वाराणसी के नाटी इमली का भरत मिलाप मेला में रविवार को भगदड़ मच गई। मेले में श्रीराम के पुष्पक विमान के साथ पहुंचे यादव बंधुओं को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद दोनों में नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते खींचतानी होने लगी। इसमें राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की भी पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। कई लोग दब गए। कई लोगों ने जूते चप्पल फेंककर मारे। इस दौरान पुलिस को लाठी चॉर्ज करना पड़ा। इससे हालत और बेकाबू हो गए। घटनास्थल की 3 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट हो रही है वाराणसी के नाटी इमली का भरत मिलाप मेला में रविवार को भगदड़ मच गई। मेले में श्रीराम के पुष्पक विमान के साथ पहुंचे यादव बंधुओं को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद दोनों में नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते खींचतानी होने लगी। इसमें राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की भी पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। कई लोग दब गए। कई लोगों ने जूते चप्पल फेंककर मारे। इस दौरान पुलिस को लाठी चॉर्ज करना पड़ा। इससे हालत और बेकाबू हो गए। घटनास्थल की 3 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट हो रही है उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखनऊ में गर्मी से 3 की मौत:ऑटो से ड्राइवर गिरा फिर उठा नहीं; धूप में ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की गई जान
लखनऊ में गर्मी से 3 की मौत:ऑटो से ड्राइवर गिरा फिर उठा नहीं; धूप में ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की गई जान लखनऊ में तापमान 44 डिग्री पार हो गया है। भीषण गर्मी से 3 लोगों की मौत हो गई। सोमवार शाम 4 बजे ड्राइवर राम सिंह अपने ऑटो से जा रहे थे। स्टेशन रोड स्थित पियाजियो शोरूम के सामने वह रुके और कुछ देर बाद ऑटो से नीचे गिरकर मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारकर ऑटो रोक दिया। कुछ देर बाद वह सीट से लुढ़कने लगा। फिर एकदम से बाहर रोड पर गिर गया। ये देखकर लोगों की भीड़ जुटने लगी। उसके पास कई लोग गए, लेकिन किसी ने उसे उठाया नहीं। बाद में पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने उसके जेब से आधार कार्ड निकालकर शिनाख्त की। घरवालों को फोन कर बुलाया। पहले देखिए दो तस्वीरें… धूप में ड्यूटी कर रहा सिक्योरिटी गार्ड जमीन पर गिरा और जान चली गई
सुशांत गोल्फ सिटी में नीलमथा में चंद्र मोहन गुप्ता (50) रहते थे। वह शिवम सिक्योरिटी सर्विस में काम करते थे। रविवार को अंसल API में ड्यूटी कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर पार्क में गिर गए। यह देखकर एक लड़के ने ड्यूटी पर तैनात चंद्र मोहन के साथी रमेश सिंह को इसकी सूचना दी। रमेश जब देखने पहुंचे, तो चंद्र मोहन की सांस नहीं चल रही थी। उन्हें हिलाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। गर्मी की वजह से उनके कान से खून भी निकल आया था। मौके पर मौजूद साथियों ने चंद्र मोहन को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चंद्र मोहन के परिवार में पत्नी रीता गुप्ता और एक 12 साल का बेटा लकी है। वह घर के अकेले कमाने वाले थे। दो दिन पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
रमेश सिंह ने बताया- दो दिन पहले भी चंद्र मोहन की गर्मी से तबीयत खराब हुई थी, लेकिन पैसा कटने के डर से वह काम पर आ गए थे। उन्हें काम करने से मना भी किया गया, लेकिन नहीं माने। इसीलिए उनको अंदर की ड्यूटी दी गई थी, जिससे डायरेक्ट धूप न लगे और थोड़ा आराम कर सकें। लेकिन, गर्मी तेज होने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और जान चली गई। ठेला खींचते-खींचते चली गई जान
मवईकला, महगवां के रहने वाले राम प्रसाद (55) मजदूरी करते थे। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अतरौली से कुर्सी रोड की तरफ पिलर का फर्मा ठेले पर लेकर जा रहे थे। वह सिटी क्लब के सामने रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, तभी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर राम प्रसाद वहीं बैठ गए। कुछ देर हांफते रहे। कोने में होने की वजह से किसी की उन पर नजर नहीं पड़ी। इससे पानी भी नहीं मिल पाया। जब तक लोगों की नजर पड़ी, उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया। लू लगने से ब्रेन या हार्ट स्ट्रोक हो सकता है
