घरों के बाहर जमा हो रहा गंदा पानी, शिकायत के बावजूद सुध नहीं ले रहा निगम

घरों के बाहर जमा हो रहा गंदा पानी, शिकायत के बावजूद सुध नहीं ले रहा निगम

भास्कर न्यूज | अमृतसर दक्षिण हलके के अधीन आते इलाका सिल्वर एस्टेट में सीवरेज ब्लॉक होने से लोग परेशान है। लोगों के घरों के बाहर सीवरेज का पानी जमा होने से इलाके में गंदगी और बदबू की भरमार हो गई है। जिससे इलाकावासी खासे परेशान है। इलाका वासी कुलविंदर कौर, अनहददीप सिंह और कुलजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो महीने से इलाके का सीवरेज ब्लॉक है। रोजाना गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर खड़ा हो जाता है। इससे पूरे इलाके में बदबू की भरमार हो गई है। जबकि इस संबंध में निगम को शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है। लोगों ने निगम से मांग की है कि इलाके की समस्या का पहल के आधार पर हल किया जाना चाहिए। भास्कर न्यूज | अमृतसर दक्षिण हलके के अधीन आते इलाका सिल्वर एस्टेट में सीवरेज ब्लॉक होने से लोग परेशान है। लोगों के घरों के बाहर सीवरेज का पानी जमा होने से इलाके में गंदगी और बदबू की भरमार हो गई है। जिससे इलाकावासी खासे परेशान है। इलाका वासी कुलविंदर कौर, अनहददीप सिंह और कुलजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो महीने से इलाके का सीवरेज ब्लॉक है। रोजाना गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर खड़ा हो जाता है। इससे पूरे इलाके में बदबू की भरमार हो गई है। जबकि इस संबंध में निगम को शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है। लोगों ने निगम से मांग की है कि इलाके की समस्या का पहल के आधार पर हल किया जाना चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर