अमृतसर में लुटेरों ने एक व्यक्ति को सिर्फ इसीलिए गोली मार दी क्योंकि वह अपना फोन उन्हें नहीं दे रहा था। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। यूपी का रहने वाला 25 वर्षीय अनिल कुमार अमृतसर के वडाला जोहल में कंबाइन चलाता था। 21 सितंबर की सुबह तकरीबन 9.30 बजे वह वडाला जोहल में जहां काम करता है, वहां बाहर चारपाई पर बैठकर फोन देख रहा था। इतनी देर में बाइक पर तीन नौजवान आए और आकर उससे फोन छीनने लगे। अनिल ने फोन देने से इनकार कर दिया और लुटेरों का विरोध करने लगा, जिस पर आरोपियों ने पिस्टल निकाली और उस पर गोली चला दी। मजदूरों ने कराया था अस्पताल में भर्ती गोली उसके सीने के पास लगी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिर अंदर खाना खा रहे उसके भाई और अन्य मजदूर आवाज सुनकर बाहर आए जो कि उसे अस्पताल लेकर गए जहां अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रोशन कुमार ने बताया की उसका भाई और वो यूपी से यहां आकर काम करते हैं ओर अचानक यह हादसा हो गया। रोशन की मांग है कि उसके भाई को इंसाफ दिलाया जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। थाना वडाला जोहल की पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी तलाशे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अमृतसर में लुटेरों ने एक व्यक्ति को सिर्फ इसीलिए गोली मार दी क्योंकि वह अपना फोन उन्हें नहीं दे रहा था। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। यूपी का रहने वाला 25 वर्षीय अनिल कुमार अमृतसर के वडाला जोहल में कंबाइन चलाता था। 21 सितंबर की सुबह तकरीबन 9.30 बजे वह वडाला जोहल में जहां काम करता है, वहां बाहर चारपाई पर बैठकर फोन देख रहा था। इतनी देर में बाइक पर तीन नौजवान आए और आकर उससे फोन छीनने लगे। अनिल ने फोन देने से इनकार कर दिया और लुटेरों का विरोध करने लगा, जिस पर आरोपियों ने पिस्टल निकाली और उस पर गोली चला दी। मजदूरों ने कराया था अस्पताल में भर्ती गोली उसके सीने के पास लगी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिर अंदर खाना खा रहे उसके भाई और अन्य मजदूर आवाज सुनकर बाहर आए जो कि उसे अस्पताल लेकर गए जहां अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रोशन कुमार ने बताया की उसका भाई और वो यूपी से यहां आकर काम करते हैं ओर अचानक यह हादसा हो गया। रोशन की मांग है कि उसके भाई को इंसाफ दिलाया जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। थाना वडाला जोहल की पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी तलाशे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना पुलिस ने दबोचा गैंगस्टर रिषभ और सुशील:क्रॉस फायर में दो गैंगस्टरों लगी गोलियां,वारदात के 7 घंटे बाद खुद ही अस्पताल पहुंचे
लुधियाना पुलिस ने दबोचा गैंगस्टर रिषभ और सुशील:क्रॉस फायर में दो गैंगस्टरों लगी गोलियां,वारदात के 7 घंटे बाद खुद ही अस्पताल पहुंचे पंजाब के लुधियाना में बीती रात खुड्डा मोहल्ला में जूत्ता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकानों पर बाइक सवार 4 से 5 बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने प्रिंकल की जूत्तों की दुकान में घुस कर उसे गोलियां मारी। प्रिंकल ने भी क्रास फायरिंग की। क्रास फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नानू सुशील जट्ट के भी गोलियां लगी है। हमले में प्रिंकल के 4 गोलियां कंधे और छात्ती पर लगी है। जिसे फोर्टिस अस्पताल दाखिल करवाया है। वारदात के करीब 7 घंटे बाद रिषभ बेनीपाल और सुशील जट्ट को CIA की टीम ने दबोच लिया है। सूत्रों मुताबिक गोलियां लगने के बाद रिषभ और सुशील दोनों उपचार के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रिषभ के 3 तो सुशील के लगी 4 गोलियां रिषभ के 3 गोलियां लगी और सुशील जट्ट के 4 गोलियां लगी है। कई घंटे बदमाश पुलिस के साथ आंख मचोली करते रहे। लेकिन जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो दोनों बदमाश खुद ही सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आ गए। वहीं मौके पर CIA की टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। रिषभ और सुशील दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बिगड़ती हालत देख तुरंत सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे DMC अस्पताल रेफर कर दिया। DMC अस्पताल में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस और CIA स्टाफ की टीमें तैनात है। रिषभ और सुशील की हालत बेहत गंभीर है। महिला नवजोत की पीठ पर लगी 2 गोलियां उधर, प्रिंकल की