भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ दिवाली की तरह पटाखे जलाकर खुशी मना रहे हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए अपडेट्स… भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ दिवाली की तरह पटाखे जलाकर खुशी मना रहे हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए अपडेट्स… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तोत्रेय:बच्चों के साथ बिताया समय, बोले- हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को बढ़ावा दे रही सरकार
करनाल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तोत्रेय:बच्चों के साथ बिताया समय, बोले- हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को बढ़ावा दे रही सरकार हरियाणा के करनाल में बाल दिवस के मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करनाल स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का दौरा किया। राज्यपाल का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ। उनके आगमन पर कार्यक्रम में विशेष उत्साह देखा गया। इस दौरान केंद्र के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनका राज्यपाल और अन्य अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में बच्चों की कला और उत्साह की सराहना करते हुए राज्यपाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बाल दिवस पर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाल दिवस, पंडित जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में मनाया जाता है, जो बच्चों से बेहद प्यार करते थे। इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों और उनकी विशेषताओं को सम्मान देना है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मूक-बधिर बच्चों के लिए कौशल विकास राज्यपाल ने श्रवण एवं वाणी निशक्तजन केंद्र में मूक-बधिर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगा, जिससे वे समाज का एक अहम हिस्सा बन सकें। सांकेतिक भाषा पहल की सराहना हरियाणा में सांकेतिक भाषा के विकास की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस क्षेत्र में हरियाणा ने अहम कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति में सांकेतिक भाषा को मान्यता देने की सराहना करते हुए उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि हर किसी को सांकेतिक भाषा को सीखना चाहिए ताकि मूक-बधिर समाज के साथ हमारी बेहतर संवाद स्थापित हो सके। दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार का विशेष सहयोग राज्यपाल ने हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के मूक-बधिर लोगों को 2500 रुपए मासिक पेंशन प्रदान कर रही है और उनके रोजगार के लिए भी प्रयासरत है। सरकार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांगजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। सामाजिक संस्थाओं से अपील राज्यपाल ने अपने संबोधन में सामाजिक संस्थाओं से दिव्यांगजन केंद्रों को प्रोत्साहन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को दिव्यांगजनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर जीवन और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। भाजपा सरकार के जनादेश का प्रतिरूप अंत में राज्यपाल ने विधानसभा में अपने भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जनता द्वारा भाजपा सरकार को दिए गए जनादेश का प्रतिरूप है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े वर्गों, एससी/एसटी, महिलाओं और किसानों के हित में कार्य कर रही है और ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ की भावना को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
हिसार में ईवीएम की ट्रिपल लेयर सुरक्षा:स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने में कैमरे से नजर, रास्तों पर लगाए गए नाके
हिसार में ईवीएम की ट्रिपल लेयर सुरक्षा:स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने में कैमरे से नजर, रास्तों पर लगाए गए नाके हिसार लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वाेटिंग मशीन) को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने को कैमरों से लैस किया गया है। तीन लेयर में सुरक्षा का घेरा बनाया है। पहले लेयर में आईआरबी के जवान मुस्तैद किए गए हैं। दूसरे घेरे में हरियाणा आर्म्ड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। तीसरे घेरे में हिसार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। जो 24 घंटे पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा लेगी। स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ जाने वाले रास्तों पर नाके लगाए गए हैं। मतगणना के दौरान भी प्रवेश नहीं मिलेगा
4 जून मतगणना वाले दिन तक बिना चेकिंग व बिना उद्देश्य स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने नहीं दिया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम तक किसी भी रास्ते से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए डीएसपी मुख्यालय विजय पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए संबंधित थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी को गश्त के निर्देश दिए हैं। उधर, मतदान उपरांत सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न
लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान के बाद हिसार के सामान्य पर्यवेक्षक गोपाल चंद, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया और राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत भवन में मतदान संबंधी सभी कागजातों की स्क्रूटनी की गई। इस दौरान सभी बूथों की रिपोर्ट का रेंडमली निरीक्षण किया गया, जिसे जांच उपरांत सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया द्वारा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की शंका बारे में पूछने पर उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टि जताई। छोटी से छोटी सूचना गंभीरता से लें: एसपी
हिसार एसपी आईपीएस मोहित हांडा ने मतदान के बाद हार जीत को लेकर प्रत्याशी समर्थकों में टकराव के अंदेशे पर सभी थाना प्रबंधकों को छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा की जा रही है। किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं की जाएगी। हिसार एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी है।
हरियाणा चुनाव परिणाम पर AAP का बयान:संजय सिंह बोले- कांग्रेसियों ने कांग्रेस को हराया, 17 सीटों पर बागी बने हार की वजह
हरियाणा चुनाव परिणाम पर AAP का बयान:संजय सिंह बोले- कांग्रेसियों ने कांग्रेस को हराया, 17 सीटों पर बागी बने हार की वजह हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। अब कांग्रेस पार्टी अपनी हार की समीक्षा करने में जुटी हुई है। इसी बीच, हरियाणा के चुनावी नतीजों पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कई स्तरों पर रणनीतिक चूक हुई है और इसकी समीक्षा कांग्रेस पार्टी को करनी चाहिए। अगर आप जम्मू-कश्मीर का चुनाव देखें तो वहां पर इंडिया अलायंस लड़ा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत से वहां पर वह जीते। संजय सिंह ने कहा कि अगर यही प्रयोग हरियाणा में होता और कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यही चाह रहा था कि गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए। फिर कैसे स्टेट लीडरशिप ने उन फैसलों को बदल दिया और बगैर गठबंधन के चुनाव में गए। उन्होंने न तो आम आदमी पार्टी के साथ में गठबंधन किया और न ही समाजवादी पार्टी के साथ में अलायंस किया। उन्होंने कहा कि आप 90 सीटों पर लड़े तो आपकी 35 सीटें आईं। आप 80 पर लड़ लेते और पांच से छह सीट गठबंधन के लोगों को दे देते। आज इंडिया अलांयस की 70 सीटें आती। हरियाणा में जाट, नॉन जाट राजनीति को रोका जा सकता था
अरविंद केजरीवाल कांग्रेस या इंडिया गठबंधन के लिए हरियाणा मे प्रचार करते, तो अलग वातावरण होता। वहां जो जाट, नॉन जाट की राजनीति खेली गई है, उसे भी रोका जा सकता था। हमारी जो जानकारी है कि वहां कांग्रेस के बागी केंडिडेट खड़े हुए और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराया। जब कांग्रेस पार्टी ही कांग्रेस पार्टी को हराने में लग जाएगी, तो कांग्रेस जीतेगी कैसे। कांग्रेस के 17 उम्मीदवार ऐसे है, जो कांग्रेस के बागियों के चुनाव में खड़े होने की वजह से हार गए। ये जिम्मेदारी किसकी है। दिल्ली में अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी
आप नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 17 उम्मीदवार ऐसे हैं जो बागियों के खड़े होने की वजह से चुनाव हार गए। अब इसकी जिम्मेदारी किसकी है। जब उनसे सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी या इंडिया गठबंधन लड़ेगा तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ते आ रही है और इस बार भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। यहां पर हम भारतीय जनता पार्टी को अकेले ही हराने में सक्षम है। जैसे पश्चिम बंगाल में टीएमसी बीजेपी को अकेले हराने में सक्षम है।