लुधियाना| नशा तस्करी में दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। एडिशनल सेशन जज जगदीप सूद की अदालत ने गांव मंडियानी दाखा निवासी मनजीत सिंह को एक लाख का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 23 जनवरी, 2019 को मलौद खन्ना पुलिस ने मनजीत सिंह निवासी गांव मंडियानी दाखा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी को 6300 नशीली गोलियों समेत काबू किया गया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों को देखने के बाद अदालत ने आरोपी को उपरोक्त सजा सुनाई। लुधियाना| नशा तस्करी में दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। एडिशनल सेशन जज जगदीप सूद की अदालत ने गांव मंडियानी दाखा निवासी मनजीत सिंह को एक लाख का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 23 जनवरी, 2019 को मलौद खन्ना पुलिस ने मनजीत सिंह निवासी गांव मंडियानी दाखा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी को 6300 नशीली गोलियों समेत काबू किया गया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों को देखने के बाद अदालत ने आरोपी को उपरोक्त सजा सुनाई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर का लोहियां-फिल्लौर रेल मार्ग प्रभावित:निर्माण कार्य के चलते 10 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में बदलाव
जालंधर का लोहियां-फिल्लौर रेल मार्ग प्रभावित:निर्माण कार्य के चलते 10 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में बदलाव पंजाब के जालंधर में नकोदर से लोहिया खास स्पेशल ट्रेन, फिल्लौर से लोहिया खास और लुधियाना से लोहिया खास ट्रेनें 10 जून तक प्रभावित रहेंगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लोहिया खास फिल्लौर रूट पर नकोदर यार्ड में सेक्शन मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इन ट्रेनों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते थे, जिन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इमरजेंसी में अन्य ट्रेनें भी इसी रूट से जाती थी मिली जानकारी के अनुसार जब मेन रूट पर किसी तरह की कोई परेशानी होने पर इसी रूट का इस्तेमाल किया जाता था। मगर अब ये अटरनेट रूट भी प्रभाव रहेगा। बता दें कि जब किसानों ने जालंधर अमृतसर हाईवे पर लद्देवाली रेलवे क्रॉसिंग पर धरना लगाया था तो उक्त रूट से ट्रेनों का आवागमन चल रहा था। हालांकि बता दें कि उक्त रूट पर चल रहा निर्माण कार्य आखिरी चरण पर पहुंच गया है। अब सिर्फ फाइनल टच देना बाकी है, जल्द उक्त काम पूरा होने के बाद लोहिया रूट चला दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार लोहियां खास से फिल्लौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 06983 और 06984, जालंधर से नकोदर स्पेशल ट्रेन (06971-06972) 10 जून तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। वहीं, बाकी की ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से देरी पर चलेंगी।
फाजिल्का में चचेरी बहन से रेप:दो सगे भाई राजस्थान से गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, जीरकपुर ले गए
फाजिल्का में चचेरी बहन से रेप:दो सगे भाई राजस्थान से गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, जीरकपुर ले गए फाजिल्का में चचेरी बहन के साथ रेप करने के आरोप में थाना खुईखेड़ा पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है l आरोप है कि रेप करने के साथ साथ उन्होंने वीडियो भी बनाई और लड़की को ब्लैकमेल किया l पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है l सरकारी अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी केवल कृष्ण ने बताया कि 10, फरवरी 2024 में में एक केस दर्ज किया गया था l जिसमें एक लड़की ने बताया था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है l वह फाजिल्का के गांव पत्रेवाला वाला में अपने मामा के यहां रह रही है l उसने आरोप लगाए कि उसके मामा-मामी घर नहीं थे तो रिश्तेदारी में उसके ताया के दोनों लड़के यहां आए और उसके साथ जबरन रेप किया l ब्लैकमेल कर बनाते रहे शारीरिक संबंध इतना नहीं आरोपियों ने वीडियो भी बनाई और उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर उसे राजस्थान और जीरकपुर भी ले गए l जहां पर भी उसके साथ उसकी शारीरिक संबंध बनाए गए l लड़की के आरोप के बाद पुलिस ने इस मामले में पर्चा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की l काफी तलाश के बाद राजस्थान के अनूपगढ़ के रहने वाले दोनों आरोपी भाइयों दीपक और कमल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l जिन्हें पकड़ फाजिल्का लाया गया है l जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है l
पंजाब के 4 लोगों की कनाडा में मौत:सड़क हादसे में गई जान, फरीदकोट का रहने वाला था परिवार
पंजाब के 4 लोगों की कनाडा में मौत:सड़क हादसे में गई जान, फरीदकोट का रहने वाला था परिवार पंजाब के एक परिवार के चार सदस्यों की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये सभी फरीदकोट जिले के जैतो सब डिवीजन के गांव रोड़ीकपुरा के रहने वाले थे। मृतकों में दंपती, बेटी और रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुखवंत सिंह सुख बराड़, राजजिंदर कौर, छिंदर पाल कौर और एक अन्य रिश्तेदार के रूप में हुई है। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुखवंत सिंह बराड़ पिछले बीस साल से कनाडा के एबट्सफोर्ड, बीसी में रह रहे थे। बुधवार शाम वे अपनी पत्नी, बेटी और रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर दोस्त के घर जा रहे थे। कैनोला के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामाजिक कार्यों में करता था सहयोग बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह सूचना फरीदकोट पहुंची, लोग बेहद दुखी हो गए। जानकारों के मुताबिक खुखवंत सिंह गांव में सामाजिक कार्यों में हाथ बंटाते थे। वह हमेशा अपने गांव से जुड़े रहते थे, कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वह अब नहीं रहे।