भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:4 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव, शाम को जारी होंगे चुनाव चिन्ह
पंजाब में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:4 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव, शाम को जारी होंगे चुनाव चिन्ह पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय

चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री पार:19 जून को बदल सकता है मौसम, विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में तापमान 44 डिग्री पार:19 जून को बदल सकता है मौसम, विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी चंडीगढ़ में तापमान और लू का कहर जारी है। तापमान अभी भी 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। कल यह तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अगले 5 दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं संभावना जताई गई है कि 19 जून को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बिजली की मांग में हुआ इजाफा बढ़ते तापमान के कारण बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। विभाग के अनुसार कल 438 मेगावाट बिजली की डिमांड रही। वीरवार को बिजली की खपत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वीरवार को बिजली की डिमांड 449 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस कारण बिजली की सभी लाइन ओवरलोड चल रही है। जिस कारण कई इलाकों में फाल्ट की समस्या भी बढ़ रही है। हालांकि प्रशासन के पास बिजली का कोटा पूरा है। इस वजह से लोगों को ज्यादा समस्या नहीं आएगी। मानसून में हो सकती है देरी मौसम विभाग के अनुसार मानसून महाराष्ट्र और सिक्किम में सक्रिय हो गया है। लेकिन उसे चंडीगढ़ पहुंचने में देरी हो सकती है। मानसून अगर देरी से पहुंचता है, तो प्री मानसून के भी लेट होने की संभावना है। इसकी वजह से अभी राहत की उम्मीद कम है। हालांकि जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून पूरी तरह से चंडीगढ़ में पहुंच जाएगा। तब तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी। अभी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। हवा में नमी की मात्रा 44% रही। जिस वजह से दिन भर गर्म हवाएं महसूस की गई।

पंजाब सरकार ने गुरदासपुर BDPO को सस्पेंड किया:9 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, विधानसभा में विधायक पहाड़ा ने उठाया था मुद्दा
पंजाब सरकार ने गुरदासपुर BDPO को सस्पेंड किया:9 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, विधानसभा में विधायक पहाड़ा ने उठाया था मुद्दा पंजाब के गुरदासपुर में तैनात एक बीडीपीओ को पंजाब सरकार ने 9 लाख रुपए का गबन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। आज यानी मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इस बारे में जानकारी साझा की। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के बीडीपीओ ने गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए की हेराफेरी की थी। अन्य अनियमताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिन्द्र सिंह पहाड़ा द्वारा विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद उक्त बीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया। विधायक बोले- आरोपी ने 9 लाख का गबन किया विधायक बरिंदर सिंह पहाड़ा कहा- गुरदासपुर में तैनात बीडीपीओ बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर करीब 9 लाख रुपए का गलत ढंग से इस्तेमाल लिया और गबन कर लिया। जब इसे लेकर संबंधित विभाग ने जांच शुरू की तो पड़ताल में पाया गया कि उक्त बीडीपीओ आरोपी पाया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई। जिसके बाद मामले में विधायक ने कार्रवाई की सिफारिश की थी। मगर पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई, फिर जब मामला विधानसभा में उठा तो कार्रवाई को अमल में लाया गया। खर्च किए गए पैसों का नहीं दे पाए हिसाब विधायक पहाड़ा ने आगे कहा- गबन करने वाले अधिकारी ने उनके हलके में 4 करोड़ रुपए के करवाए कामों का ना तो कोई वेरवा दिया गया और ना ही उनके बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया गया। जबकि विभाग को बिना बताए यह अधिकारी 2 बार विदेश का दौरा भी कर चुका है। जिसके बाद मामला संदिग्ध लगा तो जांच करने के लिए मांग उठाई गई। जांच में बीडीपीओ द्वारा किए गए गबन की बात सामने आई।