हिसार| सेक्टर-14 में सर्वेश हॉस्पिटल के सामने चाय व खाने की दुकान चलाने वाले खरड़ वासी नरेंद्र ने सोमवार को जहर का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया। हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक नरेंद्र के भाई ने बताया कि नरेंद्र दोपहर को एफिडेविट बनवाने के लिए कोर्ट गया हुआ था। उसने बताया की एक महिला ने मेरे भाई पर दबाव बना रखा था। इससे वह परेशान रहता था। हिसार| सेक्टर-14 में सर्वेश हॉस्पिटल के सामने चाय व खाने की दुकान चलाने वाले खरड़ वासी नरेंद्र ने सोमवार को जहर का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया। हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक नरेंद्र के भाई ने बताया कि नरेंद्र दोपहर को एफिडेविट बनवाने के लिए कोर्ट गया हुआ था। उसने बताया की एक महिला ने मेरे भाई पर दबाव बना रखा था। इससे वह परेशान रहता था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले:कांग्रेस में नहीं कानून कायदे जैसी बात, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब
अंबाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले:कांग्रेस में नहीं कानून कायदे जैसी बात, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का फूलों की वर्षा के साथ प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस पर कसा तंज इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में कोई भी सरकार रिपिट करना इतिहास है। इसके लिए उन्होंने अंबाला की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जिस विश्वास से जनता भाजपा की सरकार लाई है, वे उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जो जो फैसले संकल्प पत्र में लिखे है, वे सभी पूरे किए जा रहे है। इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कानून कायदे जैसी कोई बात नहीं है वहां तो जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब है।
दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में दिया जवाब:जय संविधान बोलने पर स्पीकर ने लगाई थी फटकार, बोले- दादा ने भी किए थे हस्ताक्षर
दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में दिया जवाब:जय संविधान बोलने पर स्पीकर ने लगाई थी फटकार, बोले- दादा ने भी किए थे हस्ताक्षर संसद में स्पीकर द्वारा रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर फटकार लगाने के बाद सांसद ने अब जवाब दिया है। साथ ही कहा कि उनका संविधान से भावनात्मक जुड़ाव है। इसलिए उन्होंने खड़े होकर जय संविधान कहने पर टोकने के बारे में पूछा था। इसके बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट साझा की और लिखा कि ‘जय संविधान’ के नारे पर जब आसन द्वारा टोक-टिप्पणी की गई तो मैंने संसद में खड़े होकर आपत्ति दर्ज कराई। इस मुद्दे पर देश के सामने संसद में अपनी बात रखी।’ संविधान सभा के सदस्य थे चौ. रणबीर सिंह संसद में कांग्रेसी सांसद ने शपथ के दौरान जय संविधान बोला और इस पर स्पीकर ने उन्हें टोक दिया था। इसके बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खड़े होकर विरोध किया। जिस पर स्पीकर ने उनको फटकार लगा दी और बैठने के लिए कहा। इसका जवाब उन्होंने संसद में दिया और बताया कि वे जय संविधान बोलने पर क्यों खड़े हुए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान से उनका भावनात्मक भी एक संबंध है। जब यह संविधान बना, जिस संविधान के आधार पर देश व संसद चलता है। बाबा साहेब के नेतृत्व में इसी संसद में संविधान बना तो उनके स्वर्गीय दादा चौ. रणबीर सिंह भी उस संविधान सभा के सदस्य थे। सही-गलत का फैसला देशवासियों व पीठ पर छोड़ा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब संविधान की मूल प्रति पर हस्ताक्षर किए गए तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ-साथ, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटले, मोलाना आजाद और चौ. रणबीर सिंह के हस्ताक्षर उस मूल प्रति पर किए थे। जब यहां पर जय संविधान बोला गया और पीठ व आसन से टोक-टिप्पणी की गई। तो मैं (दीपेंद्र सिंह हुड्डा) समझता हूं मेरा कर्तव्य महसूस किया कि मेरा यह पूछना कि इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी। उसके बाद पीठ की तरफ से जो कहा गया वह सही था या गलत, इसका फैसला देश वासियों पर, पीठ व आसन पर छोड़ता हूं।
करनाल में महिला की हत्या:शव को कट्टे में डालकर गन्ने के खेत में फेंका, हाथ पर लिखा है PK
करनाल में महिला की हत्या:शव को कट्टे में डालकर गन्ने के खेत में फेंका, हाथ पर लिखा है PK हरियाणा में करनाल के कर्ण विहार इलाके में गन्ने के खेतों के बीच एक महिला का शव कट्टे में बंधा हुआ मिला है। महिला के मुंह पर केमिकल और नमक डाला हुआ है। महिला को बेरहमी से मारा गया और फिर एक कट्टे में बंद कर दिया गया। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। शव को इस तरह से छिपाने की कोशिश की गई कि उसकी पहचान न हो सके। इसके लिए न केवल शव को कट्टे में बंद किया गया, बल्कि उसके मुंह पर नमक और केमिकल डाला गया, जिससे उसकी शिनाख्त मुश्किल हो गई है। शव के लेफ्ट हैंड पर PK लिखा हुआ है, जो किसी महत्वपूर्ण सुराग की ओर इशारा कर सकता है। लेबर बांध रही थी गन्ने की फसल गांव शेखपुरा निवासी पवन फौजी के खेत में आज शाम को लेबर गन्ने के बंडल बांध रही थी इस दौरान उनको एक भारी कट्टा देखा। जब उन्होंने इसे खोला तो उनके होश उड़ गए। कट्टे के अंदर महिला का शव मिला, जिस पर एक चद्दर लपेटी हुई थी और उसके पैर भी बंधे हुए थे। इस भयावह दृश्य ने मजदूरों और आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। शव में कीड़े पड़ चुके थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या कई दिन पहले की गई होगी। इलाके में दहशत कर्ण विहार इलाके के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना से पहले उन्होंने कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी थी, लेकिन इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है। पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में जुट गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफ़ाश होगा। पुलिस मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को घटनास्थल से कैमिकल की चार से पांच खाली बोतलें भी मिली हैं, जो इस हत्या को और भी रहस्यमय बनाती हैं। पुलिस का कहना है कि यह हत्या यहां पर नहीं कई, महिला की पहले कहीं और पर हत्या की गई उसके बद शव को यहां पर फेंका गया है। हर पहूल पर पुलिस कर रही जांच सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि हत्या अत्यंत ही निर्ममता से की गई है और शव को इस तरीके से छिपाया गया है ताकि पहचान करना मुश्किल हो जाए।