पंजाब के होशियारपुर में रविवार को एक बेटे ने अपनी मां की हतया कर दी है। हत्यारोपी बेटा मानसिक विक्षप्त बताया जाता है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला होशियारपुर के मोहल्ला दशमेश नगर की गली नंबर 5 का है। यहां के रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। रोजाना की तरह आज भी वह फेरी लगाने के लिए गया हुआ था। आज करीब तीन बजे जब वह फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी 53 वर्षीय पत्नी कुंदरा कौर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस पर उसने पुलिस को सूचित किया। उसने आशंका जाहिर की कि उसकी पत्नी की हत्या उसके बेटे ने की है तथा वह मेंटली अपसेट है। उसका बेटा हत्या करके घर से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है तथा जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के होशियारपुर में रविवार को एक बेटे ने अपनी मां की हतया कर दी है। हत्यारोपी बेटा मानसिक विक्षप्त बताया जाता है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला होशियारपुर के मोहल्ला दशमेश नगर की गली नंबर 5 का है। यहां के रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। रोजाना की तरह आज भी वह फेरी लगाने के लिए गया हुआ था। आज करीब तीन बजे जब वह फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी 53 वर्षीय पत्नी कुंदरा कौर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस पर उसने पुलिस को सूचित किया। उसने आशंका जाहिर की कि उसकी पत्नी की हत्या उसके बेटे ने की है तथा वह मेंटली अपसेट है। उसका बेटा हत्या करके घर से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है तथा जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब पुलिस से हाईकोर्ट नाराज:लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू कराने वालों पर कार्रवाई में देरी, 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश
पंजाब पुलिस से हाईकोर्ट नाराज:लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू कराने वालों पर कार्रवाई में देरी, 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो बार हुए टीवी इंटरव्यू के मामले में अब तक किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। 8 महीने बीत जाने के बावजूद जांच अधूरी होने पर कोर्ट ने पुलिस और सरकार की खिंचाई की है। शुक्रवार को पंजाब के मुख्य सचिव कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। कोर्ट ने उनसे पूछा कि पुलिसकर्मियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि पंजाब मानवाधिकार विंग के प्रमुख, पुलिस महानिदेशक प्रबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन जांच अभी पूरी नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट की सख्त टिप्पणी कोर्ट ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि 8 महीने बीत चुके हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच की स्टेटस रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि पहला इंटरव्यू खरड़ सीआईए ब्रांच में कस्टडी के दौरान किया गया था। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अब तक हो जानी चाहिए थी। जांच की स्थिति याचिकाकर्ता के वकील गौरव ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी को 10 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। इसके बाद, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गौरव ने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें हाईकोर्ट की एसआईटी को भंग करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। इसी तरह, इंटरव्यू करने वाले पत्रकार द्वारा दायर याचिका, जिसमें हाईकोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी, उसे भी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। हालांकि, पत्रकार को इस मामले में राहत दी गई है कि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
विधायक अजय गुप्ता ने मंडियों का दौरा किया
विधायक अजय गुप्ता ने मंडियों का दौरा किया भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं।
हरसिमरत कौर को गिद्दड़बाहा की कमान:अकाली दल ने चुनाव प्रचार के लिए सौंपा जिम्मा, हीरा सिह गाबड़िया को बरनाला की जिम्मेदारी
हरसिमरत कौर को गिद्दड़बाहा की कमान:अकाली दल ने चुनाव प्रचार के लिए सौंपा जिम्मा, हीरा सिह गाबड़िया को बरनाला की जिम्मेदारी पंजाब के गिद्दड़बाहा हलके के शिरोमणि अकाली दल (SAD) इंचार्ज व सीनियर नेता हरमीत सिंह डिंपी ढिल्लों के पार्टी छोड़ने के बाद अब हलके की कमान खुद बादल परिवार ने ही संभाल ली है। विधानसभा उप चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व बठिंडा की सांसद हरसिमरत कोर बादल को चुनाव कैंपेन का प्रभारी लगाया है। इसी तरह हीरा सिह गाबड़िया को बरनाला शहरी और इकबाल सिंह झूंदा बरनाला ग्रामीण के लिए प्रचार प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश SAD के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की तरफ से दिए गए हैं। अकाली दल के सीनियर डॉ. दलजीत सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। इन 4 सीटों पर होने हैं उप चुनाव डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियापुर), गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) बरनाला (संगरूर) सीटों पर उप चुनाव होने हैं। क्योंकि इन चारों सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। साथ ही सभी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया है, विधानसभा स्पीकर उसे मंजूर भी कर चुके हैं। इन चारों सीटों पर कभी भी चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस दौरान AAP नेता राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर, अमरिंदर सिंह राजा वरिंग लुधियाना और गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से सांसद बने हैं। SAD के संसदीय बोर्ड ने लिया है फीडबैक गिदड़बाहा सीट बादलों की पुरानी सीट है। इसमें केवल कांग्रेस 5 बार जीती है। इसके अलावा यहां से अकाली दल जीता है। वहीं, इस हलके की कमान अब खुद बादल परिवार संभाल रहा है। इससे पहले SAD के संसदीय बोर्ड ने गिद्दड़बाहा सीट को छोड़कर सभी सीटों का दौरा किया है। साथ ही सारे हलकों की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया है।