फगवाड़ा में बाइक सवारों ने 10 से 15 लोगों पर गोलियां चलाईं, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक

फगवाड़ा में बाइक सवारों ने 10 से 15 लोगों पर गोलियां चलाईं, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक

पंचायत चुनावों से पहले बुधवार रात 8:30 बजे गांव भबियाना में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गुग्गा जाहर पीर की जगह के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में 4 लोग घायल हो गए, जबकि दो की हालत नाजुक है। घायलों को फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान बिट्टू, जश्नप्रीत सिंह, बूटा राम और शिंदा के रूप में हुई है। बिट्टू और जश्नप्रीत की हालत नाजुक हैं, जिन्हें जालंधर के हायर सेंटर में रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी सहित अलग-अलग थानों के प्रभारी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल में जख्मी व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल फगवाड़ा पुलिस गांव के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। गांव के पंच अमरीक सिंह ने बताया कि गांव के बाहर गुगा जाहर पीर की एक जगह है, जिसके बाहर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां बनी हैं। वहां गांव के 10 से 15 लोग बैठे थे। उन्होंने बताया कि पहले एक बाइक पर 2 युवक आए, जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे। बाद में 2 बाइकों पर 6 युवक आए। वे वहां रुके और रुकते ही रिवॉल्वरों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। जब गांव के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी की रंजिश का कोई मामला नजर नहीं आया है। पंचायत चुनावों से पहले बुधवार रात 8:30 बजे गांव भबियाना में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गुग्गा जाहर पीर की जगह के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में 4 लोग घायल हो गए, जबकि दो की हालत नाजुक है। घायलों को फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान बिट्टू, जश्नप्रीत सिंह, बूटा राम और शिंदा के रूप में हुई है। बिट्टू और जश्नप्रीत की हालत नाजुक हैं, जिन्हें जालंधर के हायर सेंटर में रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी सहित अलग-अलग थानों के प्रभारी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल में जख्मी व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल फगवाड़ा पुलिस गांव के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। गांव के पंच अमरीक सिंह ने बताया कि गांव के बाहर गुगा जाहर पीर की एक जगह है, जिसके बाहर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां बनी हैं। वहां गांव के 10 से 15 लोग बैठे थे। उन्होंने बताया कि पहले एक बाइक पर 2 युवक आए, जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे। बाद में 2 बाइकों पर 6 युवक आए। वे वहां रुके और रुकते ही रिवॉल्वरों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। जब गांव के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी की रंजिश का कोई मामला नजर नहीं आया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर