लखनऊ के दैनिक भास्कर कार्यालय में शुक्रवार को शहर के टॉप शिक्षक पहुंचे। एजुकेशन और जॉब्स से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया। सरकार की नीतियों से लेकर रोजगार के अवसरों पर भी बात हुई। युवाओं के बीच लोकप्रिय मुद्दे और आज के दौर की मीडिया और उसकी वर्किंग पर भी चर्चा हुई। शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं बेसिक शिक्षा विभाग की इकलौते मान्यता प्राप्त महिला संगठन की प्रदेश प्रमुख सुलोचना मौर्या ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। 27 हजार स्कूलों के मर्जर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। असमंजस जैसे हालात है। विभागीय अफसर एसी के कमरों में बैठकर प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों से जुड़े फैसले मनमर्जी से करते है, ये ठीक नहीं। शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाता है। ऐसे हालात में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो सुनवाई कहीं नहीं होती। हम देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। कठोर और अड़ियल रवैये का बर्ताव हमारे साथ होता है। ये ठीक नहीं। हर क्षेत्र का होना चाहिए ज्ञान लखनऊ के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.भरत भूषण त्रिपाठी कहते है कि संस्कृत में भी छात्र शोध कर रहे हैं। खुद को किसी क्षेत्र विशेष में सीमित करना ठीक नहीं है। अच्छा होगा यदि हर विधा में पारंगत हों। कम से प्रारंभिक जानकारी तो हर विषय में होनी चाहिए। संजीदा बात की पहल करना जरूरी KKC की पूर्व प्राचार्य डॉ. मीता शाह ने बताया कि रिटायर लोग बेहद संजीदा विषय पर बात करना चाहते हैं। इसी को पढ़ना भी चाहते हैं। सरकार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। इस वर्ग के शिक्षकों के हित में भी जरूरी कदम उठाना होगा। अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम कर रहे पूरा माध्यमिक शिक्षा संघ से जुड़े सत्य शंकर मिश्रा कहते हैं कि स्कूलों में मीटिंग के चलते शिक्षक पढ़ाई नहीं करा पाता है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा कर रहें। ऐसे में यदि मीडिया इस क्षेत्र को टच करता है तो कोई गलत नहीं। पड़ताल के साथ काम करने पर ही सटीक बात सामने आती है। सही दिशा में हो रहा बदलाव नवयुग पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.मंजुला उपाध्याय कहती है कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को हर दिन कुछ नया सीखाने का प्रयास रहता है। अच्छी बात ये है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस पहले में साथ देते है। अच्छा है कि सही दिशा में बदलाव हो रहा है। हर पल मौजूदगी का दिलाता है अहसास प्रो.विजय राज कहते है कि दैनिक भास्कर हर पल मौजूदगी का अहसास कराता है। हर वर्ग के लोगों तक इसकी पहुंच है। और हर रोज ये नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये बुलंदी के कई नए आयाम को हासिल करें। काबिलियत के बल पर ही जीवन में हासिल होती है सफलता धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के युग में टिके रहने के लिए खुद को साबित करना पड़ता है। जिंदगी के तमाम चैलेंज को पार पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड की भी जरूरत होती है, पढ़ाई के दौरान हम इसके लिए भी छात्रों को तैयार करते है। नो नेगेटिव मंडे की पहल को सराहा भास्कर की मंडे को नो नेगेटिव पहल की जमकर सराहना करते हुए माध्यमिक के संगठन मंत्री नुरुल हुदा ने सुझाव दिया कि हर क्षेत्र में अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। सिस्टम की बदहाल नीतियों का शिकार शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघ से जुड़े बीएल यादव कहते है कि मेरा बस यही कहना है कि अब बदलाव होना बहुत जरूरी है। इस सिस्टम का दंश पूरी पीढ़ी ने झेला है। अब जागरूक होना पड़ेगा, कम से कम आने वाली पीढ़ी इसका शिकार न होने पाए। रियल टाइम में न्यूज की रहती है डिमांड सेंट जोसेफ समूह के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए अविरल सोनकर ने बताया कि एमडी अनिल अग्रवाल की तरफ से दैनिक भास्कर समूह को बहुत शुभकामनाएं है। भास्कर की पत्रकारिता के हम सभी कायल है। उसकी रियल टाइम खबरों का कोई सानी नही है। भास्कर एप का नियमित पाठक KKC के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अमित मिश्रा कहते हैं कि मैं 3 साल से ज्यादा समय से दैनिक भास्कर एप का नियमित पाठक हूं और कई घटनाओं पर इस एप से ही जानकारी हासिल की है। यहां खबरें ऑथेंटिक रहती हैं। मैं अपने कई दोस्तों को भी भास्कर की खबर शेयर करता हूं। मैं रोजाना 3 से 4 घंटे तक न्यूज या करेंट अफेयर्स से जुड़े विषयों को पढ़ता हूं। इसके लिए भास्कर एप को डाउनलोड कर रखा है। और किसी एप की जरूरत नही पड़ती। जॉब-एजुकेशन और मेडिकल सेक्शन में उम्दा खबर रहती है। डीबी स्पेशल भी शानदार रहता है। ‘तुलसी के बीज’ की मिली भेंट सार्थक चर्चा संपन्न होने के बाद निकलते समय सभी विशेष अतिथियों को दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़ एक जिंदगी अभियान’ के तहत भास्कर अखबार का ‘तुलसी बीज’ विशेषांक एडिशन भी दिया गया। इसके साथ बीज रोपने के लिए पॉट भी दिया गया। सिने स्टार आमिर खान के स्पेशल मैसेज को लेकर भी जानकारी दी गई। लखनऊ के दैनिक भास्कर कार्यालय में शुक्रवार को शहर के टॉप शिक्षक पहुंचे। एजुकेशन और जॉब्स से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया। सरकार की नीतियों से लेकर रोजगार के अवसरों पर भी बात हुई। युवाओं के बीच लोकप्रिय मुद्दे और आज के दौर की मीडिया और उसकी वर्किंग पर भी चर्चा हुई। शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं बेसिक शिक्षा विभाग की इकलौते मान्यता प्राप्त महिला संगठन की प्रदेश प्रमुख सुलोचना मौर्या ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। 27 हजार स्कूलों के मर्जर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। असमंजस जैसे हालात है। विभागीय अफसर एसी के कमरों में बैठकर प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों से जुड़े फैसले मनमर्जी से करते है, ये ठीक नहीं। शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाता है। ऐसे हालात में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो सुनवाई कहीं नहीं होती। हम देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। कठोर और अड़ियल रवैये का बर्ताव हमारे साथ होता है। ये ठीक नहीं। हर क्षेत्र का होना चाहिए ज्ञान लखनऊ के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.भरत भूषण त्रिपाठी कहते है कि संस्कृत में भी छात्र शोध कर रहे हैं। खुद को किसी क्षेत्र विशेष में सीमित करना ठीक नहीं है। अच्छा होगा यदि हर विधा में पारंगत हों। कम से प्रारंभिक जानकारी तो हर विषय में होनी चाहिए। संजीदा बात की पहल करना जरूरी KKC की पूर्व प्राचार्य डॉ. मीता शाह ने बताया कि रिटायर लोग बेहद संजीदा विषय पर बात करना चाहते हैं। इसी को पढ़ना भी चाहते हैं। सरकार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। इस वर्ग के शिक्षकों के हित में भी जरूरी कदम उठाना होगा। अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम कर रहे पूरा माध्यमिक शिक्षा संघ से जुड़े सत्य शंकर मिश्रा कहते हैं कि स्कूलों में मीटिंग के चलते शिक्षक पढ़ाई नहीं करा पाता है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा कर रहें। ऐसे में यदि मीडिया इस क्षेत्र को टच करता है तो कोई गलत नहीं। पड़ताल के साथ काम करने पर ही सटीक बात सामने आती है। सही दिशा में हो रहा बदलाव नवयुग पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.मंजुला उपाध्याय कहती है कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को हर दिन कुछ नया सीखाने का प्रयास रहता है। अच्छी बात ये है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस पहले में साथ देते है। अच्छा है कि सही दिशा में बदलाव हो रहा है। हर पल मौजूदगी का दिलाता है अहसास प्रो.विजय राज कहते है कि दैनिक भास्कर हर पल मौजूदगी का अहसास कराता है। हर वर्ग के लोगों तक इसकी पहुंच है। और हर रोज ये नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये बुलंदी के कई नए आयाम को हासिल करें। काबिलियत के बल पर ही जीवन में हासिल होती है सफलता धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के युग में टिके रहने के लिए खुद को साबित करना पड़ता है। जिंदगी के तमाम चैलेंज को पार पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड की भी जरूरत होती है, पढ़ाई के दौरान हम इसके लिए भी छात्रों को तैयार करते है। नो नेगेटिव मंडे की पहल को सराहा भास्कर की मंडे को नो नेगेटिव पहल की जमकर सराहना करते हुए माध्यमिक के संगठन मंत्री नुरुल हुदा ने सुझाव दिया कि हर क्षेत्र में अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। सिस्टम की बदहाल नीतियों का शिकार शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघ से जुड़े बीएल यादव कहते है कि मेरा बस यही कहना है कि अब बदलाव होना बहुत जरूरी है। इस सिस्टम का दंश पूरी पीढ़ी ने झेला है। अब जागरूक होना पड़ेगा, कम से कम आने वाली पीढ़ी इसका शिकार न होने पाए। रियल टाइम में न्यूज की रहती है डिमांड सेंट जोसेफ समूह के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए अविरल सोनकर ने बताया कि एमडी अनिल अग्रवाल की तरफ से दैनिक भास्कर समूह को बहुत शुभकामनाएं है। भास्कर की पत्रकारिता के हम सभी कायल है। उसकी रियल टाइम खबरों का कोई सानी नही है। भास्कर एप का नियमित पाठक KKC के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अमित मिश्रा कहते हैं कि मैं 3 साल से ज्यादा समय से दैनिक भास्कर एप का नियमित पाठक हूं और कई घटनाओं पर इस एप से ही जानकारी हासिल की है। यहां खबरें ऑथेंटिक रहती हैं। मैं अपने कई दोस्तों को भी भास्कर की खबर शेयर करता हूं। मैं रोजाना 3 से 4 घंटे तक न्यूज या करेंट अफेयर्स से जुड़े विषयों को पढ़ता हूं। इसके लिए भास्कर एप को डाउनलोड कर रखा है। और किसी एप की जरूरत नही पड़ती। जॉब-एजुकेशन और मेडिकल सेक्शन में उम्दा खबर रहती है। डीबी स्पेशल भी शानदार रहता है। ‘तुलसी के बीज’ की मिली भेंट सार्थक चर्चा संपन्न होने के बाद निकलते समय सभी विशेष अतिथियों को दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़ एक जिंदगी अभियान’ के तहत भास्कर अखबार का ‘तुलसी बीज’ विशेषांक एडिशन भी दिया गया। इसके साथ बीज रोपने के लिए पॉट भी दिया गया। सिने स्टार आमिर खान के स्पेशल मैसेज को लेकर भी जानकारी दी गई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में युवती संदिग्ध हालातों लापता:परिजनों ने युवक पर लगाया भगाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
करनाल में युवती संदिग्ध हालातों लापता:परिजनों ने युवक पर लगाया भगाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा के एक मोहल्ले से युवती का संदिग्ध हालातों में लापता होने का मामला सामने आया है। युवती पड़ोसी के घर गई थी, लेकिन वापिस नहीं लौटी। परिजनों ने युवती की तलाश की, सुराग नहीं लगा तो शिकायत पुलिस को की। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने युवती को एक युवक के साथ भगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 11 बजे गई थी घर से शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पास चार लड़कियां है। उसकी 20 वर्षीय सबसे बड़ी है जो BA छात्रा है वो कल यानी 15 जुलाई की सुबह 11 बजे घर से हमारे पड़ोसी के घर गई थी, लेकिन वह कई घंटो तक वापिस नहीं लौटी। जब पड़ोसी के घर जाकर देखा तो वह वहां पर नहीं मिली। पड़ोसी से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें युवती के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। आसपास की रिश्तेदारियों में भी पता किया गया, लेकिन कोई भी पता नहीं चला। पीड़िता ने बताया है कि उसकी बेटी का रंग गेहुआ है, गोल चेहरा है, हाइट साढ़े 4 फुट है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी की पुत्रवधु ने अपने देवर के साथ युवती को भगाया है। जिसकी तलाश की गई लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जुटी तलाश में कुंजपुरा थाना की जांच अधिकारी शशी बाला ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक युवक पर शिकायतकर्ता ने शक जताया है। तलाश जारी है।
चोरी का आरोप…बच्चों के सिर मुड़वाकर पोती कालिख:चेहरे पर लिखा- चोर, पूरे गांव में घुमाया; तीन गिरफ्तार
