लुधियाना| अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में आयोग ने हर वर्ग के अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किए। यह बात एक समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कही। इस समारोह में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंद्र मित्तल ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ समाज के इस वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं कर रही है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को उनका हक नहीं मिल पा रहा। इस मौके पर ऋषि पाहवा, मंदीप सिंह पाहवा, ओंकार सिंह आहूजा, एससी रल्हन, जगदीश सिंगल, तेज इंद्र सिंह, रजनीश आहूजा, इंद्र शर्मा, गुरमीत सिंह कुलार आदि मौजूद थे। लुधियाना| अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में आयोग ने हर वर्ग के अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किए। यह बात एक समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कही। इस समारोह में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंद्र मित्तल ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर इकबाल सिंह लालपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ समाज के इस वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं कर रही है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को उनका हक नहीं मिल पा रहा। इस मौके पर ऋषि पाहवा, मंदीप सिंह पाहवा, ओंकार सिंह आहूजा, एससी रल्हन, जगदीश सिंगल, तेज इंद्र सिंह, रजनीश आहूजा, इंद्र शर्मा, गुरमीत सिंह कुलार आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में DIG की पुलिस थाने में रेड:DSP-SHO सो रहे थे, बिना हथियार सिर्फ सहायक मुंशी मिला; एसएचओ सस्पेंड, SSP की जवाबतलबी
पंजाब में DIG की पुलिस थाने में रेड:DSP-SHO सो रहे थे, बिना हथियार सिर्फ सहायक मुंशी मिला; एसएचओ सस्पेंड, SSP की जवाबतलबी पंजाब में जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा पुलिस थाने में रेड कर दी। जब वह थाने पहुंचे तो DSP और SHO अपने क्वार्टरों में सो रहे थे। यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था। इससे DIG ने नाराजगी दिखाते हुए SHO टांडा सब इंस्पेक्टर रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने DSP के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा होशियारपुर के SSP से स्पष्टीकरण मांगा है। DIG ने वायरलेस से कंट्रोल रूम में बात की
थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की। इसके बाद DIG गिल ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों (जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के SSP को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं। DIG ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था। सुबह 8 बजे वाली रोल कॉल मिसिंग थी। SHO और DSP टांडा अपने अपने क्वार्टरों में पाए गए। थाने में मैनपावर बिल्कुल नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम थाने में नहीं थी। DIG ने एक्शन लेते हुए कहा कि फिलहाल थाना टांडा के SHO को लाइन हाजिर कर रहा हूं। DSP के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और SSP होशियारपुर से एक्सप्लेनेशन कॉल की गई है। गिल ने कहा- मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी। जो भी अधिकारी रेंज ऑफिस (DGP ऑफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। DIG गिल ने जालंधर रेंज के थानों को दी हिदायतें हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
मोगा में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या:घायल करके गंदे नाले में फेंका, डेयरी का काम करता था मृतक
मोगा में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या:घायल करके गंदे नाले में फेंका, डेयरी का काम करता था मृतक मोगा जिले के रोड़े गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय युवक की हत्या करने कामामल सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक डेयरी का काम करता था। परिजनों की शिकायत के बाद थाना स्मालसर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाठी से हमला कर नाले में फेंका वही जानकारी देते गांव वासियों ने कहा के गुरभेज सिंह 35 डेयरी का काम करता था। जब वह कहीं जा रहा तो रास्ते में एक व्यक्ति ने उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसे पास से बह रहे गंदे नाले में फेंक कर उसको पैर से दबा लिया। लोगों ने बचाकर पहुंचाया अस्पताल उसे रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गुरभेज सिंह को आरोपी से बचा कर बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाना समालसार में मृतक में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम पंजाब के जिला गुरदासपुर के दीनानगर में क्राइम रेट इस कद्र बढ़ रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता के साथ लूटपाट की वारदातें होना अब सामान्य बात बात लगने लगी है। शुक्रवार सुबह अभी लोग दिनचर्या की शुरुआत ही कर रहे थे कि कार सवार चार नौसरबाज 20 सेकेंड में जीटी रोड पर पैदल घर जा रही एक महिला को झांसा देकर सोने की दो चूड़ियां उतार कर फरार हो गए। नौसरबाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पत्नी को पैदल भेजा घर शहरवासी दीपक महाजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दयानंद मठ के पास राम शरणम आश्रम में सत्संग से करीब 7.30 बजे घर को रवाना हुए। काली माता मंदिर रोड के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतार कर पैदल घर की तरफ भेज दिया और खुद दूध लेने चले गए। चंद मिनट बाद जब वह दूध लेकर घर को रवाना हुए तो जीटी रोड पर गुप्ता ब्रदर्स के पास अपनी पत्नी को खड़े देखा। पत्नी ने बताया कि कार सवार लोग उसकी कलई से 24 ग्राम सोने की दोनों चूड़ियां उतार कर ले गए। नौसरबाजों ने ऐसे दिया झांसा अनीता महाजन के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स इंडस्ट्री के पास अचानक एक आल्टो कार नंबर पीबी 35 आरसी 7167 उसके पास आकर रुकी और कार सवार ने उन्हें आवाज देकर कहा कि अपनी बहन से मिल लो। अभी उसने मुड़ कर कार के पीछे की तरफ देखा ही था, इतने में पीछे बैठी दो महिलाओं में से एक न कार का दरवाजा खोला। अनीता ने अंदर बैठी महिला को देखने के लिए कुछ झुकी तो अंदर बैठी महिला ने बिना उतरे ही उसे गले लगाने के लिए अपना हाथ बाहर निकाल लिया। उसे गले लगाने के बाद कहा कि अब दूसरी बहन से मिल लो। इस दौरान अनीता महाजन को कुछ संदेह हुआ और झटके से पीछे हट कर उसने अपनी कलई को देखा तो दोनों सोने की चूड़ियां गायब देख हतप्रभ रह गई। अपने कान को भी जैसे ही चेक करने लगी तो कार सवार वहां से एकाएक फरार हो गए। वारदात संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है।