बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गिलपत्ति-सिवियां रोड पर एक शेलर में चावल का भूसा भरते समय दो मजदूर आपस में मजाक करने लगे। इसी दौरान अचानक फिसलने से वह मशीन के नीचे आए। जिससे एक मजदूर का हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरे का हाथ कुचला गया व सारी चमड़ी कुचल कर अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, गुरप्रीत सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो घायल फरीदकोट के निवासी घायलों की पहचान बलदेव सिंह (40 वर्ष) तथा जगजीत सिंह (35 वर्ष) निवासी गांव लम्बवाली ज़िला फरीदकोट के तौर पर हुई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गिलपत्ति-सिवियां रोड पर एक शेलर में चावल का भूसा भरते समय दो मजदूर आपस में मजाक करने लगे। इसी दौरान अचानक फिसलने से वह मशीन के नीचे आए। जिससे एक मजदूर का हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरे का हाथ कुचला गया व सारी चमड़ी कुचल कर अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, गुरप्रीत सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो घायल फरीदकोट के निवासी घायलों की पहचान बलदेव सिंह (40 वर्ष) तथा जगजीत सिंह (35 वर्ष) निवासी गांव लम्बवाली ज़िला फरीदकोट के तौर पर हुई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जगराओं के युवक की दुबई में हत्या:पाकिस्तानी लड़कों से हुआ था झगड़ा, अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र, दोस्त घायल
जगराओं के युवक की दुबई में हत्या:पाकिस्तानी लड़कों से हुआ था झगड़ा, अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र, दोस्त घायल जगराओं के गांव लोहटबद्दी के रहने वाले एक युवक की दुबई में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 साला मनजोत सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी रायकोट के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतक बेटे को दुबाई भेजने के लिये कर्जा लिया था ताकि बेटा विदेशी धरती पर जाकर अपने व घर का हालात बदल सके। मृतक मनजोत सिंह (20) के पिता दिलबाग सिंह व चचेरे भाई हरजोत सिंह समेत ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कर्ज लेकर अपने इकलौते बेटे मनजोत सिंह को एक साल पहले दुबई भेजा था, लेकिन वहां पिछले दिनों उनके साथ रहने वाले एक लड़के का पाकिस्तानी लड़कों से झगड़ा हो गया था। इस दौरान पाकिस्तानी लड़कों ने मनजोत और उसके दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मनजोत की मौत हो गई और उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मनजोत की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार टूट गया है और परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में डा. सांसद अमर सिंह ने उनसे बात की और इस मामले को केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और दुबई के राजदूत के ध्यान में लाया, ताकि मृतक का शव गांव लाया जा सके और माता-पिता अपने इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार कर सके।
सीडीएस, एनडीए और एनए के लिए दो सेशन में परीक्षा आज
सीडीएस, एनडीए और एनए के लिए दो सेशन में परीक्षा आज भास्कर न्यूज | जालंधर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) की परीक्षा आज यानि 1 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले सेशन में सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 सो शाम 4.30 तक होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से इस परीक्षा के जरिए 863 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है। इसमें सीडीएस के लिए 459 पद, एनडीए में 370 और एनए के लिए कुल 34 पद शामिल हैं। सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसके पहले मार्च में परीक्षा हुई थी। अब दूसरी परीक्षा सितंबर में होगी। सीडीएस के माध्यम से उम्मीदवारों का भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), वायुसेना अकादमी (एएफए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) और अधिकारियों के प्रशिक्षण (ओटीए) में प्रवेश होगा। एनडीए और एनए से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग्स में प्रवेश होगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। एनडीए, एनए-2 और सीडीएस-2 परीक्षा के तहत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक
कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक कपूरथला जिले की मंडियों में आज से धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू हो गई है। जिसमें धान की सरकारी खरीद के तहत जिले में किसानों को अब तक खरीदी गई फसल का 36 लाख रुपए का भुगतान निर्धारित समय के अंदर किया जा चुका है। DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 60 हजार MT धान की सरकारी खरीद लक्ष्य के तहत जिले की 78 मंडियों में 1124 मीट्रिक टन (MT) धान की आवक हो चुकी है, और 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूर्ण हो चुकी है। पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में मंडियों में धान की आमद तेज हो जाएगी। खरीदे गए 866 मीट्रिक टन धान में से पनग्रेन से 150 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 336 मीट्रिक टन, पनसप से 341 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं सप्लाई विभाग को किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से रात में फसल नहीं काटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सूखा धान ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी फसल अविलंब खरीदी जा सके। कंबाइन से धान की कटाई पर रोक गौरतलब है कि शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है। DC ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि किसी भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए धान को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा किसानों और श्रमिकों के लिए पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है।