महिला मित्रा नवजीत की पीठ पर दो गोलियां लगी है। नवजोत की रीढ़ की हड्डी के रास्ते गोली किडनी में जा घुसी। प्रिंकल और उसकी दोस्त को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रिंकल की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन महिला नवजीत कौर की हालत चिंताजनक है। दो गोलियां पीठ के जरिए लगने के कारण वह बेसुध हालत में है। नवजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को लगी गोलियों में से एक गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में से होते हुए किडनी में जा लगी है, जिससे उसका खून भारी मात्रा में बह गया। जिसे देर रात को वैंटिलेटर पर रखा गया। शहर के एंट्री और एग्जिट पाइंट सील,अस्पतालों में चैकिंग जारी
सूत्रों मुताबिक पता चला है कि क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल के पेट में गोली लगी है। सुशील के भी शरीर के कई अंगों पर गोलियां लगी है। हमला करने वाले बाकी के बदमाशों को दबोचने के िलए घटना स्थल के नजदीकी अस्पतालों में पुलिस देर रात तक चैकिंग करती रही। पता चला है कि बदमाश फील्ड गंज के रास्ते से जगराओं पुल की तरफ भागे थे। वही वारदात में घायल महिला नवजीत कौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को लगी गोलियों में से एक गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में से होते हुए किडनी में जा लगी है, जिससे उसका खून भारी मात्रा में बह गया। जिसे देर रात को वेंटिलेटर पर रखा गया। टोपी ने बचाई प्रिंकल की जान
बता दें बदमाशों ने जैसे ही दुकान के अंदर घुस कर प्रिंकल पर फायरिंग की तो ग़नीमत रही कि एक गोली उसके सिर पर पहनी टोपी के किनारे पर गोली लगी। टोपी तो बुरी तरह नष्ट हो गई लेकिन प्रिंकल के माथे से आर-पार होने वाली गोली से उसका बचाव हो गया। प्रिंकल पहले ही इस मामले में पुरानी रंजिश का जिक्र कर चुका है। प्रिंकल का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी के साथ लवमैरिज हुई थी लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से उसकी पत्नी भी उससे अलग रह रही है। प्रिंकल की पत्नी के साथ रिषभ बेनीपाल नानू शादी करवाना चाहता था लेकिन उस समय शादी हुई नही थी। पिस्तोल और खाली कारतूस पुलिस ने कब्जे में लिए
बदमाश मौके से भागते हुए अपना एक अवैध पिस्टल मौके पर ही छोड़ गए। प्रिंकल की दुकान के बाहर बड़ी संख्या में गोलियों के खोल बरामद हुए। पुलिस इस मामले में जल्द नए खुलासे करेगी। रिषभ ने 1 सप्ताह पहले लूटा जूआ करीब 1 सप्ताह पहले रिषभ बेनीपाल और उसके कुछ साथियों ने जालंधर के एक बुकी का जुआ लूट लिया था। दरअसल जालंधर का यह व्यक्ति थाना डिवीजन नंबर 3 में किसी घर में जुआ खेलने आया था। रिषभ बेनीपाल जुआ हार गया था। इसी बात की रंजिश रऱ कर उसने जालंधर के उक्त व्यक्ति को शिव पुरी जालंधर बाइपास नजदीक घेर लिया। उसकी कार में बैठकर बदमाशों ने लाखों रुपए की फिरोती ली और उससे जोर-जबरदस्ती करके उसका लाइसेंसी रिवाल्वर छीन लिया। इस घटना के बाद हैबोलाल की पुलिस मामले की जांच करने पहुंची है। रिषभ बेनीपाल पर कई केस पेडिंग दर्ज है।
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार पंजाब के फाजिल्का में कैंट रोड पर एक गाय के बछड़े का सिर काट कर घर ने लटका कर रखने का मामला सामने आया है l जिसका पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग पुलिस को साथ लेकर उक्त व्यक्ति के ठिकाने पर पहुंचे l जहां पुलिस ने न सिर्फ कटा हुआ बछड़े का सिर कब्जे में लिया। बल्कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है l घर में लटका मिला बछड़े का सिर जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि उनको बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीश कुमार निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि रोशन लाल निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने अपने घर में दूध दूहने के लिए एक गाय रखी हुई थी। लेकिन बछड़ा मर जाने के बाद वह दूध नहीं देती थी। इस दौरान उसने पिछले लगभग एक सप्ताह से एक बछड़े का कटा हुआ सिर अपने घर में लाकर रखा हुआ था। जिसे वह गाय के सामने रख देता था, जिससे गऊ दूध दे देती थी। हालांकि बछड़े के कटे हुए सिर से दुर्गध न आए इसलिए उस पर केमिकल लगा दिया गया थाl आरोपी को किया गिरफ्तार इस घृणित कार्य की जानकारी थाना सिटी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 3,4 दि पंजाब प्रोहीबिशन आफ काओ सलाटर एक्ट 1995 के अधीन तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को बछड़े के कटे हुए सिर सहित गिरफ्तार कर लिया है।