जहां गाड़ी गई थी एकता वहीं तलाश रहा था राहुल:एकता हत्याकांड- 24 जून को ऑफिसर्स क्लब पहुंचा था राहुल गुप्ता, बोले विमल सोनी के भांजे ने दी थी सूचना

जहां गाड़ी गई थी एकता वहीं तलाश रहा था राहुल:एकता हत्याकांड- 24 जून को ऑफिसर्स क्लब पहुंचा था राहुल गुप्ता, बोले विमल सोनी के भांजे ने दी थी सूचना

कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या के बाद अब कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। एकता के पति ने बताया कि घटना वाले दिन वह उन्हें खोजते हुए डीएम कम्पाउंड के पास ऑफिसर्स क्लब भी पहुंच गए थे मगर वहां पर उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई। पति ने यह भी कहा कि इस दीपावली उनके दोनों बच्चे मायूस रहे। राहुल के मुताबिक एकता के जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी बच्चों के प्रति और ज्यादा बढ़ गई है। वह अपने बच्चों को मायूसी से दूर रखने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। 24 जून 2024 को एकता गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने घर से जिम पहुंची। राहुल गुप्ता बताते हैं कि आम तौर पर एकता हर हाल में सुबह साढ़े सात- आठ बजे तक घर वापस आ जाती थी। उस दिन एकता नौ बजे तक घर नहीं आई तो राहुल गुप्ता को चिंता हुई। वह एकता को खोजने के लिए जिम पहुंचे। वहां पर उन्हें विमल का भांजा धीरेन्द्र मिला। उसने कहा कि एकता सात बजे चली गई थी। ऑफिसर्स क्लब में भी पहुंचे थे राहुल गुप्ता राहुल बताते हैं कि जिम से वह वापस अपने घर लौटे। अनिरूद्ध को वह अपना नम्बर दे आए थे। थोड़ी देर बाद ही अनिरूद्ध का फोन आया और उसने कहा था कि मामा से मिलना है तो डीएम कम्पाउंड के पास ऑफिसर्स क्लब चले जाइए। सुबह 11 बजे राहुल वहां खड़े थे जहां पर एकता को मारकर गाड़ा गया था। यह सम्भव नहीं कि किसी ने देखा न हो राहुल कहते हैं जब वह ऑफिसर्स क्लब पहुंचे थे तो बाहर ही फोर्स खड़ी हुई थी। यह सम्भव नहीं कि उनके पहुंचने से पहले जब विमल सोनी पहुंचा होगा तो उसे किसी ने देखा न हो। मगर किसी ने यह नहीं कबूला। उन्होंने गेट पर खड़े दो तीन लोगों से बात की मगर किसी ने विमल सोनी के बारे में जानकारी नहीं दी। वह कहते हैं यह सम्भव नहीं है कि विमल बिना किसी की मदद के वहां पर शव दफना रहा था और कोई उसे देखने वाला नहीं था। दीपावली पर परिवार के लिए तैयारी करती थी एकता राहुल कहते हैं कि एकता को दीपावली का त्योहार बहुत अच्छा लगता था। वह काफी पहले से इसकी तैयारी करती थी। सभी घरवालों के लिए वह कुछ न कुछ लेती थी। घर को सजाने से लेकर छोटी छोटी चीजों पर खुद ध्यान देती थी। मगर आज वह हमारे साथ नहीं है।दीपावली पर बच्चे मायूस है। उन्हें एकता की याद आ रही है। इस बार की दीपावली हम सभी के जीवन में अंधेरा करके गई है। कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या के बाद अब कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। एकता के पति ने बताया कि घटना वाले दिन वह उन्हें खोजते हुए डीएम कम्पाउंड के पास ऑफिसर्स क्लब भी पहुंच गए थे मगर वहां पर उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई। पति ने यह भी कहा कि इस दीपावली उनके दोनों बच्चे मायूस रहे। राहुल के मुताबिक एकता के जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी बच्चों के प्रति और ज्यादा बढ़ गई है। वह अपने बच्चों को मायूसी से दूर रखने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। 24 जून 2024 को एकता गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने घर से जिम पहुंची। राहुल गुप्ता बताते हैं कि आम तौर पर एकता हर हाल में सुबह साढ़े सात- आठ बजे तक घर वापस आ जाती थी। उस दिन एकता नौ बजे तक घर नहीं आई तो राहुल गुप्ता को चिंता हुई। वह एकता को खोजने के लिए जिम पहुंचे। वहां पर उन्हें विमल का भांजा धीरेन्द्र मिला। उसने कहा कि एकता सात बजे चली गई थी। ऑफिसर्स क्लब में भी पहुंचे थे राहुल गुप्ता राहुल बताते हैं कि जिम से वह वापस अपने घर लौटे। अनिरूद्ध को वह अपना नम्बर दे आए थे। थोड़ी देर बाद ही अनिरूद्ध का फोन आया और उसने कहा था कि मामा से मिलना है तो डीएम कम्पाउंड के पास ऑफिसर्स क्लब चले जाइए। सुबह 11 बजे राहुल वहां खड़े थे जहां पर एकता को मारकर गाड़ा गया था। यह सम्भव नहीं कि किसी ने देखा न हो राहुल कहते हैं जब वह ऑफिसर्स क्लब पहुंचे थे तो बाहर ही फोर्स खड़ी हुई थी। यह सम्भव नहीं कि उनके पहुंचने से पहले जब विमल सोनी पहुंचा होगा तो उसे किसी ने देखा न हो। मगर किसी ने यह नहीं कबूला। उन्होंने गेट पर खड़े दो तीन लोगों से बात की मगर किसी ने विमल सोनी के बारे में जानकारी नहीं दी। वह कहते हैं यह सम्भव नहीं है कि विमल बिना किसी की मदद के वहां पर शव दफना रहा था और कोई उसे देखने वाला नहीं था। दीपावली पर परिवार के लिए तैयारी करती थी एकता राहुल कहते हैं कि एकता को दीपावली का त्योहार बहुत अच्छा लगता था। वह काफी पहले से इसकी तैयारी करती थी। सभी घरवालों के लिए वह कुछ न कुछ लेती थी। घर को सजाने से लेकर छोटी छोटी चीजों पर खुद ध्यान देती थी। मगर आज वह हमारे साथ नहीं है।दीपावली पर बच्चे मायूस है। उन्हें एकता की याद आ रही है। इस बार की दीपावली हम सभी के जीवन में अंधेरा करके गई है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर