संगरूर जिले की आनंदपुर बस्ती में 2 बच्चों की मां ने अपने ससुराल परिवार से परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की सास, जेठ, जिठानी, ननंद और भतीजी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतक किरना के भाई सिकंदर सिंह निवासी चकेरिया (मानसा) ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि 12 वर्ष पहले उसकी बहन की शादी रीति रिवाज के साथ बलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता भाई ने बताया कि उसकी बहन के एक लड़का (9) व एक लड़की (11) हैं। ससुराल परिवार से सरबजीत कौर (सास), टीनू सिंह (जेठ), चरणजीत कौर (जेठानी), परमजीत कौर (ननंद) और अंकू ने किरना से झगड़ करते रहते थे और उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। फांसी लगाने से पहले भाई से की बात सिकंदर सिंह नेबताया कि बहन किरना ने फंदा लगाने से पहले बड़ी बहन शिंदर कौर जोकि गांव रईया में रहती है, को फोन पर बताया कि ससुराल परिवार उसके साथ कलह और मारपीट कर रहा है, जिसकी आवाज बड़ी बहन ने भी सुनी। इसके बाद मृतका के पति बलविंदर सिंह ने ससुराल में फोन कर बताया कि किरना रानी ने फंदा लगा लिया है, आप जल्दी आ जाओ। इसी बीच जब भाई गांव के बुजुर्ग, मां, मौसी के बेटे व अन्य लोगों के साथ पहुंचा तो देखा कि बहन किरना बिस्तर पर मृत पड़ी थी। जब आसपास से पता चला कि उक्त ससुराल परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर किरना ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इसकी सूचना पुलिस चौकी तपा को दी गई। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव इस सबंधी पुलिस प्रमुख संदीप सिंह, चौकी प्रभारी करमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह कक्ष बरनाला में भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई सिकंदर सिंह के बयान पर मौत का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मायका परिवार को सौंप दिया है। संगरूर जिले की आनंदपुर बस्ती में 2 बच्चों की मां ने अपने ससुराल परिवार से परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की सास, जेठ, जिठानी, ननंद और भतीजी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतक किरना के भाई सिकंदर सिंह निवासी चकेरिया (मानसा) ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि 12 वर्ष पहले उसकी बहन की शादी रीति रिवाज के साथ बलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता भाई ने बताया कि उसकी बहन के एक लड़का (9) व एक लड़की (11) हैं। ससुराल परिवार से सरबजीत कौर (सास), टीनू सिंह (जेठ), चरणजीत कौर (जेठानी), परमजीत कौर (ननंद) और अंकू ने किरना से झगड़ करते रहते थे और उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। फांसी लगाने से पहले भाई से की बात सिकंदर सिंह नेबताया कि बहन किरना ने फंदा लगाने से पहले बड़ी बहन शिंदर कौर जोकि गांव रईया में रहती है, को फोन पर बताया कि ससुराल परिवार उसके साथ कलह और मारपीट कर रहा है, जिसकी आवाज बड़ी बहन ने भी सुनी। इसके बाद मृतका के पति बलविंदर सिंह ने ससुराल में फोन कर बताया कि किरना रानी ने फंदा लगा लिया है, आप जल्दी आ जाओ। इसी बीच जब भाई गांव के बुजुर्ग, मां, मौसी के बेटे व अन्य लोगों के साथ पहुंचा तो देखा कि बहन किरना बिस्तर पर मृत पड़ी थी। जब आसपास से पता चला कि उक्त ससुराल परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर किरना ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इसकी सूचना पुलिस चौकी तपा को दी गई। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव इस सबंधी पुलिस प्रमुख संदीप सिंह, चौकी प्रभारी करमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह कक्ष बरनाला में भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई सिकंदर सिंह के बयान पर मौत का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मायका परिवार को सौंप दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने कनाडा से आए दिन भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक ऐसा ही मामला ब्रैंपटन से सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिड़ा की रहने वाली 21 साल की लड़की लखविंदर कौर ऊर्फ कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी सहेलियां भी उसके साथ थीं। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। इस दौरान कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल सहित तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर घायल हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस की तरफ से की गई है। इस दुर्घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं इस मौके समाज सेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने कहा कि मृतक लड़की के पिता ने कड़ी मेहनत करने और कुछ कर्ज लेने के बाद अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। अभी पास किए थे दो ही सेमेस्टर कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और उसे अभी कालज से 4 महीने की छुट्टियां पड़ी हुई थी, इस लिए वह अपना खर्चा निकालने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वही परिवार ने मां की है कि उनकी बेटी के मृतक शव को जल्द भारत भेजा जाए
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2075 बिजली चोरी से जुड़े मामले पकड़े हैं। इसके बाद उक्त लोगों पर 4.64 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया सभी आरोपियों पर FIR दर्ज की गई हैं । संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच जोन में एक समय में चलाई चेकिंग PSPCL के मुताबिक पांच जोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई। इस दौरान कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 2075 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए । जिसके बाद जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की गई है। बठिंडा में सबसे अधिक केस आए सामने जोन वाइज बात करे तो बठिंडा जोन में 527 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। लुधियाना जोन में 323 मामले पकड़े गए और 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जालंधर जोन में 340 मामले पकड़े गए और 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पटियाला जोन में 447 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 74 लाख रुपए के जुर्माने लगाए गए। आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन बिजली मंत्री ने हर व्यक्ति से अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करने की भी अपील की है, ताकि उन्हें सिस्टम के तहत लाया जा सके। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों की बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रशंसा की। विभाग ने भी आगे भी इस तरह के ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया है।
पंजाब में तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा:अमृतसर में 23 मिमी बारिश, आज से एक्टिव होगा मानसून, 12 को 5 जिलों में येलो अलर्ट
पंजाब में तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा:अमृतसर में 23 मिमी बारिश, आज से एक्टिव होगा मानसून, 12 को 5 जिलों में येलो अलर्ट पंजाब में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मालवा से सटे जिलों में बारिश के आसार हैं। लेकिन यह बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित रहेगी। अनुमान है कि 12 तारीख को अधिकतम जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कल शाम अमृतसर में बारिश हुई, जबकि बाकी पंजाब सूखा रहा और राज्य के औसत तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम विभाग ने आज पंजाब में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट और फाजिल्का में बारिश के आसार हैं। हालांकि बारिश की संभावना 25 से 50% ही है। जबकि 12 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर में 23 मिमी बारिश बीते बुधवार शाम को पंजाब के अमृतसर में अचानक बारिश शुरू हो गई। कुछ देर तक हुई बारिश ने यहां के तापमान को पिछले दिन के मुकाबले करीब 1 डिग्री कम कर दिया। यहां 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं फिरोजपुर में भी 0.5 मिमी दर्ज की गई।