भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। भास्कर न्यूज | नारनौल जिला पुलिस की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में शामिल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की तरफ से नियमित अभियान भी प्रारंभ किए गए हैं, ताकि गलत कार्यों में शामिल आरोपियों पर निगाह रखी जा सके। इस दौरान पुलिस ने 335 लोगों को खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए नेक चाल-चलन के लिए पाबंद भी कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने के पश्चात पुलिस की तरफ से दो बार ऑपरेशन आक्रमण चलाया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर सभी नाकों पर जांच के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अर्श वर्मा ने सभी थाना, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष यूनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं। संगीन मामलों में फरार तथा इनामी बदमाशों की धर पकड़ के संबंध में चलाए विशेष अभियान के तहत आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही राजस्थान पुलिस के 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पकड़कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की 15124 बोतल देशी, अंग्रेजी व बीयर एवं 4 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद की है। नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार करके इनसे 6 किलो 249 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए। जिनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे व 5 अवैध देसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टे, 2 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकती है। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल निर्भीक मतदान करने की अपील की जा रही है। जिलेभर में जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चुनाव को लेकर रात के समय अधिकारी नाकाबंदी पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नाकों से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। बता दें कि पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर रखी है। अंतर्राज्यीय, अंतरजिला 13 जगहों पर चेक नाके बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आई 3 सीआरपीएफ की कंपनियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सोमवार जिलेभर में महेंद्रगढ़ पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया गया, उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में पेंट शॉप पर फायरिंग:दुकान का शीशा टूटा, दुकानदार बोला- बाहर आया तो 2 युवक भागते दिखे
जींद में पेंट शॉप पर फायरिंग:दुकान का शीशा टूटा, दुकानदार बोला- बाहर आया तो 2 युवक भागते दिखे हरियाणा के जींद में बुधवार रात बाइक सवार 2 बदमाशों ने एक दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुकान का शीशा टूट गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश वहां से जा चुके थे। झांझ गेट स्थित पेंट शॉप मालिक हन्नी बत्रा घटना के दौरान दुकान पर ही थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। हन्नी बत्रा ने पुलिस को दी जानकारी
झांझ गेट निवासी हन्नी बत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रघुनाथ मंदिर के सामने उसकी पेंट और सेनेटरी की दुकान है। बुधवार रात को वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली उसकी दुकान के बाहर लगे गेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। उसी समय वह बाहर आया और देखा तो एक सिल्वर रंग की बाइक पर 2 लोग जल्दबाजी में जाते दिखाई दिए। कहा- किसी से कोई रंजिश नहीं
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। हन्नी बत्रा का आरोप है आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। हालांकि, उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, और न ही उसे कोई धमकी भरा कॉल आया है। उसे बदमाशों ने क्यों निशाना बनाया, इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा
मामले की जांच कर रहे ASI जितेंद्र सिंह ने बताया कि हन्नी बत्रा की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।
हरियाणा में BJP विधायक के पति का ऑडियो वायरल:बोले- हुड्डा से बात हो गई, ब्रह्मचारी का साथ दें; बड़ौली बोले-मेरे पास सारे सबूत
हरियाणा में BJP विधायक के पति का ऑडियो वायरल:बोले- हुड्डा से बात हो गई, ब्रह्मचारी का साथ दें; बड़ौली बोले-मेरे पास सारे सबूत हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भितरघात को लेकर भाजपाइयों में मचे घमासान के बीच सोनीपत में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में खुद को सुरेंद्र चौधरी बताते हुए एक व्यक्ति दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति को भाजपा को छोड़ कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में खुल कर वोट डालने को बोल रहा है। सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली की मानें ताे सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उनके पास भी ये ऑडियो आया है। वे इसकी शिकायत भी आलाकमान को कर चुके हैं। ऑडियो विधायक को सुनाया गया है, उनको भेजा भी गया है। पहले जानें क्या है पूरा मामला सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 3 दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में दावा किया था कि उनके पास ऐसे वीडियो-ऑडियो सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं ने दगाबाजी की है। उन्होंने खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट डलवाए हैं। उन्होंने कहा था कि भितरघात करने वालों में भाजपा के सांसद व विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई होगी। 1 मिनट 51 सेकेंड का ऑडियो वायरल सोनीपत में अब 1 मिनट 51 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति संदीप नाम के युवक के साथ बातचीत करता है। दूसरी तरफ के व्यक्ति काे वह अपनी पहचान बताने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का जिक्र करता है। इसके बाद वह दूसरी तरफ से गांव में चुनाव में माहौल पूछता है। इसमें संदीप नाम का व्यक्ति बताता है कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इस पर सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति कहता है कि बीजेपी को मार गोली, कांग्रेस को वोट करना है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली बोले… भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि ऑडियो में बोलने वाले ये सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उन्होंने इस ऑडियो को भाजपा प्रदेश नेतृत्व व सुरेंद्र चौधरी को भी भेजा है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली का कहना है कि चुनाव में गन्नौर विधायक ने साथ नहीं दिया। यहां खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी का साथ दिया गया। भाजपा विधायक तो चुनाव के मौके पर गंगा स्नान को चली गई थी। ऑडियो में चौधरी बोले- म्हारी हुड्डा से हो गई है बात, पढ़े पूरी वार्ता… फोन करने वाला कहता है कि- क्या हाल हैं भाई संदीप, सुरेंद्र चौधरी बोल रहा हूं।
दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि… सुरेंद्र चौधरी, फिर कहा जाता है कि, तू भूल गया भाई, तेरे पिताजी गुजरे थे तो सिलेंडर विलेंडर नहीं लेकर गया था ऑक्सीजन के। इसके बाद दूसरी तरफ के व्यक्ति को याद आ जाता है। इसके बाद कुछ साधारण बात होती है दोनों में। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि इसमें बोल रहा व्यक्ति विधायक निर्मल चौधरी का पति सुरेंद्र चौधरी ही है। सुरेंद्र चौधरी.. गांव में क्या हालात हैं पार्टी के संदीप… अच्छे हैं जी सुरेंद्र चौधरी..अच्छे किसके के संदीप…बीजेपी के जी सुरेंद्र चौधरी.. बीजेपी न छोड़, मार गोली सुसरी कै बीजेपी कै, खट्टर ने कुछ न करा, तू ब्रह्मचारी की तरफ खुल जा, हमारी हुड्डा तै बात होगी सै। करें ब्रह्मचारी की तरफ कूद जा तुम्हारी खट्टर का बात हो गई है संदीप… ठीक है सुरेंद्र चौधरी…आगे इलेक्शन लड़ांगे, गांव में रूक्का मार दे कती, चमार भी आ रहे हैं। चमारों को मैसेज दे दिया है। आपना तै हमनें मैसेज कर दिया है। ओपन कर दो संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी..राजेश को भी कह दिए, राजबीर को भी कह दिए, सरदारां कै बुड्ढा कर गया, उनके पोता को भी कह दियो। चमार सारे साथ हैं, ब्रह्मचारी की खुल कर कर दो, जहां भी है फोन कर दो पूरे हलके में, कोई दिक्कत नहीं है। सुरेंद्र चौधरी.. निर्मल (विधायक) का सारा आदमी ब्रह्मचारी के जा रहा है। हम गामां में मैसेज कर चुके ए टू जेड। इब तो नू देख रहे हैं, जो म्हारा आदमी फोन में रह रहा हे, उसको भी कर दें। याद आ गई तो मैंने तेरे को कर दिया। संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी… कोई काम हो तो बता दियो, चार महीने हैं। अभी इस्तीफा नहीं दिया है, काम तो करावांगे ही सरकार मे हैं तो। आगे तो 4 महीने बाद हैं इलेक्शन विधायक निर्मल बोली. मैंने कोई दगाबाजी नहीं की गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने भास्कर से कहा कि…मोहनलाल बडोली को टिकट मिलने पर मुझे ऑफिसउद्घाटन को लेकर फोन किया गया था। उसके बाद कभी भी फोन तक नहीं किया। वह क्षमता के अनुसार पार्टी धर्म निभाती रही। शहर का पूरा बाजार व गांवों में प्रचार प्रसार किया है। चुनाव में भितरघात को लेकर सामने आई क्लिप न तो मुझे सुनाई गई और ना ही मुझे भेजी गई है। न ही मेरे पति की इसमें कोई इंवॉल्वमेंट है। गन्नौर में समीक्षा बैठक को लेकर मेरे पास किसी तरह का निमंत्रण नहीं भेजा गया। मेरा फोन चेक कर लें और बड़ौली खुद का फोन चेक करा दें।
अंबाला में गब्बर का एक्शन मोड़:अनिल विज ने ताला जड़ने की दी चेतावनी, अधिकारियों को दिया 3 दिन का समय
अंबाला में गब्बर का एक्शन मोड़:अनिल विज ने ताला जड़ने की दी चेतावनी, अधिकारियों को दिया 3 दिन का समय हरियाणा के अंबाला जिले में गब्बर कहे जाने वाले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर से एक्शन मोड़ में दिखाई दिए। इस एक्शन के दौरान अनिल विज का गुस्सा अधिकारियों पर फूटता हुआ नजर आया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यदि काम नहीं करना है, तो बता दो, जनता को परेशान करने का काम न करें। उन्होंने ताला जड़ने की चेतावनी भी दी। बता दें कि हरियाणा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बुधवार को अंबाला छावनी नगर परिषद में शहर के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नगर परिषद में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हडकंप मच गया। वहीं रूके हुए कार्यों की जानकारी मिलने पर अनिल विज का गुस्सा फूटता हुआ नजर आया और उन्होंने अधिकारियों को रिकॉर्ड न मिलने पर फटकार लगा डाली। वहीं फटकार लगाने के बाद विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 3 दिन का समय दिया। बताया कि तीन दिन के बाद फिर से इन कार्यों का जायजा लिया जाएगा।