बहादुरगढ़ में पैसों के लेनदेन में हुआ मर्डर:पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया; खून से सना मिला था युवक का शव

बहादुरगढ़ में पैसों के लेनदेन में हुआ मर्डर:पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया; खून से सना मिला था युवक का शव

हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति की चोट मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान प्रवीण निवासी डिग्गी वाला रोड और पवन निवासी विकास नगर लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पता चला है कि पैसों के लेन देन के विवाद में व्यक्ति की हत्या की गई थी। बहादुरगढ़ सिटी थाना के SHO इंस्पेक्टर हरेश कुमार ने बताया कि नेहरू पार्क के पास रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने सूचना दी थी कि 16 अक्टूबर को सुबह वह अपने घर से घूमने के लिए निकला था। बराही मोड़ PWD रेस्ट हाउस के सामने आया तो देखा कि स्टूडियो के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। उसके चेहरे व मुंह पर चोट के निशान थे। आसपास भी खून पड़ा था। यह लग रहा था कि किसी ने चोंटे मारकर उसकी हत्या की है। एसएचओ ने बताया कि थाना पुलिस टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान रवि निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। मामले में गहनता से छानबीन करते हुए पुलिस ने अब 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रवीण निवासी डिग्गी वाला रोड बहादुरगढ़ और पवन निवासी वाजितपुर जिला झज्जर हाल विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। दोनों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इनका रवि के साथ पैसों के लेन देन का विवाद था। हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति की चोट मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान प्रवीण निवासी डिग्गी वाला रोड और पवन निवासी विकास नगर लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पता चला है कि पैसों के लेन देन के विवाद में व्यक्ति की हत्या की गई थी। बहादुरगढ़ सिटी थाना के SHO इंस्पेक्टर हरेश कुमार ने बताया कि नेहरू पार्क के पास रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने सूचना दी थी कि 16 अक्टूबर को सुबह वह अपने घर से घूमने के लिए निकला था। बराही मोड़ PWD रेस्ट हाउस के सामने आया तो देखा कि स्टूडियो के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। उसके चेहरे व मुंह पर चोट के निशान थे। आसपास भी खून पड़ा था। यह लग रहा था कि किसी ने चोंटे मारकर उसकी हत्या की है। एसएचओ ने बताया कि थाना पुलिस टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान रवि निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। मामले में गहनता से छानबीन करते हुए पुलिस ने अब 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रवीण निवासी डिग्गी वाला रोड बहादुरगढ़ और पवन निवासी वाजितपुर जिला झज्जर हाल विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। दोनों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इनका रवि के साथ पैसों के लेन देन का विवाद था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर