भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरवाला में पंचायती झोटा चोरी:सरपंच प्रतिनिधि बोला- 3 लाख में खरीद कर लाए थे; टावर से बैटरियां लेगए चोर
बरवाला में पंचायती झोटा चोरी:सरपंच प्रतिनिधि बोला- 3 लाख में खरीद कर लाए थे; टावर से बैटरियां लेगए चोर हिसार के बरवाला में अज्ञात चोरों ने गांव से पंचायती झोटा (सांड) चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञानपुरा गांव सरपंच प्रतिनिधि मनजीत पूनियां ने बताया कि गांव में पंचायती झोटा लगभग 5-6 साल था। जिसे करीब 3 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे। जो गांव में घूमता रहा था। 9 अगस्त को गांव से झोटा (सांड) गायब था। हमने वह गांव वालों ने आसपास के गांव में काफी तलाश की। लेकिन पंचायती झोटे का कोई सुराग नहीं चला। टावर से 24 बैटरियां चोरी जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइज़र संदीप ने पुलिस को बताया कि इंडस कंपनी के टावर से अज्ञात चोर 24 बैटरियां चोरी कर ले गया है। इसकी जानकारी उसे टेक्नीशियन विनोद ने फोन पद दी। जिसके बाद वह देखे पहुंचा तो पता चला कि टावर के अंदर शैल्टर को पीछे से तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसा और बैटरियां लेकर भाग गया। हिसार रोड पंडित का ढाबा के सामने बरवाला पर इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है।
करनाल कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए EVM छेड़छाड़ के आरोप:बोली, अधिकतर मशीनों की 99 प्रतिशत बैटरी कैसे? तरलोचन सिंह के आरोपों पर भी दिया जवाब
करनाल कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए EVM छेड़छाड़ के आरोप:बोली, अधिकतर मशीनों की 99 प्रतिशत बैटरी कैसे? तरलोचन सिंह के आरोपों पर भी दिया जवाब हरियाणा की करनाल विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हारी प्रत्याशी सुमिता सिंह ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का शक जताया है। उन्होंने सवाल खड़े किए है कि सारा दिन चुनाव चले, उसके बावजूद भी ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक थी, यह कैसे संभव हो सकता है। इसका मतलब है कि मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है। अगर आपको मोबाइल है वह सारा दिन यूज में आता है, उसकी बेटरी तो डाउन होगी ही, लेकिन ईवीएम के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच को लेकर इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता के मेंडेट को भी स्वीकार किया है। भाजपा के जगमोहन ने क्या मैप बनाया है सुमिता सिंह ने जगमोहन आनंद को जीत की बधाई दी, लेकिन सवाल भी किया कि आने वाले पांच सालों के लिए जगमोहन आनंद ने करनाल के विकास को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया है, कहीं ऐसा न हो, जिस तरह से पिछले दस साल निकले, ऐसे ही पांच साल भी निकल जाए। जिन्होंने साथ नहीं दिया उनका भी धन्यवाद सुमिता सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव में साथ दिया और जिन्होंने नहीं दिया, उनका धन्यवाद है। मैं किसी की शिकायत भी नहीं करने वाली कि इन नेताओं ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलने वाली, मेरा सभी ने साथ दिया है। अगर जनता के बीच में रहकर सभी मुद्दे उठाए जाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दे भी सामने लेकर आएगें और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, उन लोगों पर करनाल के विधायक एक्शन ले। मैं किसी को नहीं धमकाया जगमोहन आनंद के कार्यक्रमों में लोगों को फोन पर धमकाने वाले सवाल पर सुमिता सिंह ने जवाब दिया कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के पास है। प्रशासन उनके पास है और मैं किसी को कैसे धमका सकती हूं और न ही मैंने आज तक किसी को धमकाया है और फोन करके वोट मांगने का मेरा हक बनता है। तरलोचन सिंह के आरोपों पर जवाब कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह के आरोपों पर सुमिता सिंह ने कहा कि मैं न तो किसी की राजनीति खत्म करती हूं और न ही किसी से द्वेष रखती हूं। जो मेरा साथ देता है, मैं उसका साथ देती हूं। तरलोचन सिंह ने तो मेरा साथ दिया है, वह मेरा भाई है। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। सुमिता सिंह के वन मैन शो के सवाल पर जवाब आया कि ऐसा कुछ नहीं था, पूरी टीम लगी हुई थी।
पानीपत में कार की टक्कर से युवक की मौत:काम से लौट रहा था घर; यूपी का रहने वाला, जीजा के घर रहता था
पानीपत में कार की टक्कर से युवक की मौत:काम से लौट रहा था घर; यूपी का रहने वाला, जीजा के घर रहता था हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक काम से घर लौट रहा था। हादसे के बारे में पहले एक राहगीर ने बताया, इसके बाद पुलिस ने मौत होने की पुष्टि की। हादसे की सूचना मिलने पर युवक का जीजा सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां उसने शव का पंचनामा भरवा कर शगवृह में रखवा दिया। वहीं, मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। काफी देर साले को ढूंढता रहा जीजा
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजीव ने बताया कि वह गांव जैतीपुर, जिला शाहजहांपुर, यूपी का रहने वाला है। हाल में वह सैनी कॉलोनी, वार्ड 11 में रहता है। उसका साला विपिन (22) निवासी शाहजहांपुर, यूपी भी उसके साथ यही पर रहता और पढ़ता था। 17 सितंबर को उसका साला विपिन एक कंपनी में काम करने के लिए गया हुआ था। रात करीब 11 बजे उसके पास अनिल निवासी करनाल का फोन आया। जिसने उसने बताया कि आपके साले का सरताज ढाबा समालखा के पास एक सफेद इको कार ने तेज रफ्तारी से टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर वह रात को तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां उसे कुछ नहीं मिला। उसने साले के नंबर पर कॉल की, लेकिन किसी ने कोई जबाब नहीं दिया। वह उसे ढूंढता रहा। रात करीब 1 बजे उसके पास समालखा थाना से कॉल आई। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके साले की मौत हो गई है। उसका शव पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।