भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

सिरसा में व्यक्ति ने शरीर किया दान:मेडिकल रिसर्च के लिए देहरादून भेजा शव, साध संगत की उपस्थिति में अरदास
सिरसा में व्यक्ति ने शरीर किया दान:मेडिकल रिसर्च के लिए देहरादून भेजा शव, साध संगत की उपस्थिति में अरदास हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु देशराज इन्सा (56) की शनिवार को मृत्यु हो गई। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिजनों ने उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। यह दान ‘अमर सेवा मुहीम’ के तहत किया गया, जिसमें ऐलनाबाद ब्लॉक साध संगत का भी सहयोग रहा। नमस्ते चौक तक निकाली अंतिम विदाई यात्रा मृतक के निवास स्थान पर परिवार और साध संगत की उपस्थिति में अरदास का आयोजन किया गया। इसके बाद फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर कमेटी के सेवादार और अन्य श्रद्धालुओं ने नमस्ते चौक तक अंतिम विदाई यात्रा में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने लगाए नारे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “शरीर दानी देशराज इन्सा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीर दानी देशराज इन्सा तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे लगाए। देशराज इन्सा का यह महान दान मानवता और चिकित्सा विज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी:प्रयागराज में संगम में नांव में घूमती दिखीं, VIDEO जारी किया, बिग बॉस में रह चुकीं
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी:प्रयागराज में संगम में नांव में घूमती दिखीं, VIDEO जारी किया, बिग बॉस में रह चुकीं मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान वह नांव पर बैठी नजर आईं। इसके बाद सपना ने त्रिवेणी में स्नान किया। यहां सपना चौधरी जय मां गंगा, यमुना, सरस्वती, हर–हर गंगे, जय महादेव कहती हुई नजर आई। सपना ने महाकुंभ में स्नान का 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया है। बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं। हरियाणवी गीतों पर उनके स्टेज शो में भारी भीड़ जुटती है। इसके अलावा वह बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं सपना
सपना चौधरी ने बिग बॉस के 11वें सीजन में हिस्सा लिया था। जिसके बाद यह हरियाणवी सिंगर देशभर में काफी फेमस हो गईं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ डांस भी किया। सपना को बिग बॉस के इस सीजन में 1 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। मौत की अफवाह भी उड़ी, सपना ने कहा- ये बहुत अजीब था
करीब 3 साल पहले सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी गई। इसमें कहा गया कि सिरसा में हुए एक सड़क हादसे में सपना की जान चली गई है। ये खबर आते ही उनके घरवाले और फैंस परेशान हो उठे थे। इसको लेकर सपना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी मौत की अफवाह से मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए थे। सब कॉल पर कॉल करके मेरा हालचाल जान रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वो इससे कैसे डील करें। इस प्रोफेशन में हमें कई तरह की अफवाहों से जूझना पड़ता है लेकिन इस तरह की अफवाहें बेहद अजीब होती हैं। सोचिए, किसी के मां-बाप से कॉल करके कोई पूछे कि क्या आपकी बेटी का निधन हो गया तो उन्हें कैसा लगेगा? शायद कोई सिंगर थी जिसकी डेथ हो गई थी और लोग उससे कंफ्यूज हो गए…पता नहीं। ये बेहद दुखद है कि किसी आर्टिस्ट का निधन हो गया लेकिन मुझे लगता है कि अच्छा होता अगर ये कंफ्यूजन ना हुआ होता। लॉकडाउन में भी वीडियो बनाती रहीं, बॉलीवुड में भी दिख चुकीं
लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने इंस्टाग्राम वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही थीं। सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें ब, ‘छोरी भैंस बड़ी बिंदास’ उनके सबसे पापुलर गानों में से हैं। सपना ने फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में एक स्पेशल डांस नंबर ‘हट जा ताऊ’ पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे अभय देओल स्टारर फिल्म ‘नानू की जानू’ के ‘लव बाइट’ और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने में नजर आई थीं। सपना ने की थी गुपचुप शादी
सपना हरियाणवी सिंगर वीर साहू के साथ शादी के चलते सुर्खियों में रहीं। दरअसल, वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। 24 जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया किया परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

नूंह में हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल:अलवर रोड पर ऑल्टो और पिकअप की टक्कर; फिरोजपुर झिरका जा रहे थे
नूंह में हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल:अलवर रोड पर ऑल्टो और पिकअप की टक्कर; फिरोजपुर झिरका जा रहे थे हरियाणा के नूंह में शनिवार शाम को अलवर रोड पर सड़क हादसा हो गया। हादसा नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडुरी गांव के पास हुआ। जहां एक ऑल्टो कार और पिकअप में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला नागरिक अस्पताल माडीखेड़ा में पहुंचाया। वहीं शव को शवगृह में रखते हुए पुलिस पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया में जुटी है। जानकारी के अनुसार नूंह सलंबा गांव का अब्दुल सत्तार (65) पुत्र बुद्धू और बेटा मौसिम अपनी ऑल्टो कार से किसी काम से फिरोजपुर झिरका जा रहे थे। जब गंडुरी गांव के पास पहुंचे तो पिकअप में पीछे से जा भिड़े। इस हादसे में अब्दुल सत्तार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मौसिम खान घायल हो गया। वहीं पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।