भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप
गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता।
हरियाणा में IPS अफसर की जांच शुरू:SP बोलीं- यौन शोषण के आरोप पर 19 पुलिसकर्मियों के बयान लिए, शिकायत की बात सामने नहीं आई
हरियाणा में IPS अफसर की जांच शुरू:SP बोलीं- यौन शोषण के आरोप पर 19 पुलिसकर्मियों के बयान लिए, शिकायत की बात सामने नहीं आई हरियाणा में IPS अफसर पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वायरल चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए DGP शत्रुजीत कपूर को जांच के आदेश दिए। इसके बाद फतेहाबाद की SP आस्था मोदी को जांच सौंपी गई। आस्था मोदी ने कहा है कि इस मामले में अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों के शिकायत देने की बात अभी सामने नहीं आई है। यह षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखी 7 महिला पुलिसकर्मियों के साइन वाली चिट्ठी वायरल हुई थी। चिट्ठी में आरोप लगाया गया था कि IPS अफसर ने एक महिला पुलिस अधिकारी से मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया। ऐसा नहीं करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) खराब करने की धमकी तक दी। महिला पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में महिला DSP को भी बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना है तो यह सब करना पड़ेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगी। IPS अधिकारी बोले- मैंने खुद जांच के लिए पत्र लिखा
वहीं, आरोपों पर IPS अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि चिट्ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी इन्क्वायरी के लिए रिक्वेस्ट की है। इन्क्वायरी होने के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी। DGP को मामले से अवगत करवा दिया गया है। जो महिला पुलिसकर्मी ACR खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इन चिट्ठी को लेकर मना कर रही हैं। जब तक यह लेटर वेरीफाई नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। इसकी जांच जारी है। महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी में अफसर पर 5 बड़े आरोप लगाए 1. IPS ऑफिसर सुंदर महिलाओं पर नजर रखता है
मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात IPS अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। SP की पत्नी और बच्चे बाहर रहते हैं। एक दिन महिला थाने की SHO मुझे अपने साथ SP आवास ले गईं। उस वक्त कोठी पर गेट मैन के सिवा कोई नहीं था। सर और SHO मैडम ने कहा कि रसोई में जाकर चाय बना लाओ। जब मैं चाय बनाकर बाहर आई तो मैडम रूम में नहीं थी। जैसे ही मैं सर को चाय देने लगी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया, मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। इसका मैने विरोध किया और जबरन कमरे से बाहर आ गई। 2. महिला SHO-DSP ने कहा अफसरों को को-ऑपरेट करो
जब मैं कैंप ऑफिस के बाहर पहुंची तो मैंने देखा महिला SHO मैडम वहां बैठी थीं। मैंने मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। मैडम की यह बात सुन मैं रोते हुए SP आवास से बाहर निकल गई। फिर मैंने यह बात महिला DSP मैडम को बताई। DSP ने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। इसलिए, मेरी बात मानो तो थोड़ा को-ऑपरेट करो। इसके बाद देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। यह बातें सुन मैं ऑफिस से बाहर चली गई। इसके बाद महिला थाने की SHO मेरे पीछे पड़ गई और मेरी ACR खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगी। 3. प्रमोशन का लालच देकर गलत काम करवाते हैं
CM सर, मैं एक बेहद गरीब परिवार की लड़की हूं। आपकी भाजपा सरकार में मैं ईमानदारी से बिना किसी रुपयों के नौकरी लगी हूं। इसलिए, नहीं कि पिता और बड़े भाई के समान अफसर हमारा यौन शोषण करे। माना मैं गरीब हूं, लेकिन इज्जतदार परिवार से हूं। अगर अफसरों ने ऐसी हरकत बंद नहीं की तो मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाउंगी। SP सर के इस घिनौने काम में DSP से लेकर SHO मैडम तक शामिल हैं, जो कर्मचारियों को प्रमोशन का लालच देकर ऐसे काम करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 4. गिरोह काम कर रहा, अमीर घरों के लड़के फंसाते हैं
SHO के पुलिस अधिकारी के साथ नाजायज संबंध हैं और SHO ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें कई युवतियां शामिल हैं। ये अमीर घर के लड़कों पर फर्जी केस दर्ज करवाते हैं और फिर लाखों रुपए लेकर समझौते करवाते हैं। इस खेल में SHO, DSP और SP तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। इससे हर महीने करोड़ों की कमाई करते हैं। अगर आप इन पुलिस अधिकारियों की संपत्तियों की डिटेल निकालेंगे तो सब कुछ क्लियर हो जाएगा। 5. विधवा कॉन्स्टेबल को भी परेशान किया गया
एक विधवा कॉन्स्टेबल पर SP सर का दिल आया हुआ है। मेरी तरह इस कॉन्स्टेबल ने भी इनकार किया तो इसको भी मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस बारे में विधायक को भी बताया। विधायक ने SP को कहा कि यह मेरी बहन है। तब SP ने कहा कि आपकी बहन मेरी बहन हुई, लेकिन उसके बावजूद SP सर ने उसकी ACR खराब कर दी। CM सर मैं अकेली ऐसी महिला नहीं हूं। SP सर की बुरी नजर है। जो सुंदर महिला पुलिसकर्मी SP को पसंद आती हैं, उसके बाद महिला DSP और SHO उन महिला कर्मचारियों को बहला फुसलाकर लालच देकर घिनौना काम करने को मजबूर करती हैं। अगर वह नहीं मानतीं तो उनकी ACR खराब करने की धमकी दी जाती है। इससे पहले SP सर जहां तैनात थे, वहां भी इनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे।
हरियाणा में 5 बार MLA के नाती कांग्रेस में शामिल:2019 में निर्दलीय लड़े, गोपाल कांडा से सिर्फ 603 वोटों से हारे थे
हरियाणा में 5 बार MLA के नाती कांग्रेस में शामिल:2019 में निर्दलीय लड़े, गोपाल कांडा से सिर्फ 603 वोटों से हारे थे हरियाणा के सिरसा में पूर्व विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया ने आज कांग्रेस जॉइन कर ली है। गोकुल सेतिया के कई दिनों से कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। वह कई दिनों से दिल्ली के चक्कर लगा रहे थे। उनकी जॉइनिंग से साफ है कि कांग्रेस सिरसा से उनको विधानसभा से उम्मीदवार बना सकती है। गोकुल सेतिया 2019 में आजाद लड़कर गोपाल कांडा को कड़ी टक्कर दे चुके हैं और मात्र 602 वोट से हार गए थे। गोकुल सेतिया को उम्मीद थी अगर वह कांग्रेस से टिकट ले आएंगे तो कांडा को टक्कर देने में आसानी होगी। बता दें कि गोकुल सेतिया का परिवार पुराना कांग्रेसी है और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और 5 बार विधायक रहे रहे हैं। गोकुल सेतिया की मां सुनीता सेतिया 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ चुकी हैं, मगर वह हार गई थी। इसके बाद भाजपा से उनके व परिवार के रिश्ते बिगड़ गए और सेतिया परिवार ने भाजपा छोड़ दी थी। गोकुल सेतिया ने कहा-कांग्रेस की सरकार बनना तय
कांग्रेस जॉइन करने के बाद गोकुल सेतिया ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हम चाहते हैं कि हमारे इलाके की भागीदारी सरकार के अंदर हो। ताकि 10-15 साल से हमारे इलाके को इग्नोर किया जा रहा है हमारे इलाके का विकास हो सके। मैं बीजेपी में था और सरकार में होते हुए मैंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। मगर उनको यह चीजें हजम नहीं हुई। उन्होंने मेरा टिकट काट दिया। मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। सिरसा के लोगों को भरपूर आशीर्वाद दिया। 600 वोट से मैं हार गया था। कांग्रेस सांसद राजा वडिंग के जरिये मिली एंट्री
गोकुल सेतिया ने प्रदेश नेतृत्व को छोड़कर वाया पंजाब से नई दिल्ली का रास्ता चुनते हुए टिकट की मांग की थी। सूत्र बताते हैं कि गोकुल सेतिया पंजाब के युवा कांग्रेस नेता एवं सांसद राजा वडिंग के जरिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे। आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में सेतिया कांग्रेस में शामिल हुए। गोपाल कांडा से फिर मुकाबला तय
गोकुल सेतिया का इस बार भी गोपाल कांडा से मुकाबला तय माना जा रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव में सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13 हजार 350 वोटों से लीड हासिल करने वाली कांग्रेस नेता भी उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 31 वार्ड व 31 गांव आते हैं। ज्यादातर चुनाव वैश्य व पंजाबी समुदाय के बीच ही हुए हैं। दोनों समुदायों की हार जीत में निर्णायक भूमिका रहती है। गोपाल कांडा इस बार भाजपा के समर्थन से मैदान में आ सकते हैं। ऐसे में दोनों उम्मीदवारों के भिड़ने से सिरसा में मुकाबला रोचक रहने वाला है। कांग्रेस में गोकुल की राह आसान नहीं, अपनों से मिल सकती है चुनौती
कांग्रेस में गोकुल सेतिया की राह आसान नहीं है। यहां पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले स्व. होशियारी लाल शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा व पौत्र मोहित शर्मा भी टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। वहीं इनेलो व जजपा छोड़कर कांग्रेस में आए अमीर चावला भी भूपेंद्र हुड्डा के सहारे टिकट के लिए दौड़-धूप कर रहे हैं। नवीन केडिया, वीरभान मेहता व स्व. होशियारीलाल शर्मा पिछले चुनावों में जमानत बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। एक बार फिर कांग्रेस के यही नेता चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपने-अपने आकाओं की हाजिरी लगा रहे हैं। ऐसे में गोकुल को अपनों से ही कड़ी चुनौती मिल सकती है।