Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर

Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर
मोगा में बस और पिकअप की भिड़ंत:बेकाबू होकर बस खाई में गिरी, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था ड्राइवर मोगा के कस्बा धर्मकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कमांलके के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होने के बाद गहरी खाई में गिर गई। वहीं बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। घटना के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। चश्मदीद गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बस जालंधर से मोगा आ रही थी। बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। वहीं दूसरी साइड से आ रही पिकअप जीप को उसने टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिर गई। वहीं पिकअप चालक को इस घटना में मामूली चोटें आई है। वहीं जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जतिंदर कुमार ने कहा के हमें सूचना मिली थी के बस और पिकअप जीप में टक्कर हुई है। हम मौके पर पहुंचे और यहां पर बस के यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
1 को होनी थी परीक्षा, अब आवेदन के लिए फिर से पोर्टल किया शुरू भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन बोर्ड(पीएसएसएसबी) द्वारा स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। आखिरी समय में यह बदलाव किया गया है। जिसके तहत 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 11 जनवरी को ली जाएगी। वहीं, लिखित परीक्षा में बदलाव होने से अब स्किल टेस्ट की तारीख भी बदलेगी। पहले स्किल टेस्ट 11 जनवरी, 2025 को होनी थी। बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए 2023 में आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड के मुताबिक स्किल टेस्ट की तारीख बाद में जारी की जाएगी। वहीं, बोर्ड द्वारा आखिरी समय में तारीख में बदलाव होने से उम्मीदवार भी चिंता में हैं। वहीं, बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन के लिए पोर्टल भी फिर से शुरु किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 99 पद भरे जाने हैं। जिनके लिए अब 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर तय की गई है। करेक्शन के लिए पोर्टल 8 दिसंबर से शुरु होगा और 10 दिसंबर तक खुलेगा। 10 दिसंबर साम 5 बजे तक करेक्शन की जा सकती है। इन पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास पर्सनल कंप्यूटर और आईटी में 120 घंटे का कोर्स किया होना चाहिए। आवेदक के पास दसवीं में पंजाबी पास होना भी जरुरी है। इन पोस्ट के लिए 37साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। नियमों के तहत रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत मिलेगी। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये कीफीस, एससी, बीसी श्रेणी के लिए 250, दिव्यांगजन के लिए 500 रुपये की पीस रखी गई है। स्टेनोटाइपिस्ट के पदों के लिए पंजाबी स्टेनोग्राफी डिक्टेशन टेस्ट में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और इस टेस्ट के लिए कुल 400 शब्दों के दो पैराग्राफ होंगे। टाइपिंग टेस्ट में 8 फीसदी गलतियां माफ होंगी। ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर के लिए जनरल श्रेणी के सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। लाइब्रेरियन के लिए महिलाओं और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 47.50 की कटऑफ दी गई है। एसी रिपेयर कम मेकेनिक के लिए पुरुष उम्मीदवारों के 30.50 की कटऑफ दी गई है। उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ काउंसलिंग में पहुंचना होगा। ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ ही सभी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी लाने के लिए कहा गया है इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं। काउंसलिंग के समय पर उन्हें अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रोफोर्मा भी भर कर लाने होंगे। पीएसएसएसबी द्वारा लॉ अफसर के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग 3 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए 11 से 3 बजे तक काउंसलिंग का शेड्यूल दिया गया है। जिसमें जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 93.75 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 86.25 और इससे ज्यादा, एससी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 74.25 और इससे ज्यादा, महिलाओं के लिए 65 और इससे ज्यादा की कटऑफ रखी गई है। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ असली डॉक्यूमेंट लाने होंगे। इसके लिए प्रफोर्मा भी जारी किए गए हैं जोकि बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उन्हें भर कर साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी भी लानी होगी। वहीं, ग्लास ब्लोअर कम स्टोरकीपर, लाइब्रेरियन और एसी ऑपरेटर कम मेकेनिक के पदों के लिए भी काउंसलिंग 3 दिसंबर को सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए पदों और श्रेणियों के मुताबिक भी कटऑफ जारी की गई है।
मोहाली में SFJ प्रमुख पन्नू के खिलाफ FIR:अंबेडकर सोसाइटी की दीवार पर लिखवाए भड़काऊ नारे; आतंकी ने वीडियो किया वायरल पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर-76 में अंबेडकर हाउसिंग सोसाइटी की दीवार पर खालिस्तान समर्थक भड़काऊ नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा इसको लेकर एक वीडियो जारी किया गया। पन्नू ने इसमें जिम्मेदारी ली है। मोहाली पुलिस ने एक्शन लेते हुए पन्नू और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम और BNS की धारा 192 के तहत मामला दर्ज किया है। भावनाएं भड़काने की कोशिश पन्नू ने वीडियो में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर की सभी मूर्तियों को हटाने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय संविधान ने सिखों को एक अलग पहचान देने से इनकार कर दिया है। पन्नू ने संविधान के अनुच्छेद 25(बी) का हवाला देते हुए कहा कि इसमें सिखों को हिंदू के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
यह “सिख नरसंहार के लिए कानूनी ढांचे” को सक्षम बनाता है। पन्नू ने दलित समुदायों से अपील की है कि वे भगत रविदास की पूजा करें और हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अंबेडकर जयंती समारोह रद्द करने की मांग करें। इसके साथ ही, उन्होंने आने वाले दिनों में एक बड़ी घटना की धमकी दी है, जिससे पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा हो सकता है। एसएसपी दीपक पारीक ने कहा केस दर्ज कर लिया गया । किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे राज्य में कुछ समय से अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला राजनीतिक रंग भी ले गया। बीजेपी और आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि वह इन अंबेडकर की प्रतिमा को सुरक्षा प्रदान करेंगे। उनका कहना है कि वह विदेश में बैठकर बयान देता रहता है। उसकी किसी की कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, कुछ समय पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उसका चंडीगढ़ व अमृतसर स्थित पार्टी को अटैच किया था