लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग:होजरी का माल हुआ राख, कूद ड्राइवर ने बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान

लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग:होजरी का माल हुआ राख, कूद ड्राइवर ने बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान

लुधियाना में आज सुबह चलते ट्रक को अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में लोड होजरी का सारा माल राख हो गया। ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ। ट्रक को आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने छलांग लगा बचाई जान जानकारी देते हुए ड्राइवर शिव कुमार ने कहा कि शिव पुरी से वह माल लोड करके सुबह पौने 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहा था। एक कार चालक ने उसे बताया कि ट्रक में आग लग गई है। शिव कुमार ने कहा कि वह ट्रक से छलांग लगाकर उतरा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ट्रक में पड़ा सारा सामान राख हो गया। उसने ट्रक मालिकों को सूचित किया। मौके पर जिस फैक्ट्री का माल था वह भी पहुंचे है। 7 लाख का माल हुआ राख उधर, फैक्ट्री मालिक तेज प्रकाश ने कहा कि करीब 7 लाख का माल था। उनकी सुनीता निटवेयर नाम से फैक्ट्री है। वूलन का सारा माल राख हो गया। जिस पार्टी को माल भेजा था, उन्होंने ही घटना की सूचना दी है। तेज प्रकाश ने कहा कि यदि ट्रक को आग लग गई थी तो ड्राइवर को उसे समय ट्रक को रोकना चाहिए। पता चला है कि आग लगने के बावजूद ट्रक चलता रहा। अब मौके पर आकर देखा तो हैरत में पड़ गए है। सारा माल जल गया है। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है। लुधियाना में आज सुबह चलते ट्रक को अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में लोड होजरी का सारा माल राख हो गया। ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ। ट्रक को आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने छलांग लगा बचाई जान जानकारी देते हुए ड्राइवर शिव कुमार ने कहा कि शिव पुरी से वह माल लोड करके सुबह पौने 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहा था। एक कार चालक ने उसे बताया कि ट्रक में आग लग गई है। शिव कुमार ने कहा कि वह ट्रक से छलांग लगाकर उतरा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ट्रक में पड़ा सारा सामान राख हो गया। उसने ट्रक मालिकों को सूचित किया। मौके पर जिस फैक्ट्री का माल था वह भी पहुंचे है। 7 लाख का माल हुआ राख उधर, फैक्ट्री मालिक तेज प्रकाश ने कहा कि करीब 7 लाख का माल था। उनकी सुनीता निटवेयर नाम से फैक्ट्री है। वूलन का सारा माल राख हो गया। जिस पार्टी को माल भेजा था, उन्होंने ही घटना की सूचना दी है। तेज प्रकाश ने कहा कि यदि ट्रक को आग लग गई थी तो ड्राइवर को उसे समय ट्रक को रोकना चाहिए। पता चला है कि आग लगने के बावजूद ट्रक चलता रहा। अब मौके पर आकर देखा तो हैरत में पड़ गए है। सारा माल जल गया है। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है।   पंजाब | दैनिक भास्कर