कपूरथला सिटी | गांव खीरांवाली के बस स्टैंड के पास साइकिल पर अपने घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल व्यक्ति की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव जहांगीरपुर के रूप में हुई है। कपूरथला सिटी | गांव खीरांवाली के बस स्टैंड के पास साइकिल पर अपने घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल व्यक्ति की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव जहांगीरपुर के रूप में हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नए SMO ने की सिविल अस्पताल में RAID:चार्ज संभालने से पहले एक्शन मूड;बोले-मरीज से नरमी बरते स्टाफ और डाक्टर
लुधियाना में नए SMO ने की सिविल अस्पताल में RAID:चार्ज संभालने से पहले एक्शन मूड;बोले-मरीज से नरमी बरते स्टाफ और डाक्टर लुधियाना में आज नए SMO डा. हरप्रीत सिंह ने सिविल अस्पताल में चार्ज लेना है। चार्ज लेने से पहले मंगलवार रात डा. हरप्रीत सिंह ने अस्पताल की ग्राउंड रिपोर्ट चैक की। करीब 1 घंटा वह अस्पताल में आम आदमी की तरह गुपचुप तरीके से घुमते रहे। डॉ. हरप्रीत सिंह ने किसी को भी अपनी पहचान नहीं बताई। उन्होंने अपनी गाड़ी भी सिविल अस्पताल की पार्किंग में लगाने की बजाय अस्पताल के बाहर की खड़ी कर दी। इसके बाद वह एक-एक करके अस्पताल की इमरजेंसी, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, मेल-फीमेल वार्ड, ब्लड बैंक व अन्य विभागों में घूमने लग गए। डा. हरप्रीत को अस्पताल में कई कमीयां मिली है। उन्होंने स्टाफ और डाक्टरों को सख्त आदेश दिए है कि मरीजों के साथ बेहद नरमी से व्यवहार किया जाए। चार्ज संभालने से जरूरी थी ग्राउंड रिर्पोट समझनी-डॉ. हरप्रीत
डॉ. हरप्रीत ने दैनिक भास्कर से बातचीत दौरान कहा कि बुधवार सुबह चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टाफ से मीटिंग आज करनी है। इस कारण जरुरी था कि पहले खुद एक आम व्यक्ति की तरह अस्पताल में घुम कर वहां के हालात जानना। सबसे जरूरी यही जानना था कि मरीजों के साथ स्टाफ किस तरह का बर्ताव करता है। यह भी जानना चाहते थे कि अस्पताल में कहां-कहां पर कोई समस्याएं हैं ताकि उनका हल किया जा सके। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को किया जाए सुनिश्चित
डॉ. हरप्रीत ने कहा कि अस्पताल में सुविधाएं तो बढ़ाई ही जाएंगी लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, उनका मरीजों को लाभ जरूर मिले। इसके अलावा मरीजों को बेवजह रेफर करने से भी गुरेज करने को कहा जाएगा। डॉ. हरप्रीत ने कहा कि अस्पताल में सीवरेज समेत कई डेवलपमेंट वर्क चल रहे हैं जिन्हें समय पर पूरा करवाया जाएगा। यह देखने को मिला है कि मरीजों को पीने के पानी की काफी समस्या है। सीवरेज सिस्टम का बुराहाल है जिसे जल्द सही भी करवाया जा रहा है। बेड की संख्या भी चैक करवाई जा रही है SMO ने कोशिश की लेकिन स्टाफ पहचान लिया
यहां बता दें कि SMO ने पूरी कोशिश की कि यहां पर कोई उन्हें पहचान ना सके ताकि वह असल ग्राउंड रिपोर्ट हासिल कर सकें लेकिन डॉ. हरप्रीत सिंह करीब 17 साल तक सिविल अस्पताल में बतौर शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात रह चुके हैं, इसलिए काफी स्टाफ ने उन्हें पहचान ही लिया।
जगराओं में यूनिवर्सिटी की छत से कूदी छात्रा:बीए में पढ़ रही थी, काफी दिनों से थी डिप्रेशन में, अस्पताल में तोड़ा दम
जगराओं में यूनिवर्सिटी की छत से कूदी छात्रा:बीए में पढ़ रही थी, काफी दिनों से थी डिप्रेशन में, अस्पताल में तोड़ा दम पंजाब के जगराओं शहर के गांव चौकी मान के नजदीक सिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान किरनदीप कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी चक्क कनिया कलां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सिटी यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा किरनदीप कौर आज अचानक से यूनिवर्सिटी की छत पर पहुंच गई और छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के छत से छलांग लगा दिए जाने से यूनिवर्सिटी में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने ने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक काफी समय से डिप्रेशन में रहती थी, जिसके चलते उसका डीएमसी लुधियाना में इलाज चल रहा था।
बरनाला में दो भाइयों को मारी गोली:1 की मौके पर मौत, दूसरा घायल; गांव के युवकों ने घेरकर किया हमला
बरनाला में दो भाइयों को मारी गोली:1 की मौके पर मौत, दूसरा घायल; गांव के युवकों ने घेरकर किया हमला बरनाला के गांव कालेके में देर शाम दो भाइयों पर फायरिंग हुई है। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। गांव के ही युवकों ने घेरकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। एक गोली मृतक के सिर व पैर में लगी वहीं घायल की एक गोली बांह में लगी। घटना में गोली लगने के बाद दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले सरकारी अस्पताल धनौला में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक रूपिंदर को मृतक घोषित कर दिया। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवा दिया गया है, जबकि घायल भी सरकारी अस्पताल बरनाला में भर्ती हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल युवक जसपाल सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई रुपिंदर शर्मा गांव के पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़े थे। जहां गांव के 15-20 युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। भाई के सिर में भी गोली मारी गई हमलावरों ने आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी और पहली गोली सीधे उन्हें लगी। उनके भाई के सिर में भी गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमलावर मृतक रूपिंदर से रंजिश रखते थे और कुछ दिन पहले धनौला में उसके साथ मारपीट की थी। आपसी रंजिश के चलते हुआ हमला इस संबंध में गांव के एंबुलेंस चालक हरदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव के युवकों से आपसी रंजिश थी, जिसके चलते गांव में गोली चली है। इस झगड़े के बाद गांव से किसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी, जिसके बाद वह दोनों युवकों को एंबुलेंस में सरकारी अस्पताल धनौला ले आए। उन्होंने बताया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थाना धनौला के एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।