भास्कर न्यूज | झज्जर बीते 52 सालों में झज्जर सीट से यहां की जनता ने तीन महिलाओं को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। गीता भुक्कल लगातार तीन बार विधायक के रूप में उभर कर आईं हैं। इस बार भी 2024 के चुनाव में 12 प्रत्याशियों में से गीता भुक्कल को छोड़कर किसी भी महिला ने झज्जर सीट से नामांकन नहीं भरा है, जबकि एक महिला विधायक निर्दलीय के तौर पर झज्जर से चुनी गई है। झज्जर की सीट 1982 से आरक्षित घोषित हो गई थी तब से लेकर आज तक दलित समाज के विधायक बनते आए हैं जबकि 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में यहां जाट जाति के विधायक चुने गए थे। 1972 में सबसे पहले मांगेराम नेशनल कांग्रेस की टिकट पर झज्जर के पहले विधायक बने थे इसके बाद मांगेराम 1977 में जनता पार्टी के विधायक बने। झज्जर सीट से कांग्रेस की ओर से 2009 से 2019 तक गीता भुक्कल यहां से िवजय रही। अब तक ये बने विधायक 1.2019 गीता भुक्कल कांग्रेस 2. 2014 गीता भुक्कल कांग्रेस 3. 2009 गीता भुक्कल कांग्रेस 4. 2005 हरिराम कांग्रेस 5. 2000 दरियाब सिंह निर्दलीय 6. 1996 रामप्रकाश दहिया हविपा 7.1996 कांता देवी हविपा 8.1991 दरियाव सिंह जनता पार्टी 9.1987 मेधावी कीर्ति निर्दलीय 10.1982 बनारसी दास लोकदल 11.1977 मांगेराम जनता पार्टी 12.1972 मनफूल सिंह नेशनल कांग्रेस पिता के निधन के बाद बेटी बनीं थीं झज्जर की विधायक झज्जर सीट चुने गए विधायक के निधन के बाद परिवार के सदस्य के बाई इलेक्शन में विधायक बनने की भी अपवाद के रूप में झज्जर सीट जानी जाती है। इस सीट से 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की ओर से राम प्रकाश दहिया विधायक बने थे उन्हें 22286 वोट मिले। वे चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण करने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट से उनकी मौत होने पर उनकी बेटी कांता देवी बाय इलेक्शन में झज्जर की विधायक बनी और हविपा की सरकार बनने पर पार्टी ने उनके पिता की मौत को शोक में मंत्री का पद भी दिया। झज्जर सीट से बीते 52 सालों में एकमात्र निर्दलीय विधायक 1987 में मेधावी कीर्ति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई। उन्हें 26518 वोट मिले थे। तब उस समय यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रभाव वाली हुआ करती थी। एक नेता के द्वारा देवीलाल से बगावत करने से देवीलाल इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने बाबू जगजीवन राम की पोती को दिल्ली से रातों-रात बुलाकर टिकट दिया और चुनाव प्रचार किए बिना ही उन्हें जीत मिल गई उसके बाद से कोई भी महिला यहां निर्दलीय नहीं चुनी गई। भास्कर न्यूज | झज्जर बीते 52 सालों में झज्जर सीट से यहां की जनता ने तीन महिलाओं को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। गीता भुक्कल लगातार तीन बार विधायक के रूप में उभर कर आईं हैं। इस बार भी 2024 के चुनाव में 12 प्रत्याशियों में से गीता भुक्कल को छोड़कर किसी भी महिला ने झज्जर सीट से नामांकन नहीं भरा है, जबकि एक महिला विधायक निर्दलीय के तौर पर झज्जर से चुनी गई है। झज्जर की सीट 1982 से आरक्षित घोषित हो गई थी तब से लेकर आज तक दलित समाज के विधायक बनते आए हैं जबकि 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में यहां जाट जाति के विधायक चुने गए थे। 1972 में सबसे पहले मांगेराम नेशनल कांग्रेस की टिकट पर झज्जर के पहले विधायक बने थे इसके बाद मांगेराम 1977 में जनता पार्टी के विधायक बने। झज्जर सीट से कांग्रेस की ओर से 2009 से 2019 तक गीता भुक्कल यहां से िवजय रही। अब तक ये बने विधायक 1.2019 गीता भुक्कल कांग्रेस 2. 2014 गीता भुक्कल कांग्रेस 3. 2009 गीता भुक्कल कांग्रेस 4. 2005 हरिराम कांग्रेस 5. 2000 दरियाब सिंह निर्दलीय 6. 1996 रामप्रकाश दहिया हविपा 7.1996 कांता देवी हविपा 8.1991 दरियाव सिंह जनता पार्टी 9.1987 मेधावी कीर्ति निर्दलीय 10.1982 बनारसी दास लोकदल 11.1977 मांगेराम जनता पार्टी 12.1972 मनफूल सिंह नेशनल कांग्रेस पिता के निधन के बाद बेटी बनीं थीं झज्जर की विधायक झज्जर सीट चुने गए विधायक के निधन के बाद परिवार के सदस्य के बाई इलेक्शन में विधायक बनने की भी अपवाद के रूप में झज्जर सीट जानी जाती है। इस सीट से 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की ओर से राम प्रकाश दहिया विधायक बने थे उन्हें 22286 वोट मिले। वे चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण करने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट से उनकी मौत होने पर उनकी बेटी कांता देवी बाय इलेक्शन में झज्जर की विधायक बनी और हविपा की सरकार बनने पर पार्टी ने उनके पिता की मौत को शोक में मंत्री का पद भी दिया। झज्जर सीट से बीते 52 सालों में एकमात्र निर्दलीय विधायक 1987 में मेधावी कीर्ति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई। उन्हें 26518 वोट मिले थे। तब उस समय यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रभाव वाली हुआ करती थी। एक नेता के द्वारा देवीलाल से बगावत करने से देवीलाल इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने बाबू जगजीवन राम की पोती को दिल्ली से रातों-रात बुलाकर टिकट दिया और चुनाव प्रचार किए बिना ही उन्हें जीत मिल गई उसके बाद से कोई भी महिला यहां निर्दलीय नहीं चुनी गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या:वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजी; मां बोली- पत्नी से था परेशान, 5 पर FIR
रेवाड़ी में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या:वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजी; मां बोली- पत्नी से था परेशान, 5 पर FIR हरियाणा के रेवाड़ी जिले से सटे गांव किशनगढ़ बालावास स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को शेयर किया था। जिसमें उसने पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। घटना 21 अगस्त की है। जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, झज्जर के साल्हावास निवासी सोनू(30) ने 21 अगस्त को रेवाड़ी-भिवानी रेल लाइन गांव किशनगढ़ बालावास के पास ट्रेन से कट कर सुसाइड कर लिया था। जीआरपी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। युवक के पास मिला था टूटा मोबाइल शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक के पास एक टूटा मोबाइल भी पड़ा मिला था। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। पेशे से वकील है सोनू की पत्नी मृतक की मां रोशनी देवी ने बताया कि उसका बेटा सोनू गांव में ही दुकान चलाता है। सोनू की शादी सरिता निवासी वार्ड नंबर 5 पटौदी गुरूग्राम से दिनांक दिसंबर 2023 में हुई थी। सोनू की पत्नी पेशे से वकील है। पत्नी से परेशान होकर की आत्महत्या सोनू की पत्नी अपनी सहेली के घर राजस्थान के बहरोड में जाती थी और अपने पति को अपनी ही गाड़ी में बाहर बैठा देती थी। जब सोनू इस बात का विरोध करता था। तो उसकी पत्नी उसे डराया धमकाया करती थी। साथ ही उसे खर्च की भी मांग करती थी। जिससे परेशान होकर सोनू ने यह कदम उठाया है।
मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड
मतलौडा में बाइक एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:जमाई के साथ मंडी जा रहा था; रास्ते में इको गाड़ी ने मारी साइड हरियाणा के पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका जमाई घायल हो गया। दोनों बाइक सवार गांव कालखा से किसी काम के लिए मतलौड़ा जा रहे थे। ससुर को रात को ज्यादा पीड़ा हुई तो उसे प्राइवेट अस्पमताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पानीपत के गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह किसी काम से अपनी ससुराल गांव कालखा आया हुआ था। कल शाम को उसके ससुर पालेराम ने उसे किसी काम के लिए मतलौड़ा मंडी में जाने को कहा। उसने शाम को सस़ुर को रोका भी था, लेकिन वह जरूरी काम से जाने की कहने ला। वह ससुर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव से निकल पड़ा। उसने बताया कि वह टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा था कि पीछे से एक इको गाड़ी आ रही थी। उसने अचानक कट मारा और मोटरसाइकिल के अगले टायर में टक्कर लगी। इससे ससुर व जमाई दोनों ही रोड पर गिर गए। वह कच्चे में जा गिरा, जबकि उसका ससुर का गिरने के बाद रोड पर सिर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने गाड़ी का नंबर नोट किया। उसने बताया कि इसके बाद वह अपने ससुर उठा करके वापस घर ले आया। उसकी घर पर ही मरहम पट्टी की गई। रात के समय अचानक ससुर को दर्द होने लगा। वे उसको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले आए। वहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसके ससुर को मृत घोषित कर दिया। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके ससुर पालेराम के शव को पानीपत सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। मंगलवार को परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
महम में विधायक बलराज कुंडू ने किया नामांकन:जनसभा में दांगी पिता-पुत्र पर साधा निशाना, हुड्डा के प्रति नम्र रखे तेवर
महम में विधायक बलराज कुंडू ने किया नामांकन:जनसभा में दांगी पिता-पुत्र पर साधा निशाना, हुड्डा के प्रति नम्र रखे तेवर रोहतक जिले की महम विधानसभा से विधायक बलराज कुंडू ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने महम में जनसभा का आयोजन किया। नामांकन भरने से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर धोक लगाने पहुंचे। इसके बाद काफिले के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। जनसभा में विधायक बलराज कुंडू ने दांगी पिता-पुत्र पर निशाना साधा। वहीं हुड्डा पिता-पुत्र के प्रति अपने तेवर नम्र रखे। बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी जीत भी गए, तो वह यहां से भाग जाएंगे। जबकि जनता ऐसे उम्मीदवार को जिताए, जो उनके बीच रहे। 2019 में निर्दलीय जीते थे चुनाव उन्होंने दावा किया है कि एक लाख से अधिक वोट लेकर वे इस बार जीत हासिल करेंगे। बता दें बलराज कुंडू 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा जनसेवक पार्टी का गठन भी किया।