भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा के खेल मंत्री का विनेश फोगाट को ऑफर:बोले- विधानसभा या राज्यसभा, जो लड़ना चाहे, BJP उस पर फैसला लेगी
हरियाणा के खेल मंत्री का विनेश फोगाट को ऑफर:बोले- विधानसभा या राज्यसभा, जो लड़ना चाहे, BJP उस पर फैसला लेगी पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई की गईं पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने राजनीति में आने का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने कहा, ‘विनेश फोगाट अगर राजनीति में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। वह अपनी इच्छा बताएं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं या राज्यसभा जाना चाहती हैं। BJP इस पर 100 प्रतिशत फैसला लेगी।’ एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि उनके पास विधायकों का संख्या बल नहीं है। वर्ष 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था। वह बताएं कि तब उन्होंने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा में भेजा था। भाजपा ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खिलाड़ियों की याद नहीं आई। उन्होंने खिलाड़ियों के चुनाव में जाकर उनके खिलाफ काम किया। संजय सिंह ने कहा कि शूटर मनु भाकर और सबरजोत सिंह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। सरकार ने खिलाड़ियों को ओलिंपिक चयन से लेकर मेडल जीतने तक जिस भी प्रकार की सुविधा चाहिए थी, उपलब्ध कराई है। मनु और सरबजोत ने मुख्यमंत्री को कहा कि प्रदेश सरकार की जो खेल नीति है, उससे हमेशा मदद मिली है। चाहे आर्थिक सहायता की बात हो या कैश अवॉर्ड की, हम हमेशा आगे बढ़े हैं। हुड्डा ने कहा था- संख्या होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था, ‘कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते। सरकार को गोल्ड विजेता वाला सम्मान देना चाहिए। इस पर विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने कहा कि गीता को इंस्पेक्टर व बबीता को सब इंस्पेक्टर बनाया था। हमने लड़ाई लड़ी और DSP बनवाया। अब विनेश को क्या राज्यसभा भेजेंगे। दुष्यंत चौटाला कह चुके- सभी 90 विधायक विनेश को राज्यसभा भेजें इससे पहले, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सभी 90 विधायकों को एक जुट होकर विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजना चाहिए। जो घटना हमारी बहन विनेश फोगाट के साथ हुई, उसके बाद पूरे देश में दुख का माहौल है कि हमारा एक मेडल हम से रह गया। मैं तो सब 90 विधायकों से आग्रह करूंगा कि हम सबको मिलकर उसको ये सम्मान देना चाहिए कि देश की राज्यसभा में हम उसको भेज सकें। ये खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा, ये बेटियों का भी सम्मान होगा। जो सम्मान एक मेडल जीतने का आना था, वो हमारी बहन को हम देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज तो वो सम्मान मिलेगा। 100 ग्राम वजन ज्यादा निकलने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच जीता था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया। वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 7 अगस्त को सुबह दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। विनेश का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में लगाई याचिका ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका लगाकर सिल्वर मेडल की गुहार लगाई। 9 अगस्त को हुई सुनवाई में भारतीय वकील हरीश सॉल्वे ने विनेश को सिल्वर मेडल देने या फिर फाइनल खेलने का चांस देने की अपील की। CAS ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक की समाप्ति से पहले विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला आने की उम्मीद है। यह ऐसा मामला नहीं है कि जिस पर एक घंटे के अंदर फैसला लिया जा सके। CAS ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट ने भी इस मामले में अर्जेंट फैसले की मांग नहीं की है। फिर भी इस प्रक्रिया तो तेजी से निपटाया जाएगा। यह मामला अब सोल आर्बिट्रेटर को भेजा गया है।

