लाइनमैन के तबादले को लेकर चीफ इंजी. को मांग पत्र

लाइनमैन के तबादले को लेकर चीफ इंजी. को मांग पत्र

अमृतसर | टेक्निकल सर्विस यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी बुधवार को बार्डर जोन के चीफ इंजीन को मिले। उन्होंने टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन तलविंदर का बार-बार तबादले करने को लेकर चीफ इंजी बांगड़ को मांग पत्र भी सौंपा। प्रधान जैमल सिंह और उपसचिव गुरप्रीत सिंह जस्सल की अध्यक्षता में दिए मांग पत्र में कई सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रधान जैमल सिंह ने कहा कि जंडियाला गुरु के टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन का तबादला किया जा रहा है। बिजली मंत्री लाइनमैन के साथ रंजिश रखते हुए बार-बार तबादला करवा रहे है। वहीं अगर 20 अक्टूबर तक लाइनमैन का तबादला रद्द नहीं किया को संघर्ष शुरु किया जाएगा। अमृतसर | टेक्निकल सर्विस यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी बुधवार को बार्डर जोन के चीफ इंजीन को मिले। उन्होंने टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन तलविंदर का बार-बार तबादले करने को लेकर चीफ इंजी बांगड़ को मांग पत्र भी सौंपा। प्रधान जैमल सिंह और उपसचिव गुरप्रीत सिंह जस्सल की अध्यक्षता में दिए मांग पत्र में कई सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रधान जैमल सिंह ने कहा कि जंडियाला गुरु के टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन का तबादला किया जा रहा है। बिजली मंत्री लाइनमैन के साथ रंजिश रखते हुए बार-बार तबादला करवा रहे है। वहीं अगर 20 अक्टूबर तक लाइनमैन का तबादला रद्द नहीं किया को संघर्ष शुरु किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर