सोशल मीडिया पर सलाह से मंगाए लोशन से एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा खराब

सोशल मीडिया पर सलाह से मंगाए लोशन से एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा खराब

आजकल सोशल मीडिया पर स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की मुफ्त सलाह तेजी से वायरल हो रही हैं। इनका बिना सोचे-समझे इस्तेमाल लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। शहर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन सलाह पर मंगाए बालों के लोशन से सिर में एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा बिगड़ना, डर्मा रोलर के कारण चेहरे पर गंभीर संक्रमण हो जाना शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन मामलों में खुद से इलाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है और हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना जरूरी है। फ्री ऑनलाइन टिप्स से दूर रहें खुद की डॉक्टरी से नुकसान के कुछ वास्तविक मामले : बाल तो लंबे नहीं हुए लेकिन झड़ना जरूर शुरू हो गए केस 1: 30 साल की एक महिला ने अपने बालों को लंबा और घना करने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित एक लोशन मंगवाया। यह सोचकर कि यह लोशन बाल बढ़ाने में मददगार साबित होगा, लेकिन इसके बजाय उसे सिर की त्वचा पर गंभीर एलर्जी का सामना करना पड़ा। लोशन के इस्तेमाल के कुछ ही दिनों बाद उसकी खोपड़ी पर जलन और खुजली शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर एलर्जी में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि डॉक्टरों को उसे इंजेक्शन देकर एलर्जी को नियंत्रित करना पड़ा। इसके बाद उन्हे कई महीने मेडिकेशन पर रखा गया, जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार आया। इस दौरान उसे बालों के झड़ने और त्वचा की संवेदनशीलता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। केस 2: क्रीम लगाने से चेहरे पर बाल उग आए: 35 साल की एक महिला ने सोशल मीडिया पर झाइयों की क्रीम का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने का फैसला किया। बिना किसी विशेषज्ञ से सलाह लिए, उसने दो महीने तक नियमित रूप से क्रीम का इस्तेमाल किया, जिसका गंभीर दुष्प्रभाव उसके चेहरे पर दिखाई देने लगा। यह क्रीम स्टेरॉयडयुक्त थी, जिससे उसकी त्वचा पर बाल उग आए, चेहरा लाल हो गया और बहुत ज्यादा एक्ने हो गए। शुरुआती दिनों में उसे लगा कि क्रीम अपना असर दिखा रही है, लेकिन धीरे-धीरे समस्या बढ़ती चली गई। स्किन पर गंभीर स्टेरॉयड डैमेज होने के कारण उसे लंबा इलाज कराना पड़ा। महीनों बाद उसे राहत मिली। केस 3 : संक्रमण तो ठीक हो गए लेकिन निशान नहीं गए: 23 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने का मन बनाया। उसने ऑनलाइन कई वीडियो और टिप्स देखे और बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के इसे खरीद लिया। रोलर का उपयोग करने के कुछ ही दिनों बाद उसके चेहरे पर लालपन और सूजन होने लगी। बाद में उस स्थान पर गंभीर संक्रमण हो गया, जो धीरे-धीरे और बढ़ने लगा। संक्रमण के कारण उसके चेहरे पर दाग-धब्बे और गहरे हो गए। डर्मेटोलॉजिस्ट के इलाज से संक्रमण तो ठीक हो गया, लेकिन स्कार्स ठीक नहीं हो सके। आजकल सोशल मीडिया पर स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की मुफ्त सलाह तेजी से वायरल हो रही हैं। इनका बिना सोचे-समझे इस्तेमाल लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। शहर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन सलाह पर मंगाए बालों के लोशन से सिर में एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा बिगड़ना, डर्मा रोलर के कारण चेहरे पर गंभीर संक्रमण हो जाना शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन मामलों में खुद से इलाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है और हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना जरूरी है। फ्री ऑनलाइन टिप्स से दूर रहें खुद की डॉक्टरी से नुकसान के कुछ वास्तविक मामले : बाल तो लंबे नहीं हुए लेकिन झड़ना जरूर शुरू हो गए केस 1: 30 साल की एक महिला ने अपने बालों को लंबा और घना करने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित एक लोशन मंगवाया। यह सोचकर कि यह लोशन बाल बढ़ाने में मददगार साबित होगा, लेकिन इसके बजाय उसे सिर की त्वचा पर गंभीर एलर्जी का सामना करना पड़ा। लोशन के इस्तेमाल के कुछ ही दिनों बाद उसकी खोपड़ी पर जलन और खुजली शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर एलर्जी में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि डॉक्टरों को उसे इंजेक्शन देकर एलर्जी को नियंत्रित करना पड़ा। इसके बाद उन्हे कई महीने मेडिकेशन पर रखा गया, जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार आया। इस दौरान उसे बालों के झड़ने और त्वचा की संवेदनशीलता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। केस 2: क्रीम लगाने से चेहरे पर बाल उग आए: 35 साल की एक महिला ने सोशल मीडिया पर झाइयों की क्रीम का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने का फैसला किया। बिना किसी विशेषज्ञ से सलाह लिए, उसने दो महीने तक नियमित रूप से क्रीम का इस्तेमाल किया, जिसका गंभीर दुष्प्रभाव उसके चेहरे पर दिखाई देने लगा। यह क्रीम स्टेरॉयडयुक्त थी, जिससे उसकी त्वचा पर बाल उग आए, चेहरा लाल हो गया और बहुत ज्यादा एक्ने हो गए। शुरुआती दिनों में उसे लगा कि क्रीम अपना असर दिखा रही है, लेकिन धीरे-धीरे समस्या बढ़ती चली गई। स्किन पर गंभीर स्टेरॉयड डैमेज होने के कारण उसे लंबा इलाज कराना पड़ा। महीनों बाद उसे राहत मिली। केस 3 : संक्रमण तो ठीक हो गए लेकिन निशान नहीं गए: 23 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने का मन बनाया। उसने ऑनलाइन कई वीडियो और टिप्स देखे और बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के इसे खरीद लिया। रोलर का उपयोग करने के कुछ ही दिनों बाद उसके चेहरे पर लालपन और सूजन होने लगी। बाद में उस स्थान पर गंभीर संक्रमण हो गया, जो धीरे-धीरे और बढ़ने लगा। संक्रमण के कारण उसके चेहरे पर दाग-धब्बे और गहरे हो गए। डर्मेटोलॉजिस्ट के इलाज से संक्रमण तो ठीक हो गया, लेकिन स्कार्स ठीक नहीं हो सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर