हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि नतीजे आने में थोड़ा समय रह गया है और नतीजे आने दो। हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने हुड्डा साहब को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए। पूर्व मंत्री अनिल विज आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि ‘भाजपा उपलब्धियां गिनाने की जगह झूठ बोलती रही झूठ की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलती’ के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। हुड्डा को खुद को जेल में डालना चाहिए- विज हुड्डा ने अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराध छोड़ दे, के संबंध में पूछे गए बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अगर वे (हुड्डा) सच में दिल से ये बात कह रहे है तो सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए। भ्रष्टाचारी को अपने मंच पर खड़ा नहीं करती भाजपा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा है कि मोदी राजग शासित राज्यों में निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाये तो भाजपा के लिए प्रचार करूगा। इस पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि “हमने क्या करना है ये हम सोचेंगे और केजरीवाल से तो प्रचार बिल्कुल नहीं करवाएंगे, जनता डंडे मारेगी। क्योंकि तुम्हारी (केजरीवाल) तो इतनी छवि ख़राब है, क्योंकि तुम्हारे ऊपर कितने भ्रष्टाचार के केस है। जेल में तुम (केजरीवाल) रहकर आये हो, कोर्ट में अभी केस चल रहे है। विज ने कहा कि ऐसे आदमी को भाजपा अपने मंच पर खड़ा भी नहीं करती। यहां जश्न की तैयारियां जनता करती है- विज कल यानी 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आने है। अनिल विज अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है। कल वे किस तरह से जीत का जश्न मनाएंगे इस पर विज ने कहा कि “यहां की सभी तैयारियां तो जनता करती है। इसलिए जनता से ही पूछे कि वो किस तरह से तैयारियां कर रही है और किस तरह से जश्न मनाएगी। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि नतीजे आने में थोड़ा समय रह गया है और नतीजे आने दो। हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने हुड्डा साहब को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए। पूर्व मंत्री अनिल विज आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि ‘भाजपा उपलब्धियां गिनाने की जगह झूठ बोलती रही झूठ की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलती’ के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। हुड्डा को खुद को जेल में डालना चाहिए- विज हुड्डा ने अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराध छोड़ दे, के संबंध में पूछे गए बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अगर वे (हुड्डा) सच में दिल से ये बात कह रहे है तो सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए। भ्रष्टाचारी को अपने मंच पर खड़ा नहीं करती भाजपा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा है कि मोदी राजग शासित राज्यों में निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाये तो भाजपा के लिए प्रचार करूगा। इस पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि “हमने क्या करना है ये हम सोचेंगे और केजरीवाल से तो प्रचार बिल्कुल नहीं करवाएंगे, जनता डंडे मारेगी। क्योंकि तुम्हारी (केजरीवाल) तो इतनी छवि ख़राब है, क्योंकि तुम्हारे ऊपर कितने भ्रष्टाचार के केस है। जेल में तुम (केजरीवाल) रहकर आये हो, कोर्ट में अभी केस चल रहे है। विज ने कहा कि ऐसे आदमी को भाजपा अपने मंच पर खड़ा भी नहीं करती। यहां जश्न की तैयारियां जनता करती है- विज कल यानी 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आने है। अनिल विज अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है। कल वे किस तरह से जीत का जश्न मनाएंगे इस पर विज ने कहा कि “यहां की सभी तैयारियां तो जनता करती है। इसलिए जनता से ही पूछे कि वो किस तरह से तैयारियां कर रही है और किस तरह से जश्न मनाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में दुष्कर्म आरोपी ने निकाह कर मांगा तलाक:3 बच्चों की मां चार माह की गर्भवती, तलाक न देने पर हत्या की धमकी
पानीपत में दुष्कर्म आरोपी ने निकाह कर मांगा तलाक:3 बच्चों की मां चार माह की गर्भवती, तलाक न देने पर हत्या की धमकी हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने जेल जाने से बचने के लिए उससे शादी कर ली। अब आरोपी उस पर तलाक देने का दबाव बना रहा है। उसने महिला को कई दिनों तक बंधक भी बनाकर रखा। उसने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। 3 बच्चों की मां इस समय 4 महीने की गर्भवती है। पति ने उसे बुरी तरह पीटा है। उसने कहा कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वह उसे जान से मार देगा। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति और उसका साथ देने वाले उसके दोस्त के खिलाफ धारा 85, 115(2), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रात को घर में घुसकर किया रेप, फिर कहा- कर लूंगा शादी एसपी को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह नूरवाला की धमीजा कॉलोनी की रहने वाली है। वह 3 छोटे बच्चों की मां है। जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का है। महिला ने बताया कि वह पहले हरि नगर में रहती थी। जहां उसके पड़ोस में नाजीम नाम का युवक भी रहता था। एक रात नाजीम उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उस पर दवाब बनाया कि वह इस बारे में किसी को न बताएं, वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद वह उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा और फिर शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसके खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया था। इसके बाद आरोपी ने जेल जाने से बचने के लिए उससे शादी कर ली। गले पर चाकू रखकर तलाक के कागजों पर साइन करवा लिए शादी के कुछ दिन बाद ही पति उसे अपने गांव भोजपुर, जिला मुरादाबाद, यूपी ले गया। जहां पति ने उसे 9 दिन तक बांधकर रखा। गले पर चाकू रखकर तलाक के कागजों पर साइन करवा लिए। कहा कि उसे दहेज चाहिए था, लेकिन वह दहेज लेकर नहीं आई। इसके बाद उसने वहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जहां फिर से उसने अपनी गलती मान ली और उसे अपने साथ वापस पानीपत नूरवाला ले आया। यहां लाने के बाद पति उसके साथ रोजाना मारपीट करता है। जिसमें पति का दोस्त इमरान भी उसका साथ दे रहा है। महिला इस समय 4 महीने की गर्भवती है। 13 जुलाई को उसने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की। अब वह उस पर दबाव बना रहा है कि वह उसे तलाक दे दें, नहीं तो वह उसे जान से मार देगा। महिला ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से भी अवैध संबंध है। पति नशे का भी आदी है, जो अपने दोस्तों के साथ घर में नशा करता है।
रेवाड़ी में दो बहनों के इकलौते भाई का कत्ल:लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या; लहूलुहान हालत में रेलवे ट्रैक के पास फेंका
रेवाड़ी में दो बहनों के इकलौते भाई का कत्ल:लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या; लहूलुहान हालत में रेलवे ट्रैक के पास फेंका हरियाणा के रेवाड़ी शहर गुरुवार को 2 बहनों के इकलौते भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। लहुलुहान हालत में आरोपी कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन के समीप फैंक कर भाग गए। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ युवकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा सीआईए की टीम पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी लोकेश उर्फ लक्की (19) को बुधवार की देर रात सन्नी नाम का युवक अपने साथ लेकर गया था। लोकेश अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सिर पर किया था हमला लोकेश के पिता यशपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सन्नी नाम का युवक फिर से उनके घर पर पहुंचा और लोकेश की स्कूटी बाहर खड़ी कर कहा कि लोकेश प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और उसके सिर में चोट लगी हुई है। इतना सुनने के बाद लोकेश की मां और ताऊ दोनों प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे, लेकिन वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद पता चला कि लोकेश की मौत हो चुक है। यशपाल के मुताबिक, उसके बेटे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट मारी गई, जिससे उसकी मौत हुई है। यशपाल ने भी बताया कि उसके बेटे की हत्या करने वाले साहिल, हंसराज, राज, भोला और सन्नी हैं। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। 2 बहनों का इकलौता भाई था लोकेश ने कुछ समय पहले आए रिजल्ट में 12वीं कक्षा में पास हुआ था। लोकेशन दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं। पिता यशपाल ने बताया कि उन्हें पता चला है कि एक सप्ताह पहले किसी के साथ उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। इसी कारण आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उसे एक गोदाम पर बुलाया और वहां से गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455