नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार गिरफ्तार:धर्मवीर गांधी ने कोर्रवाई को गलत बताया, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार गिरफ्तार:धर्मवीर गांधी ने कोर्रवाई को गलत बताया, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंजाब में मोहाली पुलिस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को गिरफ्तार किया है। मोहाली पुलिस ने माली के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोहाली पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी ने गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और मालविंदर सिंह माली को जल्द से जल्द रिहा करने को कहा है। पटियाला के सांसद ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि वह ऐसे अलोकतांत्रिक और बलपूर्वक कदमों से परहेज करे और इसके बजाय राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करे। जम्मू-कश्मीर को लेकर भी किया था विवादित पोस्ट
इससे पहले मलविंदर सिंह माली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बता दिया था। माली ने कहा था कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान और भारत का अबैध कब्जा बताया था। कौन हैं मालविंदर सिंह माली
माली ने कॉलेज में छात्र नेता के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 1980 के दशक में पंजाब छात्र संघ के राज्य महासचिव थे। 1993 में माली को पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और टाडा (अब निरस्त कानून) के तहत उनके ‘भड़काऊ’ लेखन के लिए गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें डेढ़ महीने बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया था। 2016 में रोपड़ में पंजाब सरकार के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर सेवानिवृत्त हुए माली अमरिंदर और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल दोनों के सीएम रहते जनसंपर्क अधिकारी थे। पंजाब में मोहाली पुलिस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को गिरफ्तार किया है। मोहाली पुलिस ने माली के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोहाली पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी ने गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और मालविंदर सिंह माली को जल्द से जल्द रिहा करने को कहा है। पटियाला के सांसद ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि वह ऐसे अलोकतांत्रिक और बलपूर्वक कदमों से परहेज करे और इसके बजाय राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करे। जम्मू-कश्मीर को लेकर भी किया था विवादित पोस्ट
इससे पहले मलविंदर सिंह माली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बता दिया था। माली ने कहा था कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान और भारत का अबैध कब्जा बताया था। कौन हैं मालविंदर सिंह माली
माली ने कॉलेज में छात्र नेता के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 1980 के दशक में पंजाब छात्र संघ के राज्य महासचिव थे। 1993 में माली को पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और टाडा (अब निरस्त कानून) के तहत उनके ‘भड़काऊ’ लेखन के लिए गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें डेढ़ महीने बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया था। 2016 में रोपड़ में पंजाब सरकार के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर सेवानिवृत्त हुए माली अमरिंदर और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल दोनों के सीएम रहते जनसंपर्क अधिकारी थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर