प्रधान धामी ने बागी अकालियों के आरोपों को किया खारिज

प्रधान धामी ने बागी अकालियों के आरोपों को किया खारिज

भास्कर न्यूज | अमृतसर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अकाली सुधार लहर के बागी अकालियों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों को एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी ने सिरे से खारिज किया है। सुखबीर मामले में सिंह साहिबान पर दबाव बनाए जाने वाले आरोपों पर उनका कहना है कि दबाव हम नहीं वह लोग बना रहे हैं। मंगलवार को कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधान धामी ने कहा कि पहले सभी साथ थे और अब अलग हो गए हैं तो विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौर हो कि बीते दिनों बागियों ने आरोप लगाया था कि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और एसजीपीसी प्रधान धामी सिंह सिंह साहिबान से गुपचुप मिल रहे हैं और सुखबीर के फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोधियों के इस आरोप पर धामी ने कहा कि वह किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते। रही सिंह साहिबान से मुलाकात की बात तो वह कौम के मुखी हैं और कमेटी मसलों और मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका कहना है कि विरोधी खुद सुखबीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि आज जो खुद को अलग करके आरोप लगा रहे हैं वह लोग भी तो उस दौरान साथ थे। फिलहाल फैसला सिंह साहिबान को करना है। भास्कर न्यूज | अमृतसर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अकाली सुधार लहर के बागी अकालियों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों को एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी ने सिरे से खारिज किया है। सुखबीर मामले में सिंह साहिबान पर दबाव बनाए जाने वाले आरोपों पर उनका कहना है कि दबाव हम नहीं वह लोग बना रहे हैं। मंगलवार को कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधान धामी ने कहा कि पहले सभी साथ थे और अब अलग हो गए हैं तो विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौर हो कि बीते दिनों बागियों ने आरोप लगाया था कि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और एसजीपीसी प्रधान धामी सिंह सिंह साहिबान से गुपचुप मिल रहे हैं और सुखबीर के फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोधियों के इस आरोप पर धामी ने कहा कि वह किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते। रही सिंह साहिबान से मुलाकात की बात तो वह कौम के मुखी हैं और कमेटी मसलों और मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका कहना है कि विरोधी खुद सुखबीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि आज जो खुद को अलग करके आरोप लगा रहे हैं वह लोग भी तो उस दौरान साथ थे। फिलहाल फैसला सिंह साहिबान को करना है।   पंजाब | दैनिक भास्कर