करनाल जिले के घरौंडा के अराईपुरा गांव में महिला ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शव पर मारपीट के निशान थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान संजना (24) के रूप में हुई है। यूपी के मुजफ्फरनगर के नगवा गांव की संजना की शादी अराईपुरा गांव के देवेंद्र के साथ 10 दिसंबर 2020 को हुई थी। जिसकी दो साल की एक बच्ची भी है। चेहरे व गले थे निशान महिला के पिता लीलु का कहना है कि 10 नवंबर को उन्हें उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। ससुराल वाले संजना की मौत को आत्महत्या बता रहे है। लेकिन हमने फोटो देख है और डेडबॉडी देखी है, उसमें संजना के चेहरे पर भी मारपीट के निशान हैं और गले पर भी निशान पाए गए है। संजना ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसे मारा गया है। पहले भी हुई थी पंचायतें, नहीं हुआ समाधान मृतका के परिजन हरिओम कुमार कुशवाहा ने बताया कि संजना के साथ पहले भी मारपीट होती रही है और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पहले भी पंचायतें हुई लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। करवा चौथ के दौरान भी मारपीट हुई थी और हम ससुराल पक्ष वालों को समझाने के लिए भी आए थे और पंचायत भी हुई थी, लेकिन वे नहीं माने। ससुराल पक्ष वालों ने उल्टा हमारे ऊपर ही घर से गहने ले जाने का झूठा आरोप लगा दिया। 4 नंवबर को भी गांव में पंचायत हुई थी और उसमें समझौता हो गया था और समाज के दबाव में संजना को ससुराल भेज दिया था। दो लाख और बाइक की मांग थी
मृतका के पिता लीलु का आरोप है कि ससुराल वालों ने दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग की थी, लेकिन मैं गरीब आदमी हूं और उनकी डिमांड को पूरा नहीं कर सकता था। बार-बार बेटी को प्रताड़ित किया गया और अब उसको मार दिया गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ससुराल पक्ष पर किया है मामला दर्ज
घरौंडा थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि अराईपुरा गांव में संजना नाम की महिला की मौत हो गई थी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लीलु की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। करनाल जिले के घरौंडा के अराईपुरा गांव में महिला ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शव पर मारपीट के निशान थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान संजना (24) के रूप में हुई है। यूपी के मुजफ्फरनगर के नगवा गांव की संजना की शादी अराईपुरा गांव के देवेंद्र के साथ 10 दिसंबर 2020 को हुई थी। जिसकी दो साल की एक बच्ची भी है। चेहरे व गले थे निशान महिला के पिता लीलु का कहना है कि 10 नवंबर को उन्हें उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। ससुराल वाले संजना की मौत को आत्महत्या बता रहे है। लेकिन हमने फोटो देख है और डेडबॉडी देखी है, उसमें संजना के चेहरे पर भी मारपीट के निशान हैं और गले पर भी निशान पाए गए है। संजना ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसे मारा गया है। पहले भी हुई थी पंचायतें, नहीं हुआ समाधान मृतका के परिजन हरिओम कुमार कुशवाहा ने बताया कि संजना के साथ पहले भी मारपीट होती रही है और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पहले भी पंचायतें हुई लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। करवा चौथ के दौरान भी मारपीट हुई थी और हम ससुराल पक्ष वालों को समझाने के लिए भी आए थे और पंचायत भी हुई थी, लेकिन वे नहीं माने। ससुराल पक्ष वालों ने उल्टा हमारे ऊपर ही घर से गहने ले जाने का झूठा आरोप लगा दिया। 4 नंवबर को भी गांव में पंचायत हुई थी और उसमें समझौता हो गया था और समाज के दबाव में संजना को ससुराल भेज दिया था। दो लाख और बाइक की मांग थी
मृतका के पिता लीलु का आरोप है कि ससुराल वालों ने दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग की थी, लेकिन मैं गरीब आदमी हूं और उनकी डिमांड को पूरा नहीं कर सकता था। बार-बार बेटी को प्रताड़ित किया गया और अब उसको मार दिया गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ससुराल पक्ष पर किया है मामला दर्ज
घरौंडा थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि अराईपुरा गांव में संजना नाम की महिला की मौत हो गई थी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लीलु की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर