भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा में पूर्व विधायक ने कांग्रेस छोड़ी:बीएल सैनी ने उदयभान को भेजा इस्तीफा, CM की रैली में भाजपा जॉइन करेंगे
हरियाणा में पूर्व विधायक ने कांग्रेस छोड़ी:बीएल सैनी ने उदयभान को भेजा इस्तीफा, CM की रैली में भाजपा जॉइन करेंगे हरियाणा में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब यमुनानगर की रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। सैनी ने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान को अपना इस्तीफा सौंपा है। सैनी भाजपा में शामिल होंगे। जगाधरी में 15 फरवरी को होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली में भाजपा जॉइन करेंगे। बिशन लाल सैनी ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी फूट को बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस का राजपाठ आने लगता है तो पार्टी के बड़े नेता आपस में लड़ाई करने लग जाते हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है। अब कार्यकर्ता हताश और मायूस थे, जिसके चलते मैंने अब बीजेपी जॉइन करने का फैसला लिया है। पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने दिया इस्तीफा… 11 दिन पहले ही दे दिए थे संकेत
2 फरवरी को रादौर में पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान वह भाजपा की नीतियों की सराहना करते दिखे थे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और हमारे बड़े भाई श्याम सिंह राणा अच्छा काम कर रहे हैं। उनके साथ तालमेल कर हलके की तस्वीर बदलने का वह काम करेंगे। 9 साल तक कांग्रेस में रहे
बिशन लाल सैनी ने कांग्रेस में 9 साल तक सेवाएं दीं। उन्होंने 2016 में पार्टी जॉइन की थी। सैनी ने कांग्रेस की टिकट पर रादौर विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ा, जिसमें से एक में जीत और दूसरे में हार मिली थी। बिशन लाल सैनी 3 बार विधायक रह चुके हैं। रादौर से हार गए थे बिशन सैनी, 60,216 वोट मिले
2024 के विधानसभा चुनाव में रादौर से भाजपा के श्याम सिंह राणा ने 13,132 वोटों से जीत दर्ज की थी। राणा को 73,348 और कांग्रेस के बिशन लाल सैनी को 60,216 वोट मिले थे। इसी चुनाव में बीएसपी के धर्मपाल तिगरा को 11,182, आम आदमी पार्टी (AAP) के भीम सिंह राठी को 3245 और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मंदीप टोपरा को 2959 वोट मिले थे।

करनाल में जयप्रकाश गुप्ता ने बीजेपी छोड़ी:2019 में मनोहर लाल खट्टर पार्टी में लेकर आए थे; सीएम ने घर जाकर मांगा था समर्थन
करनाल में जयप्रकाश गुप्ता ने बीजेपी छोड़ी:2019 में मनोहर लाल खट्टर पार्टी में लेकर आए थे; सीएम ने घर जाकर मांगा था समर्थन हरियाणा के करनाल में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने भाजपा पार्टी को छोड़ दिया है। जयप्रकाश करनाल विधानसभा से टिकट की डिमांड कर रहे थे और बीजेपी ने जगमोहन आनंद को टिकट दिया। जेपी अपना टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। जयप्रकाश 2019 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिन्हें शामिल करने के लिए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आए थे और संसदीय चुनाव में खुद नायब सैनी ने इनके घर आकर समर्थन मांगा था। क्यों छोड़ी बीजेपी…
जेपी ने कहा कि मैंने बड़ी आशा से और साथियों के दबाव में आकर बीजेपी जॉइन की थी। ताकि हम जनता के दुख दर्द बांटते रहे और जनता की सेवा करते रहे। लेकिन बीजेपी में मेरी उम्मीद पूरी नहीं हुई, जिस वजह से मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। जिस परिवार में किसी की सुनी नहीं जाती, जो पार्टी किसी परिवार की रक्षा नहीं कर सकती। मैं उस परिवार में नहीं रह सकता और मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं। मैं उस परिवार की बुराई भी नहीं करूंगा, जिस परिवार या पार्टी में मैं रहा हूं। मैं जनता के बीच में जाऊंगा और जनता जो भी फैसला करेगी, वह मानूंगा। 7 बार लडे चुनाव, दो बार जीते
जेपी ने 3 बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें से वे एक चुनाव जीते। 3 बार ही आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, इसमें से वे एक चुनाव जीते। एक चुनाव उन्होंने हजकां की टिकट पर भी लड़ा था और हार गए थे। 1987 से लड़ते आ रहे है चुनाव, सिर्फ 2019 में नहीं लड़ा
जयप्रकाश गुप्ता ने 1987 में कांग्रेस की टिकट पर करनाल से इलेक्शन लड़ा था और 5201 वोटों से हार गए थे। 1991 में कांग्रेस की टिकट पर 19,687 वोटों से जीते। 1996 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और 8418 वोटों से हार गए। 2000 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर जयप्रकाश ने चुनाव लड़ा और 3733 वोटों से जीते। 2005 में फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आए और 33,997 वोटों से हार गए। 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन 3731 वोटों से हार मिली। मनोहर लाल के सामने लड़ा था चुनाव
2014 में फिर आजाद प्रत्याशी के रूप में आए और बीजेपी के मनोहर लाल के सामने चुनाव लड़े, हालांकि 63,773 वोटों से हार गए। 2019 में जयप्रकाश बीजेपी में शामिल हो गए थे और कोई चुनाव नहीं लड़ा। 2024 में उम्मीद थी कि जयप्रकाश को टिकट मिलेगा, लेकिन उनका टिकट काट दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी को अब अलविदा कह दिया और अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। क्या अपने फायदे के लिए ज्वाइन करवा दी थी बीजेपी?
जयप्रकाश गुप्ता 2014 तक चुनाव लड़ते रहे। 2014 में उन्होंने मनोहर लाल के सामने चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। 2019 के चुनाव में भी मनोहर लाल मैदान में थे, ऐसे में दोबारा से जयप्रकाश गुप्ता चुनावी मैदान में न खड़े हो जाए और उन्हें टक्कर न दे दे, इसको देखते हुए मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी में शामिल करवा दिया। जिसका फायदा मनोहर लाल को मिला। अब जयप्रकाश बीजेपी से अलग हो चुके है और वह किसका समर्थन करते है, उससे बीजेपी के प्रत्याशी के लिए चुनावी राह की मुश्किलें बढ़ सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि करनाल विधानसभा का चुनाव जेपी के बीजेपी छोड़ने से क्या मोड़ लेता है।

कुरूक्षेत्र में 2 दोषियों को अदालत ने सुनाई सजा:हत्या के मामले में आजीवन कारावास, दोनों पर लगाया जुर्माना, महिला का किया था मर्डर
कुरूक्षेत्र में 2 दोषियों को अदालत ने सुनाई सजा:हत्या के मामले में आजीवन कारावास, दोनों पर लगाया जुर्माना, महिला का किया था मर्डर कुरूक्षेत्र में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने हत्या करने, षड्यंत्र करने तथा हत्या के सबूत मिटाने के मामले में 2 दोषियों को सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी प्रदीप निवासी जाणी जिला करनाल और गलेडवा जिला कुरूक्षेत्र निवासी एक महिला को आजीवन कठोर कारावास और क्रमशः 1 लाख 3 हजार व 48 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने जुर्माना नहीं भरने पर अधिक सजा का भी आदेश जारी किया है। अदालत ने दोषी व्यक्ति पर 1 लाख 3 हजार और दोषी महिला पर 48 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। 2020 में की थी महिला की हत्या उप जिला न्यायवादी प्रदीप मालिक ने बताया कि दिनांक 6 नवम्बर 2020 को रंजित सिंह निवासी पेहवा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी शादी गांव गलेडवा में हुई थी। उसकी ससुराल के सभी बच्चे विदेश में रहते हैं। उसके साले कृपाल सिंह की पत्नी परमजीत कौर अपनी पुत्रवधु के साथ गांव में ही मकान में रहती थी। दिनांक 6 नवम्बर को उसको सूचना मिली कि उसके साले की पत्नी परमजीत कौर की किसी ने रसोई में फंदा लगाकर हत्या कर दी है, तथा गैस की पाइप काटकर आग लगाने की कोशिश की गई है। मार्च 3023 को अदालत में गया था केस सूचना पर वह मौका पर पहुंचा तथा पुलिस को सूचना दी। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई। तफ्तीश के दौरान आरोपी प्रदीप व गलेडवा जिला कुरूक्षेत्र निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। मामले का चालान दिनांक 2 मार्च 2023 को माननीय अदालत में दिया गया था। सजा के साथ लगाया जुर्माना मामले की नियमित सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी प्रदीप को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कठोर कारावास व 40 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 13 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा, आईपीसी की धारा 120बी के तहत आजीवन कठोर कारावास व 40 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 13 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा, आईपीसी की धारा 201 के तहत 7 साल कठोर कारावास व 8 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 8 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा, आईपीसी की धारा 452 के तहत 7 साल कठोर कारावास व 15 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 10 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा सुनाई है। महिला को ये सजा सुनाई आरोपी महिला निवासी गलेडवा जिला कुरुक्षेत्र को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 120बी के तहत आजीवन कठोर कारावास व 40 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 13 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा, आईपीसी की धारा 201 के तहत 7 साल कठोर कारावास व 8 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 8 माह के अतिरिक्त कठोर कारवास की सजा सुनाई है।