चोरी का आरोप…बच्चों के सिर मुड़वाकर पोती कालिख:चेहरे पर लिखा- चोर, पूरे गांव में घुमाया; तीन गिरफ्तार बहराइच के नानपारा इलाके में एक दबंग ने तीन मासूम बच्चों पर अपने फार्म से गेहूं व गंडासे की चोरी का आरोप लगाकर जबरन अपने साथ ले जाकर साथियों के साथ मिल उन्हें जमकर पीटा। उसके बाद सभी का सिर मुड़वा कर चेहरे कालिख पोत दी। इसके बाद उनके हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ताजपुर टेडिया गांव के रहने वाले बरसती पासवान के बेटे अमन (15), बनवारी के पुत्र अनूप कुमार (14) और दुबर का बेटा रोहित (12) को गांव का रहने वाला नाजिम अपने मुर्गी फार्म पर अक्सर काम कराने के लिए लेकर जाता था। पहले देखिए तस्वीरें चोरी का आरोप लगाकर मारपीट, आधा सिर मुंड़वाकर घुमाया
फार्म हाउस से उसका चारा काटने के काम आने वाला गंडासा और गेहूं गायब हो गया, जिसके बाद नाजिम अपने साथी कासिम और इनायत के साथ अनूप, अमन व रोहित को जबरदस्ती अपने साथ मुर्गी फार्म लेकर चले गए। जहां पर सभी ने तीनों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद तीनों के मुंह पर कालिख पोत कर उनका आधा सिर मुंड़वा दिया। उसके बाद उनके चेहरे पर चोर लिख दिया। इसके बाद पूरे गांव में घुमाया। तीनों के हाथ बांधते हुए पूरे गांव में उनका जुलूस निकालते हुए घुमाया। पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली लेकर पहुंचे। बरसती पासवान ने नानपारा कोतवाली पहुंचकर नाजिम , कासिम व इनायत के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नानपारा प्रदुमन सिंह ने बताया कि चार आरोपियों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान और इनायत पर एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। काम छोड़ने पर लगाया चोरी का झूठा आरोप
परिजनों के मुताबिक किशोरों ने मुर्गी फार्म पर एक साल तक काम किया था और पांच दिन पहले ही काम छोड़ दिया था। जिससे नाराज होकर संचालकों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए बच्चों के साथ घटना को अंजाम दिया। गांव में एक समुदाय के लोगों ने दुर्गा पंडाल से बच्चों को जबरन उठाकर फार्म पर ले जाकर पीटा और सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकालते हुए पूरे गांव में घुमाने की घटना से परिजनों व ग्रामीणों में काफी रोष है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया- आरोपियों ने तीन बच्चों के सिर मुड़वाकर जहां उनके चेहरे पर कालिख पोती तो वहीं एक चौथे बच्चे के चेहरे पर भी कालिख पोती। जिसकी फोटो तीन बच्चों के साथ मौजूद है, लेकिन वह बच्चा और उसके परिजन सामने नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया था। मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज
सीओ नानपारा प्रदुमन कुमार सिंह ने बताया- पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अनसूचित जाति और अनुसूचित जाति अधिनियम, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ये भी खबर पढ़ें… लखीमपुर थप्पड़ कांड की पूरी कहानी:भाजपा विधायक बोले- मेरे गिरहबान पर हाथ डाला, भुगतना पड़ेगा; लखनऊ तलब ‘बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है…।’ ये दावा लखीमपुर में सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने किया। उन्होंने कहा- मेरे साथ जब घटना हुई, तब प्रशासन एक्टिव हुआ। अवधेश सिंह एंड कंपनी ने लोगों के पर्चे फाड़े। बार संघ के अध्यक्ष होने के बाद भी अवधेश सिंह ऐसी हरकत करते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
झारखंड चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 30 नेताओं को पार्टी से निकाला, उम्मीदवारों के लिए बन गए थे सिरदर्द
झारखंड चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 30 नेताओं को पार्टी से निकाला, उम्मीदवारों के लिए बन गए थे सिरदर्द <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड में विभिन्न सीटों पर अपने प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 30 नेताओं को मंगलवार को निष्कासित कर दिया. पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बीजेपी के सभी बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान में कहा गया है, ‘‘बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी से निकाले गए नेताओं में चंद्रमा कुमारी (पलामी), कुमकुम देवी (हजारीबाग), जूली देवी (दुमका), बलवंत सिंह (लातेहार), अरविंद सिंह (खरस्वां), बांके बिहारी (हजारीबाग), चितरंजन साव (बोकारो) और हजारी प्रसाद साहू शामिल हैं. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.</p>