भास्कर न्यूज | झज्जर बीते 52 सालों में झज्जर सीट से यहां की जनता ने तीन महिलाओं को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। गीता भुक्कल लगातार तीन बार विधायक के रूप में उभर कर आईं हैं। इस बार भी 2024 के चुनाव में 12 प्रत्याशियों में से गीता भुक्कल को छोड़कर किसी भी महिला ने झज्जर सीट से नामांकन नहीं भरा है, जबकि एक महिला विधायक निर्दलीय के तौर पर झज्जर से चुनी गई है। झज्जर की सीट 1982 से आरक्षित घोषित हो गई थी तब से लेकर आज तक दलित समाज के विधायक बनते आए हैं जबकि 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में यहां जाट जाति के विधायक चुने गए थे। 1972 में सबसे पहले मांगेराम नेशनल कांग्रेस की टिकट पर झज्जर के पहले विधायक बने थे इसके बाद मांगेराम 1977 में जनता पार्टी के विधायक बने। झज्जर सीट से कांग्रेस की ओर से 2009 से 2019 तक गीता भुक्कल यहां से िवजय रही। अब तक ये बने विधायक 1.2019 गीता भुक्कल कांग्रेस 2. 2014 गीता भुक्कल कांग्रेस 3. 2009 गीता भुक्कल कांग्रेस 4. 2005 हरिराम कांग्रेस 5. 2000 दरियाब सिंह निर्दलीय 6. 1996 रामप्रकाश दहिया हविपा 7.1996 कांता देवी हविपा 8.1991 दरियाव सिंह जनता पार्टी 9.1987 मेधावी कीर्ति निर्दलीय 10.1982 बनारसी दास लोकदल 11.1977 मांगेराम जनता पार्टी 12.1972 मनफूल सिंह नेशनल कांग्रेस पिता के निधन के बाद बेटी बनीं थीं झज्जर की विधायक झज्जर सीट चुने गए विधायक के निधन के बाद परिवार के सदस्य के बाई इलेक्शन में विधायक बनने की भी अपवाद के रूप में झज्जर सीट जानी जाती है। इस सीट से 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की ओर से राम प्रकाश दहिया विधायक बने थे उन्हें 22286 वोट मिले। वे चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण करने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट से उनकी मौत होने पर उनकी बेटी कांता देवी बाय इलेक्शन में झज्जर की विधायक बनी और हविपा की सरकार बनने पर पार्टी ने उनके पिता की मौत को शोक में मंत्री का पद भी दिया। झज्जर सीट से बीते 52 सालों में एकमात्र निर्दलीय विधायक 1987 में मेधावी कीर्ति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई। उन्हें 26518 वोट मिले थे। तब उस समय यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रभाव वाली हुआ करती थी। एक नेता के द्वारा देवीलाल से बगावत करने से देवीलाल इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने बाबू जगजीवन राम की पोती को दिल्ली से रातों-रात बुलाकर टिकट दिया और चुनाव प्रचार किए बिना ही उन्हें जीत मिल गई उसके बाद से कोई भी महिला यहां निर्दलीय नहीं चुनी गई। भास्कर न्यूज | झज्जर बीते 52 सालों में झज्जर सीट से यहां की जनता ने तीन महिलाओं को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। गीता भुक्कल लगातार तीन बार विधायक के रूप में उभर कर आईं हैं। इस बार भी 2024 के चुनाव में 12 प्रत्याशियों में से गीता भुक्कल को छोड़कर किसी भी महिला ने झज्जर सीट से नामांकन नहीं भरा है, जबकि एक महिला विधायक निर्दलीय के तौर पर झज्जर से चुनी गई है। झज्जर की सीट 1982 से आरक्षित घोषित हो गई थी तब से लेकर आज तक दलित समाज के विधायक बनते आए हैं जबकि 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में यहां जाट जाति के विधायक चुने गए थे। 1972 में सबसे पहले मांगेराम नेशनल कांग्रेस की टिकट पर झज्जर के पहले विधायक बने थे इसके बाद मांगेराम 1977 में जनता पार्टी के विधायक बने। झज्जर सीट से कांग्रेस की ओर से 2009 से 2019 तक गीता भुक्कल यहां से िवजय रही। अब तक ये बने विधायक 1.2019 गीता भुक्कल कांग्रेस 2. 2014 गीता भुक्कल कांग्रेस 3. 2009 गीता भुक्कल कांग्रेस 4. 2005 हरिराम कांग्रेस 5. 2000 दरियाब सिंह निर्दलीय 6. 1996 रामप्रकाश दहिया हविपा 7.1996 कांता देवी हविपा 8.1991 दरियाव सिंह जनता पार्टी 9.1987 मेधावी कीर्ति निर्दलीय 10.1982 बनारसी दास लोकदल 11.1977 मांगेराम जनता पार्टी 12.1972 मनफूल सिंह नेशनल कांग्रेस पिता के निधन के बाद बेटी बनीं थीं झज्जर की विधायक झज्जर सीट चुने गए विधायक के निधन के बाद परिवार के सदस्य के बाई इलेक्शन में विधायक बनने की भी अपवाद के रूप में झज्जर सीट जानी जाती है। इस सीट से 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की ओर से राम प्रकाश दहिया विधायक बने थे उन्हें 22286 वोट मिले। वे चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण करने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट से उनकी मौत होने पर उनकी बेटी कांता देवी बाय इलेक्शन में झज्जर की विधायक बनी और हविपा की सरकार बनने पर पार्टी ने उनके पिता की मौत को शोक में मंत्री का पद भी दिया। झज्जर सीट से बीते 52 सालों में एकमात्र निर्दलीय विधायक 1987 में मेधावी कीर्ति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई। उन्हें 26518 वोट मिले थे। तब उस समय यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रभाव वाली हुआ करती थी। एक नेता के द्वारा देवीलाल से बगावत करने से देवीलाल इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने बाबू जगजीवन राम की पोती को दिल्ली से रातों-रात बुलाकर टिकट दिया और चुनाव प्रचार किए बिना ही उन्हें जीत मिल गई उसके बाद से कोई भी महिला यहां निर्दलीय नहीं चुनी गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

पानीपत में ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर:2 की मौत, 25 घायल; चुलकाना धाम की यात्रा पर जा रहे थे श्रद्धालु
पानीपत में ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर:2 की मौत, 25 घायल; चुलकाना धाम की यात्रा पर जा रहे थे श्रद्धालु हरियाणा के पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा के पास सोमवार रात एक ट्रक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे करीब 27 लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, हादसे के बाद आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु चुलकाना धाम जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर काफी चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि 25 में से करीब 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हर साल की तरह इस बार भी निकाली जा रही थी यात्रा जानकारी देते हुए दीपक ने बताया कि वह पानीपत के गांव शेरा का रहने वाला है। उसके पिता छतरपाल(36) थे। गांव के करीब 35 लोग सोमवार की शाम करीब 6 बजे हर साल की तरह इस बार भी चुलकाना धाम पैदल यात्रा के लिए निकले थे। यात्रा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी ले गए थे। ताकि बच्चे, महिलाएं जो भी यात्रा के दौरान थके, वह उस पर बैठ जाए। रात करीब 10 बजे जब से गांव नौल्था के पास पहुंचे, तो वहां पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 27 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में उसके पिता छतरपाल व आशु (16) की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में ये हुए घायल हादसे में आकाश, राजेश, रूपा, अजय, वंश, दक्ष, अजीत, शुभम, अमन, अशोक, चिंटू, काजल, बिमला, अमन, साजन, सागर, मन्नु, अशोक, अनमोल, मिनाक्षी व सूरजभान घायल हुए है। वहीं, मृतक छत्ररपाल पेशे से बाइक मिस्त्री था। जोकि हादसे के वक्त ट्रैक्टर भी चला रहा था। वह दो बेटों का पिता था। मृतक आशु 10वीं कक्षा का छात्र था। उसकी एक छोटी बहन है।

धुंध के कारण हैबतपुर के पास पलटा कंटेनर
धुंध के कारण हैबतपुर के पास पलटा कंटेनर भास्कर न्यूज | जींद धुंध के चलते सुबह बाईपास पर खाली करेटों से भरा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और चप्पलें मिली है, जिससे आशंका है कि किसी साइकिल सवार को टक्कर लगी है, लेकिन पुलिस को मौके पर न तो कंटेनर का ड्राइवर मिला और न ही घायल के बारे में पता लग पाया है। सुबह को सूचना मिली कि जींद बाईपास पर हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर पास एक कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। क्रेन की मदद से जब दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया तो इसके नीचे से कोई व्यक्ति नहीं निकला।

सिवानी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर:एक की मौत; 5 लोगों की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार
सिवानी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर:एक की मौत; 5 लोगों की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार सिवानी मंडी में नेशनल हाईवे 52 पर सिवानी के गांव मोतीपुरा के पास ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं 4 से 5 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी भिजवाया। जबकि हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए हिसार अस्पताल में भेजा है। यह हादसा तब हुआ जब मोतीपुरा गांव के पास एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और सिवानी से राजगढ़ की ओर जा रही इनोवा कार में टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर निवासी विनित जैन अपनी कार से हिसार से अपने साथ 4-5 अन्य लोगों के साथ वापस बीकानेर के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी इनोवा कार जब मोतीपुरा के पास पहुंची तो वहां से अचानक रॉन्ग साइड से एक ट्रक आया,जिसने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में विनित जैन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है जबकि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।