हीटवेव से ब्रेन स्ट्रोक के केस बढ़ गए हैं। इन दिनों अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है, जो लू के शिकार हैं। जानिए यह कब होता है… लू से बचाव के घरेलू उपाय
लोकबंधु अस्पताल के CMS डॉ. राजीव दीक्षित ने लू से बचने के घरेलू टिप्स दिए हैं, पढ़िए… यह भी पढ़ें यूपी में आगरा सबसे गर्म, पारा 47 डिग्री पहुंचा:कूलर से ठंडे किए जा रहे ट्रांसफॉर्मर; पुलिस वाले ने बचाई बेहोश बंदर की जान नौतपा के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे गर्म रहा। सोमवार दोपहर 1.45 बजे पारा 47 डिग्री पहुंच गया। कई जिलों में गर्मी इस कदर पड़ रही है कि पानी डालकर और कूलर चलाकर ट्रांसफर्मर को ठंडा किया जा रहा। भीषण गर्मी के कारण ट्रेनों के AC लगातार फेल हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बृजभूषण बोले- विनेश और बजरंग का कोई वजूद नहीं:चुनाव बाद यही पानी पी-पीकर हुड्डा परिवार और कांग्रेस को गाली देंगे
बृजभूषण बोले- विनेश और बजरंग का कोई वजूद नहीं:चुनाव बाद यही पानी पी-पीकर हुड्डा परिवार और कांग्रेस को गाली देंगे ‘मैं आज एक नई भविष्यवाणी कर रहा हूं। हरियाणा चुनाव बीत जाने दीजिए। चुनाव बाद विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और इनकी गैंग के लोग दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा, उनके पूरे परिवार और कांग्रेस पार्टी को गाली देंगे। अपनी बर्बादी का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को बताएंगे। यह स्वार्थी लोग हैं। इन लोगों का कोई वजूद राजनीति में भी नहीं रहेगा।’ ये बातें भाजपा के पूर्व सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से कही। पूर्व सांसद ने यौन शोषण के आरोपों पर भाजपा हाईकमान की कथित फटकार पर बड़ा खुलासा किया। अब विस्तार से पढ़िए… यह लोग वही बोलेंगे, जो कांग्रेस कहेगी और लिखकर देगी
बृजभूषण सिंह ने कहा- बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस की कठपुतली बन चुके हैं। कांग्रेस ही इन लोगों को बर्बाद करेगी। वह जो कहेगी, यह लोग वही बोलेंगे। उसी तरीके से बीजेपी पर और हमारे ऊपर आरोप लगाएंगे। इन लोगों की बातों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग कांग्रेस की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं। नहीं तो इनकी बोलने की कोई हैसियत नहीं है। पत्रकारों के सवाल का विनेश ने क्यों नहीं दिया जवाब?
पूर्व सांसद ने कहा- जिस दिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस जॉइन करने गए थे। उस दिन पत्रकारों ने सवाल पूछा- आप किस तरीके से डिसक्वालिफाई हुईं और इसकी पीछे कौन है? तो विनेश फोगाट कोई जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने जवाब दिया कि मैं मानसिक रूप से ठीक हो जाऊंगी, तब बयान दूंगी। इसका मतलब यह था कि उस दिन कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट को कुछ सिखाया नहीं था? किस पर आरोप लगाना है, कोई स्क्रिप्ट लिखकर नहीं दी थी। इसीलिए उस दिन विनेश आरोप नहीं लगा पाईं। इन लोगों का कोई वजूद नहीं, यह लोग फर्जी
हुड्डा परिवार और कांग्रेस ने इन पहलवानों से कह दिया है कि आप भारत सरकार और पीटी उषा, कुश्ती संघ पर आरोप लगाओ। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोग झूठे हैं, इन लोगों का कोई वजूद नहीं है। यह लोग फर्जी तरीके से ओलिंपिक संघ, भाजपा सरकार और भारतीय कुश्ती संघ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। ओलिंपिक संघ और भारत सरकार पेरिस ओलिंपिक में मदद न करती तो न खेल पाती ट्रायल
बृजभूषण ने कहा- अगर भारतीय कुश्ती संघ और भाजपा सरकार विनेश फोगाट की मदद नहीं करती तो वह पेरिस ओलिंपिक में जाकर के ट्रायल न देती और न ही फाइनल में पहुंचतीं। वह अपनी गलती से फाइनल नहीं खेलीं। इनको अपनी गलती माननी पड़ेगी। कांग्रेस के इशारों पर फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती का संघ और सरकार पर ना लगाए। अगर फर्जी ड्रामा करके जंतर मंतर पर धरना न देते तो आता 5 मेडल
पूर्व सांसद ने कहा- इन पहलवानों ने फर्जी आरोप भारतीय कुश्ती संघ पर लगाए। कांग्रेस के इशारे पर मुझ पर आरोप लगाए। अगर इन लोगों ने फर्जी ड्रामा न करके जंतर-मंतर पर धरना न दिया होता तो भारत के खाते में 5 मेडल आते। जब ट्रेनिंग करना था, कैंप में रहना था। तब यह लोग कांग्रेस का एजेंडा चलाकर बीजेपी और हमें बदनाम करने का काम कर रहे थे। इन लोगों के पास मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। फिर भी फर्जी तरीके से आरोप लगाकर वाहवाही लूट करके नेता बनना चाहते हैं, जो कभी नहीं हो पाएगा। एक नेता बनने के लिए पहले आपको सच्चाई के रास्ते पर चलना होगा, जो यह लोग कभी नहीं कर पाएंगे। मुझे पार्टी ने कभी बोलने के लिए मना नहीं किया
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मुझे भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में बोलने के लिए कभी मना नहीं। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई लेना देना भी नहीं है। लोग फर्जी तरीके से खबर चला रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे फटकार लगाई। बोलने से मना किया। जबकि यह पूरी तरीके से निराधार है। शीर्ष नेतृत्व पूरी तरीके से जान चुका है कि यह पहलवान कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं। मुझे जो भी बोलना होगा, मैं बोलूंगा। मुझे कहीं नहीं रोका गया है, लेकिन मुझे इन लोगों के हर बात का जवाब भी नहीं देना है। क्योंकि मेरा कद इन लोगों के हर बात के जवाब देने का नहीं है। जुलाना सीट पर कांग्रेस लड़ाई में नहीं
बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जुलाना सीट पर चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा- कांग्रेस की प्रत्याशी (विनेश फोगाट) लड़ाई में ही नहीं है। कोरोना कॉल में कैप्टन योगेश बैरागी ने बहुत लोगों की मदद की है। एक तरफा जनता का प्यार और आशीर्वाद योगेश बैरागी को मिलेगा। भाजपा कैंडिडेट योगेश बैरागी ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। जब कोरोना कॉल में यह लोग अपने घरों में बैठे थे, तब योगेश बैरागी लोगों की मदद कर रहे थे। योगेश बैरागी प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं। बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू में कई उड़ाने भी भरी थीं। तभी वह सुर्खियों में आए थे। कोरोना महामारी के वक्त वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहकर के देश की सेवा की है। ये भी पढ़ें… बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पढें पूरी खबर..
काशी में महादेव की टी-शर्ट की सबसे ज्यादा डिमांड:सावन में पूर्वांचल के 22 जिलों से पहुंच रहे कारोबारी, पीतल की मूर्तियों का 4 करोड़ का कारोबार
काशी में महादेव की टी-शर्ट की सबसे ज्यादा डिमांड:सावन में पूर्वांचल के 22 जिलों से पहुंच रहे कारोबारी, पीतल की मूर्तियों का 4 करोड़ का कारोबार काशी इस बार पूरी तरह से सावन के रंग में रंग गई है। शहर में हर तरफ दुकानें सजी हैं। अभी से खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। फूल, माला, रुद्राक्ष, प्रसाद, फल और भगवा कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है। इस बार महाकाल लिखी टी-शर्ट की स्पेशल डिमांड है। व्यापारियों का कहना है कि सावन में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं। इनमें 40% लोग खरीदारी भी करते हैं। इस बार पीतल की मूर्तियों का 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार पहुंचने की संभावना है। सावन से पहले ही 50 लाख के फूल-माला बिक गए। श्रद्धालुओं के अलावा, पूर्वांचल के 22 जिलों के व्यापारी पहुंच रहे हैं। स्पेशल मार्केट सज चुका है। दैनिक भास्कर की टीम ने काशी के फूल, माला, मूर्ति, बर्तन के दुकानदारों से जाना, कैसा है मार्केट का माहौल… आइए, सबसे पहले जानते हैं कैसा चल रहा कपड़े का मार्केट
वाराणसी में हर साल सावन में सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए डाक-बम, बोल-बम, ताड़क-बम आदि कांवड़िए दर्शन पूजन के लिए आते हैं। सावन में केसरिया रंग की काफी मांग रहती है। ऐसे में थोक कपड़ा विक्रेताओं ने सावन के कपड़ों का नया स्टॉक मंगवा लिया है। दुकानदारों का कहना है कि दो-चार दिन में खरीदारी में तेजी आ गई है। 10 जिलों के व्यापारी करेंगे खरीदारी
