रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी डालेगा गोवंशों के गले में रेडियम टेप के पट्टे

रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी डालेगा गोवंशों के गले में रेडियम टेप के पट्टे

भास्कर न्यूज | रोहतक रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी की ओर से सड़कों पर हादसों का कारण बन रहे बेसहारा गोवंश को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। क्लब के सदस्यों ने प्रधान हेमंत बख्शी के नेतृत्व में रात के समय सड़कों पर बैठे गोवंश के गले में रेडियम टेप के पट्टे डाले, ताकि रात के समय अंधेरे में कोई वाहन गोवंश से टकराकर हादसे का शिकार न हो। और न ही गोवंश को नुकसान पहुंचे। रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी के प्रधान हेमंत बख्शी ने कहा कि सड़कों में घूमने वाले गोवंश अक्सर हादसे का कारण बनते हैं। अब तक सैकड़ों हादसे गोवंश के कारण हो चुके हैं। इसमें कुछ लोगों को तो अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश को लेकर प्रशासन का रवैया उदासीन बना है। रात में चलेगा अभियान 1000 पट्टे डालने का लक्ष्य उन्होंने कहा कि अक्सर दुर्घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही। नगर निगम की तरफ से अभियान चलाकर गोवंश को पकड़ने का दावा किया जाता है, लेकिन सड़कों पर बैठा गोवंश निगम के दावों की पोल खोल रहा है। एक हजार रेडियम टेप के पट्टे गोवंश डाले जाएंगे, ताकि रात के समय अंधेरे में कोई वाहन गोवंश के कारण हादसे का शिकार न हो। भास्कर न्यूज | रोहतक रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी की ओर से सड़कों पर हादसों का कारण बन रहे बेसहारा गोवंश को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। क्लब के सदस्यों ने प्रधान हेमंत बख्शी के नेतृत्व में रात के समय सड़कों पर बैठे गोवंश के गले में रेडियम टेप के पट्टे डाले, ताकि रात के समय अंधेरे में कोई वाहन गोवंश से टकराकर हादसे का शिकार न हो। और न ही गोवंश को नुकसान पहुंचे। रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी के प्रधान हेमंत बख्शी ने कहा कि सड़कों में घूमने वाले गोवंश अक्सर हादसे का कारण बनते हैं। अब तक सैकड़ों हादसे गोवंश के कारण हो चुके हैं। इसमें कुछ लोगों को तो अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश को लेकर प्रशासन का रवैया उदासीन बना है। रात में चलेगा अभियान 1000 पट्टे डालने का लक्ष्य उन्होंने कहा कि अक्सर दुर्घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही। नगर निगम की तरफ से अभियान चलाकर गोवंश को पकड़ने का दावा किया जाता है, लेकिन सड़कों पर बैठा गोवंश निगम के दावों की पोल खोल रहा है। एक हजार रेडियम टेप के पट्टे गोवंश डाले जाएंगे, ताकि रात के समय अंधेरे में कोई वाहन गोवंश के कारण हादसे का शिकार न हो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर