भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के गवर्नर गुरुद्वारा बाउली साहिब में हुए नमस्तक:कहा- पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला; साहिबजादों के बलिदान को याद किया
पंजाब के गवर्नर गुरुद्वारा बाउली साहिब में हुए नमस्तक:कहा- पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला; साहिबजादों के बलिदान को याद किया पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज श्री गुरु अमरदास जी के 450 वर्ष ज्योति-ज्योति दिवस के मौके पर गुरुद्वारा बाउली साहिब श्री गोइंदवाल साहिब में नतमस्तक हुए। पंजाब में आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की प्रार्थना की। ताकि पंजाब शांति, अमन और प्रगति का प्रतीक बनकर उभरे। राज्यपाल ने कहा कि आज उन्हें इस पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने देश की धार्मिक संस्कृति को बचाने के लिए महान बलिदान दिए हैं। पंजाब ही नहीं बल्कि भारत का कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जो गुरुओं की इस महान परंपरा से परिचित न हो। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरुओं के जीवन और दर्शन ने मानवता को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की चलाई गई संगत और पंगत की परंपरा सामाजिक समानता का एक बड़ा उदाहरण है, यहां न कोई जाति से ऊंचा है, न कोई पद से ऊंचा है, सभी को पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण करना पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों के महान बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे महान पुरुषों के बलिदान के कारण ही हमारे देश का धर्म और संस्कृति बची हुई है। उन्होंने कहा कि हमें भी इन महापुरुषों के जीवन से मार्गदर्शन लेकर देश की इस महान धार्मिक संस्कृति को बनाये रखने में योगदान देना चाहिए।
लुधियाना में होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से गिरी:तेजरफ्तार के कारण बिगड़ा संतुलन, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर
लुधियाना में होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से गिरी:तेजरफ्तार के कारण बिगड़ा संतुलन, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में देर रात करीब 10 बजे थाना पीएयू के अधीन साउथर्न बाईपास नजदीक श्री राम स्कूल के पास तेजरफ्तार होंडा सिटी कार पुल से नीचे गिर गआ। कार में सवार 4 युवक घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में 2 युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जांच थाना पीएयू की पुलिस कर रही है। घायलों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई। जालंधर के रास्ते लुधियाना आ रही थी कार जानकारी के अनुसार लाडोवाल से साउथ सिटी की और आते हुए साउदर्न फ्लाई ओवर पर जालंधर के रास्ते से लुधियाना लौट रही एक तेज़ रफ़्तार कार संतुलन बिगड़ने से फ्लाईओवर से पलटी खाकर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे कार के एयरबैग खुल गए। होंडा सिटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाए घायल कार सवार युवकों ने शोर मचाकर राहगीरों को रोका। जिनकी मदद से उन्हें बाहर निकाल डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना पीएयू की पुलिस हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। घायलों के होश में आने के बाद घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सकेगी।
AAP ने पंजाब में की प्रवक्ताओं की घोषणा:21 की सूची जारी; 4 सीनियर्स में मीत हेयर, कंग, नील गर्ग व टीनू शामिल
AAP ने पंजाब में की प्रवक्ताओं की घोषणा:21 की सूची जारी; 4 सीनियर्स में मीत हेयर, कंग, नील गर्ग व टीनू शामिल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रवक्ताओं की घोषणा की है। AAP ने 21 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। जिनमें 4 सीनियर प्रवक्ता हैं और 17 प्रवक्ता हैं। सांसद गुरमीत सिंह मीट हेयर, सांसद मालविंदर सिंह कंग, पवन टीनू और नील गर्ग को सीनियर प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके अलावा इस सूची में अमनशेर सिंह शैरी कलसी, जीवनजोत कौर, अमनदीप कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा का नाम भी शामिल है। आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी सूची-