वाराणसी के राजा दरवाजा के थोक व्यापारियों का कहना है कि वाराणसी से पूर्वांचल के 10 से अधिक जिलों में कपड़ों को थोक भाव में भेजा जा रहा हैं। दुकानदार सुनील शर्मा ने बताया- हमारी दुकान से यूपी के अंबेडकर नगर, टांडा, गाजीपुर, आजमगढ़, जलालपुर, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों में कपड़ा जा रहा है। दुकान में 55 रुपए से 150 रुपए तक का कपड़ा है। अगर एक आंकड़ा निकाला जाए, तो वाराणसी के गलियों में कुल 200 से अधिक दुकान कपड़ों की है। जहां पर 80 लाख तक का कारोबार सावन भर में होगा। महाकाल लिखी टी-शर्ट की खूब मांग
भगवान शिव की तस्वीर वाली टी-शर्ट की काफी डिमांड है। अधिकतर टी-शर्ट भगवान शिव के मुखाकृति नीले और सफेद रंग से बनाई गई है। वहीं, केसरिया रंग के कुर्ते पर महादेव लिखकर और त्रिशूल की आकृति की भी खूब मांग है। दुकानदार संदीप ने बताया- भक्तों के लिए बने परिधानों को बेचने में दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बार हमारा बाजार काफी अच्छा चल रहा है। रोज हम 400 से 500 पीस कपड़े बेच रहे हैं। आइए अब जानते हैं फूल मार्केट के व्यापारियों ने क्या कहा…
वाराणसी के फूल मंडी से पूर्वांचल भर में फूल भेजा जाता है। फूल विक्रेताओं का कहना है- मदार की माला यहां की मंडी से पूरे पूर्वांचल में जाती है। इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर तक सप्लाई होती है। यहां की 60% मदार माला काठमांडू में भी सप्लाई होती है। इस बार गर्मी के चलते थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन सावन माह में इसकी भरपाई हो जाएगी। फूलमंडी इंग्लिशिया लाइन और बांस फाटक में मदार, धतूरा के भाव बढ़ने पर गुलाब की माला का भी दाम बढ़ गया है। इस समय मंडियों में गुलाब माला 30 रुपए से लेकर 60, 100 रुपए प्रति पीस तक बिक रहा है। गेंदा माला का भी दाम भी बढ़ गया है। 40-50 लाख रुपए का बिक चुका है फूल
मनोज ने बताया- हम लोगों को फूलों का ऑर्डर फोन से आता है। कुछ लोग यहां आकर भी फूल खरीदते हैं। हफ्तेभर में बनारस के फूल मंडी में 40-50 लाख रुपए तक के फूल बुक हो चुके हैं। इस बार फूलों की खेती करने वाले किसानों का बहुत लाभ नहीं हो पा रहा हैं, क्योंकि गर्मी की वजह से फूल की फसल खराब भी हो गई हैं। 20 रुपए का बिकेगा मदार माला
फूलमंडियों में मदार, नीलकंठ की माला आने लगे हैं। आम दिनों में जहां मदार माला 10 रुपए प्रति पीस बिक रहा था, बढ़कर 20 रुपए हो गया है। यही हाल नीलकंठ माला का है, वह भी 50 से लेकर 70 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा है। धतूरा 300 रुपए किलो तो बेलपत्र भी दो से ढाई सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा है। अब जानते हैं वाराणसी में पीतल-तांबा की बिक्री कैसी है…
इस बार सावन में पीतल-तांबा पूजन सामग्री बाजार में 30% तक तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है। गोदौलिया से लेकर चौक और मैदागिन तक में फैले सैकड़ों पूजन सामग्री दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती है। इसके अलावा घाट किनारे लगी दुकानाें पर भी खरीदारी की जा रही है। दुकान मालिक ने बताया- एक माह तक चलने वाले सावन में हर कोई पीतल या तांबे के बर्तन से पूजा-अर्चना करते हैं। इसके अलावा मंदिरों के बाहर बहुत से लोग अपने तरीके से रोजगार भी कर रहे हैं, जिसमें वह इन्हीं तांबे-पीतल के लोटों और थाली में फूल आदि सजाकर बेचते हैं। प्रति थाली 50 से 100 रुपए लिए जाते हैं। उनका भी इन्हीं बर्तनों से रोजगार चलता है। ये भी पढ़ें:- अब काशी विश्वनाथ में भी दुकानों पर लिखना होगा नाम: हिंदू संगठन ने कहा- भगवा झंडा लगाएं, आधार कार्ड भी रखें वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के आसपास दुकानदारों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना होगा। गोदौलिया में शनिवार को पुलिस ने दुकानदारों से बात की और उन्हें अपना नाम लिखने के लिए कहा। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में करीब 500 दुकानें हैं, इनमें 15% दुकानें मुस्लिमों की तो 85% हिंदू और अन्य की हैं। राष्ट्रीय हिंदू दल के पदाधिकारियों ने भी दुकानों पर पहुंचकर भगवा झंडा और आधार कार्ड रखने के लिए कहा। पढ़ें पूरी खबर…