हिसार एयरपोर्ट के रनवे निर्माण में PWD की गड़बड़ी:बाउंड्री वॉल भी ठीक से नहीं बनाई, DGCA नाखुश; दुष्यंत चौटाला के पास था विभाग हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट वर्क से अब PWD दूर रहेगा। इसका कारण है कि रनवे, बाउंड्री वॉल, इंस्पेक्शन रोड सहित जितने भी काम PWD ने एयरपोर्ट पर किए हैं, उनसे भारत सरकार का नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) संतुष्ट नहीं है। DGCA के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जानकारी के अनुसार, अब एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ही अपनी निगरानी में सारा काम करवाएगा। बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के समय हुई। इस दौरान PWD विभाग उन्हीं के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके में समय हुआ। सूत्रों की मानें तो DGCA पीडब्ल्यूडी की वर्किंग से बेहद नाराज है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर AAI को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, सड़क निर्माण को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया है। हालांकि, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है। अकेले बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ खर्च
हरियाणा के PWD विभाग ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की थी। एयरपोर्ट की 7200 एकड़ जमीन के चारों तरफ चारदीवारी बनाई जानी थी। इससे पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थायी चारदीवारी बनाई गई थी, जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई। बताया जा रहा है कि अस्थायी वॉल को ही परमानेंट वॉल बनाने के लिए उपयोग कर लिया गया। यह दीवार 180 करोड़ से बनी थी। DGCA दीवार देखकर नहीं समझ पा रहा है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई? एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल दीवार खड़ी कर दी गई। अब हालात ये हैं कि बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं। PM की सुरक्षा के लिए अब नींव भर रहे
हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। कारण है कि एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया है। यह नींव करीब 2 फीट की बनाई जा रही है, ताकि अंदर वन्य जीव न आ सकें। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व AAI सभी वन्य जीवों को हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी से बाहर निकालने में लगी हुई है। 1 अप्रैल के बाद हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल जारी होगा
DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा। उससे पहले 2 दिन पहले ही हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल किया गया। इस दौरान हिसार से दिल्ली का एयर स्पेस चेक किया गया। इसमें एयरपोर्ट से ATR विमानों ने उड़ान भरी। वहीं, 1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 6 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार की एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं
एयरपोर्ट पर अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू नहीं है। इसलिए, 6 जगहों पर उड़ने वाले विमान दिन में ही उड़ान भरेंगे। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद अलग-अलग 5 और स्थानों के लिए विमान उड़ान भरेगा जिसमें जम्मू, देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ेगी। शाम साढ़े 6 बजे के बाद हिसार से फ्लाइट नहीं उड़ेगी।