भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में भतीजे ने चाचा का मर्डर किया:सोते वक्त कुल्हाड़ी से काटा, पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी, 6 बच्चे अनाथ
हरियाणा में भतीजे ने चाचा का मर्डर किया:सोते वक्त कुल्हाड़ी से काटा, पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी, 6 बच्चे अनाथ हरियाणा के नूंह में भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वह 6 बच्चों का पिता था। वहीं, उसकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। हमले के समय मृतक का भाई और भाभी भी बीच-बचाव के लिए आए थे, जिसमें उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ग्रामीण बोले- दोनों में कोई पुराना झगड़ा नहीं था
बिछौर थाना प्रभारी जसवीर सिंह के मुताबिक, यह मामला पुन्हाना क्षेत्र के अंतर्गत आंधाकि लफूरी गांव का है। गांव के लोगों ने बताया है कि आरोपी भतीजे का नाम मुन्फेद है। उसके कुनबे में ही चाचा थे, जिनका नाम रहीस था। इन दोनों के बीच कोई पुराना झगड़ा नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को भी मुन्फेद और रहीस गांव में ही एक दुकान पर बैठे थे, जहां एक साथ बैठकर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी थी। इसके बाद बुधवार सुबह सूचना मिली कि मुन्फेद ने रहीस की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। परिजनों ने बच्चों के झगड़े को वारदात का कारण बताया
थाना प्रभारी का कहना कि मृतकों के परिजनों ने जो शिकायत दी है। उसमें वारदात की वजह बच्चों के आपसी झगड़े को बताया गया है। शिकायत में बताया गया है कि रहीस रात को घर में सोया हुआ था। इसी दौरान मुन्फेद घर में कुल्हाड़ी लेकर घुस आया। SHO जसवीर सिंह ने बताया है कि भतीजे ने चाचा पर सोते हुए वार किया। हालांकि, उसकी चीखें सुनकर रहीस का भाई अरशद और भाभी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मुन्फेद ने उन दोनों पर भी कुल्हाड़ी चला दी। जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी का पूरा परिवार फरार
इसके बाद मुन्फेद वहां से फरार हो गया। वहीं, रहीस और अन्य दोनों घायलों को रात में ही उनके परिजन नल्हड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने रहीस को मृतक घोषित कर दिया। वहीं, अरशद और उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया। उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो चुका है। इतना ही नहीं, आरोपी का पूरा परिवार ही फरार है। उनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। रहीस की उम्र 32 साल थी। वह 6 बच्चों का पिता था। कुछ समय पहले ही उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। —————————— हरियाणा में मर्डर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा में युवक की बेरहमी से हत्या, छाती और गर्दन पर चाकू मारे, पटवारखाने के पास लाश फेंकी; आज ताऊ की तेरहवीं थी हरियाणा के रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार (16 दिसंबर) सुबह काहनौर गांव के पटवारखाने के पास ग्रामीणों को उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। उसकी छाती और गर्दन पर चाकू से वार के निशान थे। पूरी खबर पढ़ें
कुरुक्षेत्र में 2 कारों की टक्कर में महिला की मौत:NH-152डी पर बेसहारा पशु आने से जबरदस्त हादसा; 10 अन्य व्यक्ति घायल
कुरुक्षेत्र में 2 कारों की टक्कर में महिला की मौत:NH-152डी पर बेसहारा पशु आने से जबरदस्त हादसा; 10 अन्य व्यक्ति घायल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव टिकरी के पास बीती रात नेशनल हाईवे 152 डी बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में दो कारें आपस में टकरा गई। इसमें एक महिला की हुई मौत हो गई। अन्य 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को पिहोवा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली में विवाहित एक युवती ईशानी धवन बीती रात को कार में अपने मायके पिहोवा आ रही थी। उनकी कार जब गांव टिकरी के पास पहुंची तो अचानक से एक बेसहारा पशु सामने आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों ही कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक कार रोड से नीचे गिर कर पलट गई। इस भयावह हादसे में युवती की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार 10 अन्य व्यक्तियों को चोटे लगी हैं। जानकारी के अनुसार ईशानी धवन के साथ कार में उसका पति, सास-ससुर और एक 5 वर्षीय बेटा भी मौजूद था। हादसे में इन चारों को गंभीर चोटें लगी हैं। पिहोवा के अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दोनों कारें ब्रेक लगाते समय आपस में टकरा गई। दोनों कारें पलट कर सड़क के नीचे खदानों में जा कर गिरी। इनमें सवार 11 व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां एक महिला की मौत हो गई।दोनों ही कारें अंबाला की तरफ से पिहोवा आ रही थी। देखें हादसे से जुड़े कुछ और PHOTOS…
डबवाली के तेजाखेड़ा पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा:पूर्व सीएम चौटाला को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिलकर संवेदनाएं की व्यक्त
डबवाली के तेजाखेड़ा पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा:पूर्व सीएम चौटाला को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिलकर संवेदनाएं की व्यक्त हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में सोमवार को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के गांव तेजाखेड़ा स्थित निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। कर्मठ और संघर्षशील नेता थे चौटाला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला कर्मठ और संघर्षशील नेता थे। उनकी अनंत मेहनत और कभी हार ना मानने वाला जज्बा सभी के लिए प्रेरक है। ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा की राजनीति में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा चौटाला हरियाणा की जनता के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे। उनके जाने से राज्य ने एक महान नेता खो दिया है। हमेशा आमजन के लिए खड़े रहे : मंत्री कंवर पाल वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा चौटाला का व्यक्तित्व संघर्ष और सेवा का पर्याय था। वे किसानों, मजदूरों और आम जन के अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहे। उनका निधन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है। भाजपा नेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट भी तेजाखेड़ा फॉर्म पहुंची और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति दी और दिवंगत नेता को याद करते हुए कहा चौटाला ने हरियाणा की राजनीति में एक मजबूत पहचान बनाई और राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई। उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरित करेंगे। ये रहे शामिल इस मौके पर विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक भरत सिंह बेनीवाल, विधायक चंद्र प्रकाश, विधायक बलवान दौलत पुरिया, विधायक नरेश सेलवाल, प्रो. वीरेन्द्र, सर्वमित्र कम्बोज, डॉ. केवी सिंह, जयदीप धनखड़, राजकुमार शर्मा, सुमित शर्मा, हनुमान जाखड़, सुमित बेनीवाल, सुभाष जोधपुरिया आदि मौजूद रहे।