भास्कर न्यूज | अमृतसर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अकाली सुधार लहर के बागी अकालियों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों को एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी ने सिरे से खारिज किया है। सुखबीर मामले में सिंह साहिबान पर दबाव बनाए जाने वाले आरोपों पर उनका कहना है कि दबाव हम नहीं वह लोग बना रहे हैं। मंगलवार को कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधान धामी ने कहा कि पहले सभी साथ थे और अब अलग हो गए हैं तो विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौर हो कि बीते दिनों बागियों ने आरोप लगाया था कि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और एसजीपीसी प्रधान धामी सिंह सिंह साहिबान से गुपचुप मिल रहे हैं और सुखबीर के फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोधियों के इस आरोप पर धामी ने कहा कि वह किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते। रही सिंह साहिबान से मुलाकात की बात तो वह कौम के मुखी हैं और कमेटी मसलों और मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका कहना है कि विरोधी खुद सुखबीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि आज जो खुद को अलग करके आरोप लगा रहे हैं वह लोग भी तो उस दौरान साथ थे। फिलहाल फैसला सिंह साहिबान को करना है। भास्कर न्यूज | अमृतसर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच अकाली सुधार लहर के बागी अकालियों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों को एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी ने सिरे से खारिज किया है। सुखबीर मामले में सिंह साहिबान पर दबाव बनाए जाने वाले आरोपों पर उनका कहना है कि दबाव हम नहीं वह लोग बना रहे हैं। मंगलवार को कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधान धामी ने कहा कि पहले सभी साथ थे और अब अलग हो गए हैं तो विवाद खड़ा कर रहे हैं। गौर हो कि बीते दिनों बागियों ने आरोप लगाया था कि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ और एसजीपीसी प्रधान धामी सिंह सिंह साहिबान से गुपचुप मिल रहे हैं और सुखबीर के फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोधियों के इस आरोप पर धामी ने कहा कि वह किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते। रही सिंह साहिबान से मुलाकात की बात तो वह कौम के मुखी हैं और कमेटी मसलों और मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका कहना है कि विरोधी खुद सुखबीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि आज जो खुद को अलग करके आरोप लगा रहे हैं वह लोग भी तो उस दौरान साथ थे। फिलहाल फैसला सिंह साहिबान को करना है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में मामी-भांजे में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़ाई:मामा को पता चला तो साथियों संग भांजे ने किया हमला, मामी बोली-आरोप बेबुनियाद
जालंधर में मामी-भांजे में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़ाई:मामा को पता चला तो साथियों संग भांजे ने किया हमला, मामी बोली-आरोप बेबुनियाद पंजाब के जालंधर कैंट में एक व्यक्ति पर उसके भांजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि भांजे के मामी के साथ अवैध संबंध थे। जिस महिला पर ये आरोप हैं उसने कहा है कि ये सभी आरोप गलत हैं। ये घटना जालंधर कैंट के गांव सोफी पिंड की है। घटना में जख्मी व्यक्ति का इलाज जालंधर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर में शिकायत दी गई है। फगवाड़ा रह रहे भांजे पर आरोप जख्मी हुए व्यक्ति के भाई का आरोप है कि उसके फगवाड़ा के रहने वाले भांजे का उसकी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग है। पीड़ित जोगिंदर ने कहा- कोर्ट में तारीख के चलते भाई सुरिदर वहां गया हुआ था। इस दौरान जोगिंदर ने अपनी भाभी को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद जोगिंदर ने किसी तरह भाभी के फोन से नंबर देख कर कॉल किया तो वो नंबर भांजे के निकला। फोन पर दोनों के बीच काफी गहमा गमही हो गई थी। कुछ देर बाद भांजे ने आकर मामा पर जानलेवा हमला कर दिया। जोगिंदर पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे। मामले को लेकर अब थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर की पुलिस जांच कर रही है। महिला बोली- सभी आरोप बेबुनियाद वहीं, सारे घटनाक्रम को लेकर भाभी ने कहा- उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरी दो बेटियां है, मैं ऐसा नहीं कर सकती। पीड़िता ने आगे कहा- मेरी 14 साल पहले शादी हुई थी। 14 साल से गांव में रह रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरे पति को मेरे खिलाफ भड़काया गया। महिला ने कहा कि पुलिस को उसने रिकॉर्डिंग भी सुना दी और वह खुद ही अपने घायल पति को उपचार के लिए अस्पतालों में लेकर घूम रही है। आरोप सरासर गलत हैं।
दड़ा सट्टा लगवाने वाला काबू, कैश बरामद
दड़ा सट्टा लगवाने वाला काबू, कैश बरामद भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना सदर पुलिस ने एएसआई रमेश कुमार की शिकायत पर बलविंदर सिंह निवासी सदर बाजार और रोहित गुप्ता निवासी बाबा दीप सिंह कालोनी गली नंबर 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक सूचना मिली थी कि एएस फार्म के सामने फैक्टरियों में बटाला रोड पर आरोपी सरेआम दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता हैं। इसके बाद रेड करके आरोपियों के कब्जे से 1670 रुपए, डायरी, बाल पेन बरामद हुए
पंजाब में न्यू ईयर पार्टी में बम ब्लास्ट की धमकी:अरबी भाषा की चिट्ठी मिली, लिखा- खुदा महान है, खुला चैलेंज, धमाका कराएंगे
पंजाब में न्यू ईयर पार्टी में बम ब्लास्ट की धमकी:अरबी भाषा की चिट्ठी मिली, लिखा- खुदा महान है, खुला चैलेंज, धमाका कराएंगे पंजाब के सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक जालंधर के वंडरलैंड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक मीडिया संस्थान को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जबकि, वंडरलैंड में सुबह से ही पुलिस चेकिंग कर रही है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर रखी गई पार्टी
जालंधर के सबसे चर्चित वाटर पार्क में आज न्यू ईयर सेलिब्रेशन का इवेंट रखा गया है। वंडरलैंड ने इस इवेंट का नाम “द ग्रांड बॉलरूम अफेयर” रखा है। रात 8 बजे यह पार्टी शुरू हो जाएगी और रात करीब 12 बजे तक चलेगी। इसे लेकर काफी समय से शहर के लोगों में उत्साह है। वंडरलैंड में होने वाला यह इवेंट शहर का सबसे बड़ा इवेंट है, जहां शहर के प्रमुख लोग और उनके परिवार आने वाले हैं। वहीं, शहर का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इवेंट भी वंडरलैंड में ही होने जा रहा है। ऐसे में धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…