भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- काउंटिंग सेंटर न छोड़ें वर्कर:खट्‌टर ने कहा- नायब सैनी ही CM चेहरा, कुछ हुआ तो संसदीय बोर्ड देखेगा

भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- काउंटिंग सेंटर न छोड़ें वर्कर:खट्‌टर ने कहा- नायब सैनी ही CM चेहरा, कुछ हुआ तो संसदीय बोर्ड देखेगा

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग में रुझानों को लेकर सुबह बड़ा उलटफेर हुआ। मंगलवार सुबह कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर 60 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ढ़ोल बजने लगे और लड्‌डू बांटे जाने लगे। हालांकि 10 बजे का टाइम होते ही कांग्रेस तेजी से पिछड़ी और भाजपा ने रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद दोनों दलों के नेता भी सामने आए और कहा कि यह अभी रुझान हैं, फाइनल रिजल्ट तक उनकी ही सरकार बनेगी। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की तीसरी बार सेवा के लिए हम तैयार हैं। सैनी ने सुबह कहा था कि हमने जो लोगों की सेवा की है, उससे एकतरफा सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और हम सेवा के लिए काम करते हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि हमने जितना हरियाणा के किसान, जवान और पहलवान के लिए किया है, उतना कांग्रेस कर ही नहीं सकती। यह जनता को पता है। लोग कांग्रेस के भ्रम में नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार देखकर रिजल्ट देरी से घोषणा करने की बात कहते हैं। सैनी के CM होने के सवाल पर खट्‌टर ने कहा कि हमारे हाईकमान और गृह मंत्री ने इसकी घोषणा की है। बाकी यह संसदीय बोर्ड के हाथ में होता है। वहीं हार के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं और काउंटिंग एजेंट्स को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां वोटिंग रुकी हुई है, कार्यकर्ता अभी सेंटर न छोड़ें। हुड्‌डा ने कहा कि 10 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस जीत सकती है लेकिन भाजपा काउंटिंग में देरी करवाकर इन सीटों को किसी तरह से जीतना चाहती है। अनिल विज ने सुबह रुझान के बाद खुशी मनाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा था कि उन्होंने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग में रुझानों को लेकर सुबह बड़ा उलटफेर हुआ। मंगलवार सुबह कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर 60 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ढ़ोल बजने लगे और लड्‌डू बांटे जाने लगे। हालांकि 10 बजे का टाइम होते ही कांग्रेस तेजी से पिछड़ी और भाजपा ने रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद दोनों दलों के नेता भी सामने आए और कहा कि यह अभी रुझान हैं, फाइनल रिजल्ट तक उनकी ही सरकार बनेगी। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की तीसरी बार सेवा के लिए हम तैयार हैं। सैनी ने सुबह कहा था कि हमने जो लोगों की सेवा की है, उससे एकतरफा सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और हम सेवा के लिए काम करते हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि हमने जितना हरियाणा के किसान, जवान और पहलवान के लिए किया है, उतना कांग्रेस कर ही नहीं सकती। यह जनता को पता है। लोग कांग्रेस के भ्रम में नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार देखकर रिजल्ट देरी से घोषणा करने की बात कहते हैं। सैनी के CM होने के सवाल पर खट्‌टर ने कहा कि हमारे हाईकमान और गृह मंत्री ने इसकी घोषणा की है। बाकी यह संसदीय बोर्ड के हाथ में होता है। वहीं हार के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं और काउंटिंग एजेंट्स को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां वोटिंग रुकी हुई है, कार्यकर्ता अभी सेंटर न छोड़ें। हुड्‌डा ने कहा कि 10 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस जीत सकती है लेकिन भाजपा काउंटिंग में देरी करवाकर इन सीटों को किसी तरह से जीतना चाहती है। अनिल विज ने सुबह रुझान के बाद खुशी मनाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा था कि उन्होंने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर