भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ दिवाली की तरह पटाखे जलाकर खुशी मना रहे हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए अपडेट्स… भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ दिवाली की तरह पटाखे जलाकर खुशी मना रहे हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए अपडेट्स… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरखी दादरी के विधायक थामेंगे कांग्रेस का दामन:सोमबीर सांगवान बोले- चुनाव की डेट आगे बढ़ाने से फर्क नहीं पड़ता, टिकट के लिए दावेदारी
चरखी दादरी के विधायक थामेंगे कांग्रेस का दामन:सोमबीर सांगवान बोले- चुनाव की डेट आगे बढ़ाने से फर्क नहीं पड़ता, टिकट के लिए दावेदारी हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं में टिकट के लिए घमासान मचा है। हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। जिन्होंने 23 अगस्त को विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया। पिछले कई दिनों से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी। क्योंकि 7 मई को दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान सहित तीन विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को दिया था। वहीं सोमबीर सांगवान ने दादरी से कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए दावेदारी ठोकी है। साथ ही कहा कि पार्टी मौका देगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे। दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान से बातचीत
सवाल : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, कैसी तैयारी है?
जवाब : बहुत अच्छी तैयारी है। लोगों ने मन बना रखा है और जनता परिवर्तन चाहती है। बीजेपी के राज से घरबारी, दरबारी, व्यापारी व चाहे कोई वर्ग हो, सभी दुखी हैं चाहे खिलाड़ी हो या पहलवान। जहां-जहां चुनाव होगा बीजेपी का सुपड़ा साफ होने जा रहा है। हरियाणा में परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है।
सवाल : विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है, आगे क्या करेंगे?
जवाब : बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। अगर पार्टी ने उचित समझा और मेरे को टिकट दी तो ठोककर चुनाव लड़ूंगा। अगर पार्टी किसी दूसरे को टिकट देती है तो मैं ठोककर उसकी मदद भी करूंगा।
सवाल : निर्दलीय विधायक चुनकर आए थे, आगे किस तरह से चुनाव के तैयारी करेंगे?
जवाब : जनता साथ है और मैंने बहुत काम करवाएं हैं, बिना किसी लाग लपेट के। कोई बिचौलिया नहीं और ना ही भ्रष्टाचार। दादरी हलके में काफी काम किया है। जनता की जो भावना थी, उन पर खरा उतरा हूं।
सवाल : कांग्रेस पार्टी ही ज्वाइन करने का फैसला क्यों लिया?
जवाब : ऐसा है कि राजनीति करनी है तो कोई ना कोई संगठन में काम करना है। इसलिए अपनी विचारधारा मिली तो कांग्रेस को समर्थन दिया और कांग्रेस के साथ काम करेंगे।
सवाल : भाजपा ने चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग से अपील की है। उसे किस तरह से देखते हैं?
जवाब : भाजपा चाहे डेट आगे बढ़ा ले, चाहे पीछे कर ले। लोग मन बना चुके हैं। बीजेपी सोचती है कि ये छुट्टी हैं, उससे वोट कम पोल होंगे और हमारी हार हो जाएगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों ने मन बना लिया है। हरियाणा में बीजेपी का सुपड़ा साफ होने जा रहा है।
सवाल : कब तक कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे?
जवाब : बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। 2019 में भाजपा से बागी हुए थे
सोमबीर सांगवान 2019 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में थे। वह चरखी दादरी से टिकट मांग रहे थे। भाजपा ने उनकी जगह बबीता फोगाट को टिकट दे दिया था। इसके बाद वह भाजपा से बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की। भाजपा के सत्ता में आने पर उन्होंने सरकार को अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद उन्हें हरियाणा पशुधन बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया। किसान आंदोलन के चलते उन्होंने चेयरमैन पद छोड़ दिया। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया था। इसमें सोमबीर सांगवान, धर्मपाल गोंदर व रणधीर गोलन शामिल थे।
करनाल पहुंचे जेल मंत्री अरविंद शर्मा:DAP खाद के मुद्दे पर बोले, कहा-सरकार डीएपी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत, नहीं होगी कमी
करनाल पहुंचे जेल मंत्री अरविंद शर्मा:DAP खाद के मुद्दे पर बोले, कहा-सरकार डीएपी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत, नहीं होगी कमी हरियाणा के पर्यटन एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने डीएपी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि डीएपी एक ऐसा मैटीरियल है। जो बाहर से आता है। इसको लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और डीएपी हर किसान को मिले इसके प्रयास में लगे हुए है। डीएपी की कोई कमी नहीं है। हम सोच लेते है कि अब डीएपी आया है, फिर पता नहीं कब आएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जेल मंत्री शुक्रवार को करनाल जिला कारागार में पहुंचे थे। अरविंद शर्मा ने जिला जेल में पहुंचने काे महत्वपूर्ण मौका बताया। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव चलेगा। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की इच्छा थी कि यह शुरुआती कार्यक्रम जेलों से शुरू किया जाए। जिस तरह से भगवत गीता का प्रचार पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में हुआ। उससे कुरूक्षेत्र की धरती को बहुत बड़ा प्रचार मिला है। जिस तरह से अयोध्या भगवान राम की धरती है और कुरुक्षेत्र भगवान कृष्ण की भूमि है। गीता में रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा ज्ञान है। आज जो लोग जेल में है वे भी मुख्यधारा में है और गीता मनीषी महाराज ने प्रवचन के दौरान की है। कुरूक्षेत्र सर्किट और महाभारत सर्किट को वर्ल्ड वाइड हाईलाइट कर रहे है। इसमें भी हमें सफलता मिल रही है। हाल ही में करनाल में कुरुक्षेत्र सर्किट को लेकर प्रोग्राम हुआ था। जेल में ड्रग्स और मोबाइल सिम मिलते है जेल में ड्रग्स और मोबाइल सिम मिलने जैसी बातों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सुनी सुनाई बातें होती है। दस साल से भाजपा की सरकार है। बहुत रिफॉर्म जेलों में हुए है। आज कैदियों को भी सुविधाएं दी जा रही है। जेल विभाग में भर्तियां नहीं हुई 2003 से जेल विभाग में भर्तियां न होने के सवाल पर जेल मंत्री ने कहा कि इससे संबंधित सभी बातों पर चर्चा करेंगे। जेलों में अच्छी सुविधा हो और अन्य सुविधाएं भी मिले, इस पर चर्चा की जाएगी। पराली जलाने के मामलों को लेकर पूछे गए सवाल पर शर्मा ने कहा कि किसान पराली न जलाएं, क्योंकि सरकार फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कार्य कर रही है और किसानों को इंसेंटिव भी घरों तक सरकार पहुंचा रही है।
हरियाणा के SP को हाईकोर्ट का नोटिस:पूछा- आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए; नाबालिग को थर्ड-डिग्री दी, जज के लिए गेट नहीं खोला
हरियाणा के SP को हाईकोर्ट का नोटिस:पूछा- आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए; नाबालिग को थर्ड-डिग्री दी, जज के लिए गेट नहीं खोला हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा के DGP और पानीपत के SP को नोटिस भेजा है। मामला पानीपत की CIA-2 यूनिट में एक 15 साल के नाबालिग को थर्ड डिग्री देने से जुड़ा है। हाईकोर्ट ने पानीपत सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने पानीपत SP अजीत सिंह शेखावत को नोटिस जारी करते हुए 19 जुलाई तक जवाब मांगा है। नोटिस में पूछा गया है कि आखिर आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए? वहीं, DGP शत्रुजीत कपूर को पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, CIA-2 थाने में नाबालिग को थर्ड डिग्री देने के मामले में सेशन जज थाने की वास्तविक स्थिति की जांच करने पहुंचे थे। उस समय उनके लिए 7 से 8 मिनट तक गेट ही नहीं खोला गया। सेशन जज ने हाईकोर्ट में दी अपनी रिपोर्ट में कई बड़ी खामियों का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में थाने के CCTV में की जाने वाली गड़बड़ी का भी खुलासा है। नाबालिग के परिवार ने लगाई थी याचिका
पानीपत के इसराना थाने में 7 जुलाई 2022 को धारा 148, 148, 323, 506, 454, 380 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में CIA-2 ने 2 अगस्त 2022 को 15 साल के एक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अनाज मंडी स्थित CIA-2 थाने में उसे थर्ड डिग्री दी दिया। इस मामले में उसके परिवार ने हाईकोर्ट में याचिका डाली। नाबालिग ने कोर्ट में बोला था कि थाने के अंदर के हालात अच्छे नहीं हैं। वहां के CCTV भी चेक करवाए जाएं। हाईकोर्ट के आदेश पर ही 4 मई की सुबह 9.50 बजे सेशन जज सुदेश कुमार CIA-2 थाने में जांच के लिए गए थे, लेकिन उनके लिए थाने के गेट पर मौजूद कर्मचारी ने गेट नहीं खोला। जज को इंतजार करवाने के मामले में इन पर गिरी गाज
सेशन जज को CIA-2 के बाहर इंतजार करवाने के मामले में SP ने CIA-2 के पुलिस प्रभारी SI सौरभ, मुंशी प्रवीण और SI जयवीर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा, CIA के संतरी स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को नौकरी से हटा दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किया था, जिनमें सरकारी काम में बाधा डालने की भी धारा शामिल है। रिपोर्ट में इन बड़ी खामियों का जिक्र