अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में क्रेटा कार चकनाचूर:शादी समारोह से लौट रहे दूध कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, बहु व बच्चे घायल
लुधियाना में क्रेटा कार चकनाचूर:शादी समारोह से लौट रहे दूध कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, बहु व बच्चे घायल पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब 11 बजे कोचर मार्केट के पास एक क्रेटा कार चालक द्वारा रॉन्ग साइड से आ रही सेंटरों कार से खुद का बचाव करने की कोशिश की लेकिन वह खंभे से टकरा गया। हादसा इतना भयावक था कि क्रेटा कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार की छत्त फट गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। कार में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सतपाल छाबड़ा (58) निवासी न्यू मॉडल टाउन है। सतपाल दूध कारोबारी है। हंबड़ा रोड पर डेयरी चलाते है। शादी समारोह से आ रहे थे वापस जानकारी देते हुए राकेश कालड़ा और रमेश कालड़ा ने कहा कि उनके मामा सतपाल छाबड़ा परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह से वापस आते समय उनकी कार गलत साइड से आ रही एक अन्य कार से बचाव करते समय खंभे से टकरा गई। लोगों ने उनके मामा, बहु और बच्चों को डीएमसी पहुंचाया। रमेश मुताबिक उन्हें अस्पताल से सूचना मिली है कि सतपाल छाबड़ा की मौत हो गई है। वहीं सेंटरों कार चालक अभी फरार है। हादसे के बाद पूरी तरह से पलट गई कार इलाका निवासी मानव ने कहा कि क्रेट कार में दो महिलाएं और बच्चे सवार थे। गाड़ी पूरी तरह से पलट गई थी। लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया। जिसके बाद ड्राइवर सीट पर स्टीयरिंग के बीच फसे सतपाल छाबड़ा को बाहर निकाला। हादसे के समय कार का बेलून (एयरबेग) नहीं खुला। सीसीटीवी से पता चलेगा कैसे हुए एक्सीडेंट- SHO विजय कुमार लोगों ने मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दी। घटना स्थल पर SHO विजय कुमार पहुंचे। जिन्होंने कहा कि दिन के समय हादसे की सीसीटीवी चैक करवाई जाएगी। उसके बाद एक्सीडेंट के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
लुधियाना में विजिलेंस टीम की छापेमारी:कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन की कालोनियों पर दबिश, 14 जगह की जांच-पड़ताल
लुधियाना में विजिलेंस टीम की छापेमारी:कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन की कालोनियों पर दबिश, 14 जगह की जांच-पड़ताल लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की ने बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए गबन का आरोप लगा है। आज विजिलेंस टीम ने इस मामले में 14 अवैध कॉलोनियों पर छापेमारी की। दर्शन लाल लड्डू बोले-खुद मामले की जांच करवाने आया हूं कांग्रेस नेता दर्शन लाल ने कहा कि उन्हें फोन आया था, जिसके बाद वह खुद मामले की जांच करवाने आए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि खुद अपनी कालोनी में उक्त अधिकारियों से मिलने आए हैं और उनसे पता करना चाहते हैं कि वह किस मामले को लेकर जांच के लिए आए हैं। कांग्रेस नेता ने उनकी अन्य कालोनियों में दबिश देने के मामले को लेकर कहा कि वह अलग मैटर है। उन्होंने कहा कि किसी ने शिकायत की थी तो उस मामले में वह दूसरी विजिलेंस की (जांच वाली) टीम है जो जांच कर रही है। लड्डू ने कहा कि किसी ने शिकायत की थी कि ड़ेढ़ से दो किले जमीन बनाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो साल पहले की जांच चल रही है। सड़कों को मापने के मामले को लेकर कहा कि उनके द्वारा कोई सड़क नाले पर नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि खसरा नंबर में उनकी मलकियत है। वहीं मीटर बंद किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सरकार द्वारा बंद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि NOC अब खुली है। कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि उनकी कालोनी पर जो दबिश दी गई है, क्या उनकी कालोनी लीगल है तो कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी कालोनी ना तो लीगल है और ना ही इलीगल है। उन्होंने कहा कि उनकी कालोनी रेगुलर अप्रूवड करवाई हुई है। 2018 की पॉलिसी के तहत पैसे जमा करवाए हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पॉलिसी के तहत नक्शा पास नहीं होता। कांग्रेस नेता ने सारी हाईकोर्ट का कालोनी पर स्टे लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सारी कालोनी प्रूवड है, वहीं पार्किंग को लेकर कहा कि फौजी वाला प्लाट उन्होंने लिया हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास हाईकोर्ट के स्टे की कॉपी मौजूद है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई को लेकर कोई खतरा नहीं है, इससे पहले भी कई जांच अधिकारी आकर जांच करके जा चुके हैं। जांच करने आए अधिकारी से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह विजिलेंस मोहाली से आए हुए है। इस मामले को लेकर उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूछताछ के लिए विजिलेंस लुधियाना दफ्तर में अधिकारी अधिक जानकारी दे पाएंगे।
हरियाणा-पंजाब में दिवाली की धूम:नायब सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों को गिफ्ट बांटे; भगवंत मान ने अधिकारियों संग मनाई
हरियाणा-पंजाब में दिवाली की धूम:नायब सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों को गिफ्ट बांटे; भगवंत मान ने अधिकारियों संग मनाई हरियाणा और पंजाब में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर आज दिवाली मनाई गई, वहीं पंजाब में कुछ स्थानों पर कल दिवाली मनाई जाएगी। दुकानों, घरों और मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। रात होते ही आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम एवं साक्षी बालकुंज आश्रम में जाकर बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने बुजुर्गों एवं बच्चों को मिठाई खिलाई तथा उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। CM सैनी ने कहा कि आज के दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और इसी उपलक्ष्य में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया गया है और उसे भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उनके साथ DGP गौरव यादव समेत अन्य प्रशासनिक अवसर मौजूद रहे।