चरखी दादरी में मकान तोड़ते समय ढही दीवार:नीचे दबने से युवक की मौत, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
चरखी दादरी में मकान तोड़ते समय ढही दीवार:नीचे दबने से युवक की मौत, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हट्ठी में पुराने मकान को तोड़ते समय दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। मृतक राजेश का पोस्टमॉर्टम चरखी दादरी सिविल अस्पताल में करवाया गया। उसके बड़े भाई के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले में इत्फ़ाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। अविवाहित था मृतक पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हट्ठी निवासी राकेश ने बताया कि वो पुराना मकान तोड़ रहे थे, उसी दौरान उसका छोटा भाई राजेश पुराने मकान में मौजूद था और मकान तोड़ते समय अचानक एक दीवार ढह गई। राजेश दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल संभाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक राजेश का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था और खेती करता था।

जींद में नौकरी के नाम पर हड़पे 7.50 लाख रुपए:सर्व खेल योगा विकास परिषद का फार्म भरवाया, ट्रेनिंग करवाई लेकिन ज्वाइनिंग नहीं करवाई
जींद में नौकरी के नाम पर हड़पे 7.50 लाख रुपए:सर्व खेल योगा विकास परिषद का फार्म भरवाया, ट्रेनिंग करवाई लेकिन ज्वाइनिंग नहीं करवाई हरियाणा के यमुनानगर जिले के एक युवक को अर्द्ध सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7.50 लाख रुपए हड़पने के मामले में नरवाना के दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, दस्तावेज जब्त करने का मामला दर्ज किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में यमुनानगर जिले के बिलासपुर निवासी शशिपाल ने बताया कि वह बसाती अस्पताल बिलासपुर में पीआरओ लगा हुआ है और इसकी एडवरटाइजमेंट का काम करता है। आसपास के क्षेत्र के आरएमओ डाक्टरों से मिलता है। इस दौरान 2024 में उसकी मुलाकात सरकारी अस्पताल मुगलवाली में तैनात डा. प्रवीन कैत से हुई। डा. प्रवीन नरवाना के कलौदा गांव का रहने वाला है। आरोपी सुखविंद्र ने पत्नी के नाम से दिया खाली चेक डा. प्रवीन ने उसे अर्द्ध सरकारी नौकरी के बारे में बताया और कहा कि वह उसे सर्व खेल और योगा विकास परिषद (SSYDA) में नौकरी लगवा सकते हैं। उसने कहा कि वह अपने छोटे भाई हर्षित को इस नौकरी पर लगवाना चाहता है, जिसके बाद इस मामले में उसने नरवाना के बद्दोवाल निवासी सुखविंद्र से उसकी मुलाकात करवाई। आरोपियों ने साढ़े सात लाख रुपए मांगे। सुखविंद्र ने अपनी पत्नी मोनिका के नाम से एक खाली चेक दिया और कहा कि अगर नौकरी पर नहीं लगे तो चेक भरकर अपने रुपए वापस ले लेना। वह विश्वास में आया गया। उसने डा. प्रवीन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए सोनू नाम के बैंक खाते में डलवाए सुखविंद्र ने डेढ़ लाख रुपए उसके अपने खाते में डलवाए। इसके बाद सर्व खेल योगा विकास परिषद के नाम का फार्म भरवाया। कुछ दिन बाद इसका रोल नंबर आया गया। हिसार रोड पर मिताशो कॉलेज में उसके भाई का पेपर आया। इसके कुछ दिन बाद उसकी ई-मेल आईडी पर मैसेज आया और बताया कि 10 फरवरी 2024 से उसकी ट्रेनिंग शुरू होगी। ऑफर लैटर में ट्रेनिंग के दौरान 10,500 सैलरी के लिए भी लिखा उन्हें ऑफर लैटर दे दिया, इसमें ट्रेनिंग के दौरान आधी सैलरी 10 हजार 500 रुपए देने के लिए भी लिखा हुआ था। इस पर आरोपियों ने उस से 4.50 लाख रुपए और ले लिए। साथ ही हर्षित के दसवीं, 12वीं मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र समेत सारे दस्तावेज ले लिए और बोले की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कागज वापस दे देंगे। दो महीने ट्रेनिंग करवाकर उन्हें वापस भेज दिया। आज तक भी न तो आरोपियों ने दस्तावेज वापस दिए हैं और न ही ट्रेनिंग की सैलरी वापस दी है। आरोपियों ने उससे जो साढ़े 7 लाख रुपए लिए हैं, वह भी नहीं लौटा रहे हैं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने सुखविंद्र, डा. प्रवीन कैत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।