पंजाब में जिला मुक्तसर के मलोट में गणपति विजर्सन करने गए युवकों में से एक युवक नहर के पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। नहर में गिरकर लापता हुए युवक के पिता राजेश गिरी ने बताया कि उनका 18 साल का बेटा सूरज गिरी अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गिदड़बाहा नहर पर गया था। जहां वह नहर में गिर गया, उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया। राजेश गिरी ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन गिदड़बाहा पुलिस ने कहा कि गोताखोरों को उनकी फीस देनी होगी। बता दें कि, नहर में लापता हुए सूरज की एक बहन की कोरोना से मौत हो चुकी है। परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि शव को ढूंढा जा सके। पंजाब में जिला मुक्तसर के मलोट में गणपति विजर्सन करने गए युवकों में से एक युवक नहर के पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। नहर में गिरकर लापता हुए युवक के पिता राजेश गिरी ने बताया कि उनका 18 साल का बेटा सूरज गिरी अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गिदड़बाहा नहर पर गया था। जहां वह नहर में गिर गया, उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया। राजेश गिरी ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन गिदड़बाहा पुलिस ने कहा कि गोताखोरों को उनकी फीस देनी होगी। बता दें कि, नहर में लापता हुए सूरज की एक बहन की कोरोना से मौत हो चुकी है। परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि शव को ढूंढा जा सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिजली विभाग के एप पर पावर कट की जानकारी भी मिलेगी
बिजली विभाग के एप पर पावर कट की जानकारी भी मिलेगी भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561
गुरदासपुर में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी:जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए, विजीलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई
गुरदासपुर में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी:जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए, विजीलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई पंजाब विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने गुरदासपुर के राजस्व हलका ढपई, सब तहसील कादियां में तैनात एक राजस्व पटवारी नविंदर पाल को 10000 रुपए रिश्वत की लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी नविंदर पाल पटवारी को गुरदासपुर के गांव ढपई के निवासी हरजाप सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके बयान दिया था कि आरोपी पटवारी शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम पर जमीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले पहले ही 2000 रुपए रिश्वत के तौर पर ले चुका है तथा 10,000 रुपए की रिश्वत और मांग रहा है। इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी को दो सरकारी गवाहो की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पटवारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी।