हिसार जिले के बरवाला में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा सोमवार शाम को हुआ था। ऑटो कार और बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसमें बनभौरी निवासी भूपेंद्र की सोमवार को मौत हो गई थी। जबकि बधावड़ निवासी 27 वर्षीय राहुल की आज मौत हो गई। हादसे में मारने वालों की संख्या अब दो हो गई। बरवाला से गांव जा रहे थे दोनों जानकारी के अनुसार राहुल चिनाई मिस्त्री का काम करता था। सोमवार शाम को राहुल अपने दोस्त बनभौरी निवासी भूपेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बरवाला से गांव की तरफ जा रहा था। जब वे जींद मार्ग पर पहुंचे तो दो-तीन वाहनों की टक्कर हो गई। जिस कारण बाइक पर सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन राहुल को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिसार जिले के बरवाला में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा सोमवार शाम को हुआ था। ऑटो कार और बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसमें बनभौरी निवासी भूपेंद्र की सोमवार को मौत हो गई थी। जबकि बधावड़ निवासी 27 वर्षीय राहुल की आज मौत हो गई। हादसे में मारने वालों की संख्या अब दो हो गई। बरवाला से गांव जा रहे थे दोनों जानकारी के अनुसार राहुल चिनाई मिस्त्री का काम करता था। सोमवार शाम को राहुल अपने दोस्त बनभौरी निवासी भूपेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बरवाला से गांव की तरफ जा रहा था। जब वे जींद मार्ग पर पहुंचे तो दो-तीन वाहनों की टक्कर हो गई। जिस कारण बाइक पर सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन राहुल को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रदेश में हिंदी शिक्षकों के 1681 पद खाली, स्कूलों में हिंदी पढ़ना कैसे सीखेंगे बच्चे?
प्रदेश में हिंदी शिक्षकों के 1681 पद खाली, स्कूलों में हिंदी पढ़ना कैसे सीखेंगे बच्चे? भास्कर न्यूज | रोहतक अपनी खूबियों से समृद्ध और राष्ट्रभाषा का गौरव प्राप्त िंहंदी की दुर्दशा कम नहीं हो रही है। इसकी वजह शासन-प्रशासन की तरफ से इसको लेकर लगातार किया जा रहा उपेक्षा का व्यवहार है। देश की सांस्कृतिक धरोहर संजोने वाली इस भाषा के प्रति समाज का भी नजरिया हीन भावना वाला है, जबकि आमजन की ओर से सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली भाषा यही हिंदी है। इसके बावजूद हिंदी भाषा की उन्नति पर संकट बरकरार है। सार्वजनिक स्थलों पर मार्गदर्शन के लिए लगे बैनर पोस्टरों पर भी आम बोलचाल के लिखे शब्दों में त्रुटियां देखने को मिलती हैं। यही नहीं, शहर में विभिन्न प्रमुख विभागों और सरकारी कार्यालयों में जहां तहां लिखे हिंदी के वाकयों में गलती मिलती हैं। यह समस्या हिंदी के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। क्योंकि हिंदी के आम बोलचाल चाल के शब्दों में भी त्रुटियां मिल रही हैं। यहां तक की आमजन को सतर्क और मार्गदर्शन करने वाले बैनर व पोस्टर के शब्दों में अशुद्धियां देखने को मिलती हैं। इतना ही नहीं, विभिन्न विभागों के नामों में गलतियां अकसर प्रशासनिक दस्तावेजों और सार्वजनिक सूचनाओं में देखने को भी मिलती हैं। सरकारी विभागों में अंग्रेजी शब्दों का हो रहा प्रयोग प्रदेश के सरकारी स्कूलों हिंदी विषय के कुल 7381 हैं। इनमें से जिले में 4487 नियमित शिक्षक, 922 अतिथि शिक्षक, 185 एचकेआरएन शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं, लगभग 1681 पद अभी भी खाली हैं। प्रदेश भर में कक्षा 12वीं के 186815 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 185329 विद्यार्थी पास हुए हैं। यानी हिंदी विषय का कुल परीक्षा पास प्रतिशत 99.20 रहा। कक्षा 10वीं में 286714 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 277913 विद्यार्थी पास हुए हैं, जोकि 96.93 % रहा है।
अवैध शराब की 85 बोतल और 200 लीटर लाहन के साथ आठ गिरफ्तार, मामला दर्ज
अवैध शराब की 85 बोतल और 200 लीटर लाहन के साथ आठ गिरफ्तार, मामला दर्ज भास्कर न्यूज| सिरसा जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान 8 शराब तस्करों को काबू कर 85 बोतल अवैध शराब तथा 200 लीटर लाहन बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया है। सदर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान सुनील पुत्र जगदीश निवासी मीरपुर कालोनी को 20 बोतल देशी शराब के साथ टी पॉइंट चन्नू शाहिदा क्षेत्र से काबू किया है। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने राम सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी बप्पा को 10 बोतल हथकड़ शराब तथा 100 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। जबकि डिग थाना पुलिस ने हरविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मोरीवाला को 50 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तरुण पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी शमशाबाद पट्टी को 13 बोतल देशी शराब के साथ एमआईटीसी कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजू पुत्र चरण सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी को 14 बोतल देशी शराब के साथ आदर्श कॉलोनी सिरसा से काबू किया है। एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने सनी उर्फ रामचंद्र निवासी फुलाराम निवासी चतरगढ़ पटी को 15 बोतल देशी शराब के साथ चत्तरगढ़ पट्टी क्षेत्र से काबू किया है। जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने महेंद्र सिंह बख्तावर सिंह निवासी रोड़ी को 50 लीटर लाइन के साथ गांव रोड़ी से काबू किया है। एक अन्य घटना में रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान जोगेंद्र सिंह पुत्र चानण सिंह निवासी रोड़ी को 13 बोतल देशी शराब के साथ सूरतिया मोड, रोड़ी क्षेत्र से काबू किया है।
गोहाना में आज AAP की बदलाव रैली:पंजाब CM भगवंत मान करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित; 2 हलकों से जुटेंगे लोग
गोहाना में आज AAP की बदलाव रैली:पंजाब CM भगवंत मान करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित; 2 हलकों से जुटेंगे लोग हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में आज सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की ‘बदलेगा हरियाणा’ रैली होगी। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। जनसभा के लिए मंच और पंडाल दोनों ही तैयार हैं। आप के प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। रैली को लेकर पुलिस चौकस है और इंट्री पर मेटल डिटेक्टर तक लगाए गए हैं। कुछ देर में लोग पहुंचना शुरू हो जाएंगे। गोहाना में आप की ये जनसभा नई अनाज मंडी में रखी गई है। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए पूरा जोर लगाया है। प्रदेश यूथ विंग सचिव मोना ने बताया कि गोहाना में दोपहर को आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ताओं में नई जान फूकेंगे। गोहाना और बरौदा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। सोनीपत में आम आदमी पार्टी की ये तीसरी सभा है। इससे पहले पंजाब के सीएम सोनीपत में जनसभा कर चुके हैं। गन्नौर में आप की सभा में सांसद संजय सिंह पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं में रैली और विधानसभा चुनाव को लेकर जोश है। पंजाब के सीएम आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में आ रहे हैं।