लुधियाना| बीसीएम स्कूल फोकल पॉइंट में किंडरगार्डन विभाग द्वारा ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और कविताएं पेश की गई। बच्चे नाना-नानी, दादी-दादी की वेशभूषा में आए और स्टेज पर रैंप वॉक की। ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह और उनसे जुड़े रहने के भावों को दर्शाता है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। लुधियाना| बीसीएम स्कूल फोकल पॉइंट में किंडरगार्डन विभाग द्वारा ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और कविताएं पेश की गई। बच्चे नाना-नानी, दादी-दादी की वेशभूषा में आए और स्टेज पर रैंप वॉक की। ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह और उनसे जुड़े रहने के भावों को दर्शाता है। प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित हुई कार, ग्रिल से जा टकराई
संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित हुई कार, ग्रिल से जा टकराई भास्कर न्यूज | जालंधर लम्मा पिंड चौक पर एक तेज रफ्तार काले रंग की कार अनियंत्रित होने से हाईवे की ग्रिल से टकरा गई। उक्त हादसा सोमवार तड़के तीन बजे के करीब हुआ। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते कार के एयर बैग खुल गए तो चालक को मामूली चोटें ही आईं हैं। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार, तड़के तीन बजे के करीब कार पठानकोट चौक की तरफ से लम्मा पिंड चौक की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इस कारण संतुलन बिगड़ने से सड़क पर लगी लोहे की ग्रिल से कार टकरा गई और सर्विस लेन पर पलटी खा गई।
पंजाब में बिना NOC से रजिस्ट्री की राह होगी आसान:आज विधानसभा में पेश होगा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल – 2024
पंजाब में बिना NOC से रजिस्ट्री की राह होगी आसान:आज विधानसभा में पेश होगा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल – 2024 पंजाब विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 पेश किया जाएगा। इस बिल के लागू होने के बाद जहां अवैध कालोनी काटने वालों पर 25 लाख से पांच करोड़ तक के जुर्माना लगेगा। साथ ही दस साल तक की सजा भी होगी। इसके साथ ही लोग 31 जुलाई 2024 से पहले खरीदे गए 500 वर्ग गज के प्लॉटों की बिना एनओसी से रजिस्ट्री करवा पाएंगे। इसके अलावा द ईस्ट वार अवार्ड संशोधन बिल भी इस दौरान पेश किया जाएगा। वहीं, कोटकपूरा के एक पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में DGP की तरफ से रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। फर्जी डिग्रियां देने का मामला उठेगा सेशन की शुरुआत ठीक सुबह दस बजे से हो जाएगी। इस दौरान पहले प्रश्न काल के बाद मुख्य रूप से तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे। इसमें अमृतसर के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह स्थानीय निकाय मंत्री का ध्यान अमृतसर की प्रारंभिक नागरिक सेवाओं जैसे की इलाके के सीवरेज, पीने वाले पानी और सफाई व्यवस्था पर दिलाएंगे। जबकि विधायक व चीफ व्हिप प्रोफेसर बलजिंदर कौर तकनीकी शिक्षामंत्री व औद्योगिक मंत्री का ध्यान तलवंडी साबो स्थित एक यूनिवर्सिटी द्वारा जाली वेटरनरी डिप्लोमा सर्टिफिकेट जारी करने की तरफ से ध्यान दिलाएंगे। वहीं, सरबजीत माणुके खेतीबाड़ी गांव डल्ला, मलक में अबोहर कैनाल ब्रांचों पर स्थित पुलों की खस्ता हाल का मुद्दा उठाएगी। यह रिपोर्ट भी इस दौरान पेश की जाएगी इस दौरान साल 2021-22 के लिए पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन की सालाना रिपोर्ट पेश की जाएगी। जैसे की बिजली एक्ट 2003 की धारा 105 में संशोधन की जरूरत है। इसके बाद साल 2021-22 के पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन की लेखा व ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर पंजाब एग्रो फूडग्रेनस कारपोरेशन लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सालाना प्रबंधकीय रिपोर्ट, पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी दो रिपोर्ट पेश की जाएगी।
जालंधर में टीचर की पिटाई से अस्पताल में भर्ती बच्ची:होमवर्क न करने पर दी सजा, माता-पिता घर लौटे तो बेहोश मिली
जालंधर में टीचर की पिटाई से अस्पताल में भर्ती बच्ची:होमवर्क न करने पर दी सजा, माता-पिता घर लौटे तो बेहोश मिली पंजाब के जालंधर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर दो बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्ची को फिल्लौर से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से बच्ची स्कूल जाने से कतरा रही है। यह घटना फिल्लौर के लसाड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई। फिल्लौर के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय पच्ची के पिता रोहित ने मीडिया को बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करके घर चलाते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी तीसरी कक्षा में और बीच वाली पहली कक्षा में पढ़ती है। तीसरी बच्ची हमारे साथ घर पर ही रहती है। रोहित ने बताया- कल जब वह घर लौटा तो देखा कि बच्ची घर में बेहोश पड़ी थी। बच्ची की आंख और गर्दन पर निशान थे।
बेटी बोली- मैडम ने होमवर्क न करने पर पीटा रोहित ने जब पीड़ित बच्ची से प्यार से पूछताछ की तो पता चला कि स्कूल टीचर ने बच्चों को इसलिए पीटा है क्योंकि उन्होंने होमवर्क नहीं किया था। रात 9:30 बजे उन्होंने अपनी बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के गाल पर उंगलियों के निशान हैं और उसकी आंख के ऊपर डंडे से पिटाई के निशान भी हैं।