वह वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा। फिर सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपए गूगल पे से भेजवा दिए। मकान बाहर से लगा था ताला उसी दिन वह शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया तो मकान के गेट पर ताला लगा हुआ मिला। सुनील को लगा कि आरोपी मनदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गया है, इसलिए उसने ज्यादा गौर नहीं किया। फिर उसने 20-21 अगस्त तक उनका इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं लौटे तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया। मगर उसका फोन बंद आ रहा था। एक-दो पड़ोसियों ने उससे कहा कि इनका झगड़ा होता रहता है। 1 महीने तक किराएदार का नहीं चला पता एक महीने से ज्यादा समय गुजरने पर जब उनका कोई अता-पता नहीं चला तो उसने मकान का ग्राउंड फ्लोर अपनी भाभी से पूछकर नए किराएदार को देना चाहा। 15 सितंबर को नया किराएदार शाम के समय अपना सारा सामान लेकर आया तो उस समय भी मकान के बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी भाभी से पूछकर ताला तोड़ दिया और किराएदार का सामान अंदर रखवा कर चला गया। बाथरूम से आने लगी दुर्गंध सोमवार को नए किराएदार कप्तान की पत्नी ने उसकी भाभी को घर आकर बताया कि बाथरूम से दुर्गंध आ रही है, इसको साफ करवा दो। इस पर वह बाथरूम देखने गया तो अंदर कपड़ों के नीचे एक महिला और उसके बच्चे का कंकाल छिपाया हुआ पड़ा था। वह घबरा गया और तुरंत बाहर आकर पार्षद दीपक को बताया। जिसके बाद पार्षद दीपक ने पुलिस को सूचना दी। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया अनुमान है कि किराएदार मनदीप मलिक निवासी रोहतक ने अपनी कथित पत्नी व बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या करके सबूत छिपाने के लिए दोनों के शव को कपड़ों में लपेट कर नीचे ग्राउंड फ्लोर वाले बाथरूम में छिपा दिया होगा। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गली सड़ी डेड बॉडी मिली है। दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। फिलहाल मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में कार ने किसान को टक्कर मारी, मौत:साइकिल पर ज्वार लेकर लौट रहा था घर; भतीजे की आंखों के सामने एक्सीडेंट
हिसार में कार ने किसान को टक्कर मारी, मौत:साइकिल पर ज्वार लेकर लौट रहा था घर; भतीजे की आंखों के सामने एक्सीडेंट हिसार के हांसी इलाके में तेज रफ्तार कार ने किसान को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गढ़ी गांव के पास दिल्ली-डबवाली नेशनल हाईवे पर हुई। 56 साल के जयसिंह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार ने उसे टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर अपनी कार के साथ फरार हो गया। बास थाना पुलिस ने हांसी नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया। परिवार के बयान लेकर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर लिया। ज्वार लेकर जा रहे थे घर घटना के समय जयसिंह के साथ उसका भतीजा सुरेंद्र भी था। सुरेंद्र की आंखों के सामने ही उसके चाचा ने दम तोड़ा। पुलिस को दिए बयान में सुरेंद्र ने बताया कि वह और उनके चाचा जयसिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह अपने चाचा जयसिंह के साथ खेत से पशुओं के लिए ज्वार लेकर घर लौट रहे थे। चाचा जयसिंह अपनी साइकिल पर आगे चल रहे थे और वह खुद दूसरी साइकिल पर उनके पीछे-पीछे था। जब वह दिल्ली नेशनल हाईवे पर यदुवंशी स्कूल से कुछ आगे पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने जयसिंह को टक्कर मार दी। कार लेकर चालक फरार सुरेंद्र के मुताबिक, कार चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था और इसी वजह से एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने कार की स्पीड धीमी की तो उसने कार का नंबर नोट कर लिया। हालांकि उसके बाद रुकने की बजाय ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया। सुरेंद्र ने बताया कि कार की टक्कर से जयसिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग किसी तरह गाड़ी का प्रबंध कर बॉडी हांसी अस्पताल ले गए।
हांसी में मां-बेटे की मौत, घर में मिले शव:फंदे पर लटकी मिली महिला, चेहरे पर चोट के निशान; 9वीं कक्षा में था बेटा
हांसी में मां-बेटे की मौत, घर में मिले शव:फंदे पर लटकी मिली महिला, चेहरे पर चोट के निशान; 9वीं कक्षा में था बेटा हरियाणा के हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव महजत में बीती रात मां-बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव घर में ही मिले हैं। महिला के चेहरे व सिर पर चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही हांसी पुलिस डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों से जोड़कर देखा जा रहा था। फिलहाल दोनों के शवों का आज हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार महजत निवासी करीब 38 वर्षीय माया देवी व उसके बेटे करीब 14 वर्षीय केशव का शव उनके घर में मिला। हांसी सदर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही कि दोनों की मौत कैसे हुई हुई है। महिला का शव कमरे में चुन्नी पर लटका हुआ मिला। अगर यह आत्महत्या है, तो उसके सिर पर चोट कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं किशोर बेटे केशव का शव कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ मिला है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है जिनका आज दिन में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रविवार देर रात लोगों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र सांगवान सहित हांसी सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का गहराई से निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला के दो बेटे हैं। केशव नौवीं क्लास में पढ़ता था। उसका शव मिला है। दूसरा बेटा करीब 12 साल का है। वह सातवीं क्लास में पढ़ता है। महिला माया देवी का पति रामदिया खेती करता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मां-बेटे की मौत का असल कारण सामने आएगा।
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी हरियाणा कांग्रेस में आज 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सैकड़ों पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए। जिनमें 2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में 48768 वोट पाने वाले आदर्श पाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई, 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम सहित भाजपा, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में उनके पुराने सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से अधिक मजबूत होगा। चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के साथी बन रहे सभी साथियों का तहे दिल से स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।