शिमला में नशा तस्कर गिरोह भंडाफोड़:रंजन गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 सदस्य को पुलिस ने किया काबू

शिमला में नशा तस्कर गिरोह भंडाफोड़:रंजन गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 सदस्य को पुलिस ने किया काबू

शिमला पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले एक और बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गैंग के 3 सदस्य पहले पकड़े गए थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत बीते 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से 3 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 कोटखाई और 1 दिल्ली का तस्कर शामिल था। इनकी गिरफ्तारी के समय पुलिस को जानकारी मिली कि इनका अंतरराज्यीय गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने जांच जारी रखी और इनका बैक ग्राउंड खंगाला। इसमें पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार DSP ठियोग ने बताया कि रंजन गैंग के अब तक 9 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। गैंग में पकड़े तस्करों में गैंग का सरगना रंजन शर्मा कोटखाई का रहने वाला है। सुमन शाही कोटखाई, कमल आचार्य पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इनके अलावा 6 नए लोगों में विकास दत्ता उम्र 38 गांव गूंजदली पीओ व तहसील टिककर शिमला, लोकेंद्र कंवर उम्र 39 गांव कराली कोटखाई, सचिन चौहान उम्र 31 गांव कुपवी नाला कोटखाई, कपिल सावंत उम्र 38 गांव जलताड़ चलनैर​​​​​​​​​​​​​ ​कोटखाई, प्रमोद खिमटा उम्र 40 गांव आदर्श नगर देवरी खनेटी कोटखाई और अभिलाष उम्र 31 गांव सहडौली कोकुनाला ​​​​​​​शिमला के रहने वाले है। DSP शिमला बोले कार्रवाई अभी जारी DSP सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रंजन गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था। उन्हें अंदेशा है कि इस गैंग में अभी और भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रहेगी। इससे पहले शाही महात्मा व राधे गैंग का भी भंडाफोड़ हो चुका है। इन दोनों गैंग में शाही महात्मा के करीब 30 तस्कर और राधे गैंग में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए। शिमला पुलिस ने एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था। शिमला पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले एक और बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गैंग के 3 सदस्य पहले पकड़े गए थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत बीते 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से 3 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 कोटखाई और 1 दिल्ली का तस्कर शामिल था। इनकी गिरफ्तारी के समय पुलिस को जानकारी मिली कि इनका अंतरराज्यीय गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने जांच जारी रखी और इनका बैक ग्राउंड खंगाला। इसमें पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार DSP ठियोग ने बताया कि रंजन गैंग के अब तक 9 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। गैंग में पकड़े तस्करों में गैंग का सरगना रंजन शर्मा कोटखाई का रहने वाला है। सुमन शाही कोटखाई, कमल आचार्य पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इनके अलावा 6 नए लोगों में विकास दत्ता उम्र 38 गांव गूंजदली पीओ व तहसील टिककर शिमला, लोकेंद्र कंवर उम्र 39 गांव कराली कोटखाई, सचिन चौहान उम्र 31 गांव कुपवी नाला कोटखाई, कपिल सावंत उम्र 38 गांव जलताड़ चलनैर​​​​​​​​​​​​​ ​कोटखाई, प्रमोद खिमटा उम्र 40 गांव आदर्श नगर देवरी खनेटी कोटखाई और अभिलाष उम्र 31 गांव सहडौली कोकुनाला ​​​​​​​शिमला के रहने वाले है। DSP शिमला बोले कार्रवाई अभी जारी DSP सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रंजन गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था। उन्हें अंदेशा है कि इस गैंग में अभी और भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रहेगी। इससे पहले शाही महात्मा व राधे गैंग का भी भंडाफोड़ हो चुका है। इन दोनों गैंग में शाही महात्मा के करीब 30 तस्कर और राधे गैंग में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए। शिमला पुलिस ने एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर