यूपी उपचुनाव में तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। इधर, बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। कहा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है। बसपा के विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम की शिकायत पर सराय इनायत थाने में केस दर्ज किया गया। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी उपचुनाव में तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। इधर, बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। कहा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है। बसपा के विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम की शिकायत पर सराय इनायत थाने में केस दर्ज किया गया। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Ravi Shankar Prasad: ‘संकीर्ण मानसिकता वाले लोग…’, जमीयत उलेमा की इस अपील के बाद कांग्रेस पर बरसे रविशंकर प्रसाद
Ravi Shankar Prasad: ‘संकीर्ण मानसिकता वाले लोग…’, जमीयत उलेमा की इस अपील के बाद कांग्रेस पर बरसे रविशंकर प्रसाद <div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Ravi Shankar Prasad Attack on Congress:</strong> झारखंड और बिहार विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी के बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार (12 नवंबर) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>बीजेपी सांसद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को आगे करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है. जब पीएम कहते हैं कि ‘एकजुट रहोगे तो सुरक्षित रहोगे’ तो उन्हें ऐतराज होता है. </span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>कांग्रेस पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद?</span></strong></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>रविशंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग जितने भी संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हैं, वे मुस्लिम समाज के समर्थक तो नहीं बल्कि उनके सुधार के लिए कुछ नहीं करते. ये सारे वही हैं जिन्होंने तीन तलाक का विरोध किया था. कांग्रेस न समझती है न सुधरती है. उन्हें एकता से परेशानी है और वे उन ताकतों के साथ साजिश कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं.”</span></div>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन के लोग जितने भी संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हैं वे मुस्लिम समाज के समर्थक तो नहीं बल्कि उनके सुधार के लिए कुछ नहीं करते। ये सारे वही हैं जिन्होंने तीन तलाक का विरोध किया था। कांग्रेस न समझती है न… <a href=”https://t.co/mlD7fB6ebG”>pic.twitter.com/mlD7fB6ebG</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1856280629404737681?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब के बयान पर भी बोले</span></strong></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>दरअसल रविशंकर प्रसाद ने झारखंड में जमीयत उलेमा के फतवे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में जमीयत उलेमा ने फतवे दिए हैं कि ‘इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें’. इसी को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को आगे करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस गरीब ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है. बीजेपी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी. रविशंकर प्रसाद ने पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें अदीब ने कहा है, ‘एहसान मानिए हमारा नहीं तो पाकिस्तान लखनऊ तक होता’.</span></div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”> </div>
<div class=”css-146c3p1 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-37j5jr r-1inkyih r-16dba41 r-bnwqim r-135wba7″ dir=”auto” lang=”hi” style=”text-align: justify;” data-testid=”tweetText”><strong><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ेंः</span></strong></strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/former-ljpr-leader-rakesh-roshan-filed-nomination-for-tirhut-graduate-legislative-council-by-election-2024-2821983″>Bihar News: चिराग पासवान का साथ छोड़ मैदान में उतरे राकेश रौशन, तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नॉमिनेशन</a></strong></div>
झांसी में कील ठोंककर पुजारी की हत्या:मंदिर के बाहर लाश फेंकी, खून से सनी फर्श धोई; दान के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
झांसी में कील ठोंककर पुजारी की हत्या:मंदिर के बाहर लाश फेंकी, खून से सनी फर्श धोई; दान के पैसे को लेकर हुआ था विवाद झांसी में बुधवार को एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। उसके सिर और नाक में कीलें (सांग) ठोंक दी गईं। पुजारी 25 साल से पूजा कर रहा था, जबकि एक दुकानदार 2 साल पहले धार्मिक स्थल का सर्वेसर्वा बन गया। तब से दान के पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। दुकानदार दान के पैसों में 50 प्रतिशत हिस्सा मांग रहा था, लेकिन पुजारी देने काे तैयार नहीं था। पुजारी के चचेरे भाई के मुताबिक, दुकानदार के भाई ने हत्या कर दी। फिर मंदिर से लाश बाहर फेंककर फर्श धो दी। घटना चिरगांव थाना क्षेत्र के बरल गांव की है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मंदिर का सर्वेसर्वा बनना चाहता था मेहरबान मृतक का नाम मंगल बाबा (55) पुत्र लालाराम अहिरवार था। वह बरल गांव का रहने वाला था। मृतक के चचेरे भाई भागचंद्र अहिरवार ने बताया कि गांव के पास कुचबंदिया बाबा का मंदिर है। जहां पर मंगल बाबा करीब 25 सालों से पुजारी थे। मंदिर परिसर में ही गांव का मेहरबान अहिरवार प्रसाद की दुकान लगाता था। धीरे-धीरे उसने अपना रुतबा बना लिया। करीब दो साल पहले मेहरबान मंदिर का ढोंगी महंत बन गया। वो मंदिर के दान का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगने लगा। लेकिन, मंगल देने का तैयार नहीं था। इसको लेकर मेहरबान का परिवार रंजिश रखने लगा। मौका मिलते ही वे पैसा भी ले जाते थे। हत्या कर फर्श धोई, फिर दी सूचना चचेरे भाई ने बताया कि मंगल बाबा शराब भी पीता था। मंगलवार रात को वह धार्मिक स्थल पर सोया था। वहां पर मेहरबान का भाई भुमानी अहिरवार आया। दोनों के बीच विवाद हो गया। तब आरोपी ने मारपीट कर दी। बेसुध होने पर आरोपी ने मंगल बाबा के सिर में तीन बार मंदिर की लोहे की सांग (कील) ठोंक दी। उसके दाढ़ी के बाल भी उखाड़ दिए। हत्या के बाद लाश मंदिर में पड़ी रही। सुबह लोगों के मंदिर पहुंचने से पहले ही लाश को बाहर फेंक दिया। खून से सने फर्श को धो दिया गया। इसके बाद मेहरबान के परिवार ने गांव में सूचना दी कि मंगल बाबा मर गया। परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे शव को घर ले गए। पुलिस ने संदिग्धों को उठाया परिजनों ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछताछ कर रही है। हत्या का आरोपी घर से फरार है। मंगल बाबा की मौत के बाद घर वालों और पत्नी राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके तीन बेटे नेपाल, नंदकिशोर और उमेश हैं, जबकि बेटी का नाम शीला है। । चिरगांव थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय ने कहा- मंदिर में दान के पैसों के विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आई है। वारदात को भुमानी अहिरवार ने अंजाम दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Noida Job Fraud: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सात लोग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार
Noida Job Fraud: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सात लोग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई में वसीम अहमद उर्फ़ कपिल ,रोहित कुमार, रोहित व चार युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जालसाजों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 5 मोहर रिज्यूम फॉर्म, 2 कार व 2840 रुपये नकदी बरामद की है. यह अब तक हजारों लोगों को अपना निशाना बना चुके है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी तथाकथित पत्रकार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर पिछले एक डेढ साल से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है, इनका एक यूट्यूब चैनल पर Noida delhi job के नाम से है, जिसमे यह नौकरी दिलाने का भ्रामक विज्ञापन डालते है, जिसको देखकर काफी बेरोजगार बच्चे नौकरी के लिये विभिन्न राज्यो से दूर दूर से नौकरी की तलाश मे इनके पास आते है. यह उन लोगो से 100 रुपये रजिस्टेशन फीस व 2500 से 3000 रुपये तक फाइल चार्ज/सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जालसाजों का कंपनी से था कोई करार</strong><br />डीसीपी ने बताया कि इनका किसी कम्पनी से कोई करार नही है. इन लोगों ने कुछ मोहरे फर्जी बनवाई है तथा लैटर पैड जो यह लोग मोहर लगाकर बच्चो को ज्वाईनिग लेटर देते है वह भी सब फर्जी है. यह बेरोजगार बच्चो से पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुछ दिनो मे उनके पास नौकरी पर जाने की काल आने की बात कहकर भेज देते है. नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नही आते है तथा जो आकर इनसे अपना पैसा मांगते है उनके खिलाफ यह सोशल मीडिया/ ट्विटर पर इनके खिलाफ ही झूठे ट्वीट करके डरा देते है. जिससे वह डरकर भाग जाते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि इनके सोशल मीडिया पर 4 ट्विटर एकाउन्ट प्रकाश में आये है. इन्ही से यह बेरोजगार बच्चो व अन्य लोगों के खिलाफ डराने के लिये झूठे/भ्रामक ट्विट कर देते है. जो रुपया इन्हे इस स्कैम मे मिलता है, वह यह तीनो मिलकर आपस मे बांट लेते है. कुछ लड़किया जोकि इन लोगों के पास सोशल मीडिया पर इनके भ्रामक विज्ञापन देखकर नौकरी के लिये आयी थी, जिनको इन तीनों ने मिलकर आफिस में नौकरी पर रख लिया. इनको केवल यह लोग 10-15 हजार रूपये सैलरी देते थे. इनका काम लोगो को कॉल करना था तथा उसके बाद इन्टरव्यू लेकर सलैक्ट करना था. इन लोगों के पास से प्रचार प्रसार हेतु नौकरी देने के पम्पलेट भी मिले जिन्हे यह अलग-अलग जगहों पर जाकर चस्पा करते थे. वसीम अहमद से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद जोकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने पास रखता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-ganga-river-water-level-rising-rapidly-on-one-allowed-to-cross-river-ann-2739109″><strong>Varanasi News: वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, किसी को नदी पार कर जाने की अनुमति नहीं</strong></a></p>