लुधियाना| जय मां नैना देवी क्लब हैबोवाल द्वारा 20वां मा भगवती का जागरण धूमधाम से करवाया। इसमें जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस दौरान परमिंदर मेहता, नवल जैन, महेश शर्मा, कनका जिंदल, यशपाल जनोत्रा, राकेश वरुण सूद, नीलम कौशल, ओम प्रकाश तलवाड़, नीलम धवन, सीमा भंडारी, काली गोयल, सोनी कोशल, सरबजीत कौर आदि मौजूद रहे। लुधियाना| जय मां नैना देवी क्लब हैबोवाल द्वारा 20वां मा भगवती का जागरण धूमधाम से करवाया। इसमें जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस दौरान परमिंदर मेहता, नवल जैन, महेश शर्मा, कनका जिंदल, यशपाल जनोत्रा, राकेश वरुण सूद, नीलम कौशल, ओम प्रकाश तलवाड़, नीलम धवन, सीमा भंडारी, काली गोयल, सोनी कोशल, सरबजीत कौर आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत
खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत खन्ना के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। दुकानदार मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुकान के अंदर बने बाथरूम में ले गया और वहां घिनौनी हरकत की। बच्ची अपने घर गई और उसे पेशाब के साथ खून आने लगा। परिवार वालों ने बच्ची से पूछा तो उसने रोते रोते पूरी कहानी मां को बताई। इस पर बच्ची के परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां उसे भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय कुलदीप सिंह के तौर पर हुई। दुकानदार ने पहले भी की थी गंदी हरकत पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने घर का सामान कुलदीप सिंह की दुकान से लेते थे। कुछ समय पहले भी दुकानदार ने गंदी हरकत की थी। एक दिन गलत मकसद के साथ बच्ची का हाथ पकड़ लिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बोला गया कि ऐसा लगता है तो उनकी दुकान पर न आना। उन्होंने दुकान पर जाना बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद जब वे काम पर गए होते थे, तो दुकानदार उनके घर आकर बच्ची को चॉकलेट और टॉफी देता रहता था। शुक्रवार की देर शाम को बच्ची को टॉफी का लालच देकर कुलदीप सिंह दुकान के बाथरूम में ले गया। वहां रेप किया। सदर थाना में केस दर्ज बच्ची का मेडिकल करने वाली डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि उनके पास यह केस आया था। जिसके बाद गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल को बुलाकर उन दोनों ने बच्ची का मेडिकल किया। जो भी रिपोर्ट है, पुलिस को सौंप दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत उनकी टीम सिविल अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली गई। बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी कुलदीप सिंह खिलाफ रेप का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
लुधियाना के मछली मंडी में हंगामा, VIDEO:विधायक छीना ने मंगूर मछली विक्रेताओं पर कराई छापेमारी, दुकानदार-प्रधान की पुलिस से झड़प
लुधियाना के मछली मंडी में हंगामा, VIDEO:विधायक छीना ने मंगूर मछली विक्रेताओं पर कराई छापेमारी, दुकानदार-प्रधान की पुलिस से झड़प पंजाब के लुधियाना में शेरपुर मछली मंडी में आज हंगामा हो गया। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने पुलिस बल की मदद से मछली मंडी में छापा मारा। पुलिस के सामने ही मछली मंडी के पूर्व प्रधान और मछली विक्रेताओं में झड़प हो गई। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मंडी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद की। जानकारी के मुताबिक, दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले का नाम राम प्रसाद है। विधायक छीना ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश के बाद मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगा है विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुर मछली मंडी में खुलेआम प्रतिबंधित मांगुर मछली बेची जा रही है। इस मछली को बेचना गैरकानूनी है। हाईकोर्ट ने इस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। कैंसर का कारण बनती है मांगुर मछली चीन ने बताया कि इस मछली के कारण लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं। आज पुलिस ने बाजार से बड़ी मात्रा में मछली बरामद की है। शेरपुर पुलिस चौकी और मोती नगर थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस लगातार दुकानदारों से पूछताछ कर रही है कि मांगुर मछली कहां से लाई जा रही है। आने वाले दिनों में मछली बाजारों में छापेमारी जारी रहेगी। आज कुछ दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन उन्हें प्रतिबंधित मछली न बेचने के लिए समझाया जा रहा है। कुछ दुकानदार और मोहल्ले के प्रधान आपस में बहस कर रहे थे जिन्हें शांत करा दिया गया।
बटाला में दो दिन पहले पंच बनी महिला की मौत:बेटी बोली- हार्ट अटैक आया, घर में कराया था श्री सुखमनी साहिब का पाठ
बटाला में दो दिन पहले पंच बनी महिला की मौत:बेटी बोली- हार्ट अटैक आया, घर में कराया था श्री सुखमनी साहिब का पाठ बटाला के कस्बा फतेहगड चुडिया के गांव समराये में दो दिन पहले ही बिना मुकाबला सरपंच बनी महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लोगो के अनुसार, महिला सुरजीत कौर ने गांव के विकास के लिए हमेशा काम किया। जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ चुडिया के गांव समराये की वेद्ध महिला सुरजीत कौर दो दिन पहले ही बिना मुकाबला गांव की पंच चुनी गई थी, जिसको लेकर गांव निवासी भी बहुत खुश थे, सुरजीत कौर की बेटी ने बताया कि मां के चुनाव को लेकर वह घर आई हुई थी और उनके पंच बनने के बाद कल ही वापिस अपने ससुराल चली गई। आज सुबह ही सुचना मिली कि दिल का दौरा पड़ गया है और उन्हें फतेहगढ चुडिया के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। गांव निवासी निरंजन सिंह ने बताया कि पंच बनने के बाद महिला बहुत खुश थी और घर में श्री सुखमनी साहिब का पाठ भी करवाया, लेकिन वाहेगुरू को कुछ और ही मंजूर था, अगर सुरजीत कौर हमारे बीच होती तो निश्चित ही वो आने वाले दिनों में गांव के लिए बहुत कुछ करती।