ब्यास में गोली मारकर आढ़ती की हत्या:अपनी दुकान पर बैठा था मृतक, तीन युवकों ने आते ही चलाई अंधाधुंध गोलियां

ब्यास में गोली मारकर आढ़ती की हत्या:अपनी दुकान पर बैठा था मृतक, तीन युवकों ने आते ही चलाई अंधाधुंध गोलियां

अमृतसर में ब्यास के पास गांव सठियाला में एक आढ़ती की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह गोखा के रूप में हुई है। मृतक कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था और सठियाला गांव का पूर्व सरपंच था। संभावना जताई जा रही कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना उस समय घटी जब दोपहर बाद गुरदीप सिंह उर्फ गोखा सीजन के चलते सठियाला बाजार में अपनी आढ़त पर बैठा था। इसी दौरान अचानक तीन युवक आए और आते ही उन्होंने गुरदीप पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।तीन गोलियां लगने से गुरदीप गोखा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शूटर तेजी से भाग निकले। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हत्या की सूचना मिलने के बाद ब्यास थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाबा बकाला साहिब के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक युवक का अपने इलाके में काफी दबदबा था। फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अमृतसर में ब्यास के पास गांव सठियाला में एक आढ़ती की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह गोखा के रूप में हुई है। मृतक कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था और सठियाला गांव का पूर्व सरपंच था। संभावना जताई जा रही कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना उस समय घटी जब दोपहर बाद गुरदीप सिंह उर्फ गोखा सीजन के चलते सठियाला बाजार में अपनी आढ़त पर बैठा था। इसी दौरान अचानक तीन युवक आए और आते ही उन्होंने गुरदीप पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।तीन गोलियां लगने से गुरदीप गोखा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शूटर तेजी से भाग निकले। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हत्या की सूचना मिलने के बाद ब्यास थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाबा बकाला साहिब के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक युवक का अपने इलाके में काफी दबदबा था। फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर