‘कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था, छह महीने तक सोने की बात गलत’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दावा

‘कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था, छह महीने तक सोने की बात गलत’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Anandiben Patel Statement:</strong> उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पटेल ने रामायण में रावण के भाई के कुंभकरण को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कुंभकरण छह महीनों तक सोता था लेकिन, ये ग़लत है. कुंभकरण एक तकनीकी जानकार था जो छह महीने तक गुप्त तरीके से अपनी यंत्रशाला में यंत्र बनाया करता था. उन्होंने दावा किया कि ये तकनीकी दूसरे देश न चली जाए इसलिए रावण ने उसे बाहर आने से मना किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ‘हमारे सामने ये रखा गया है कि कुंभकरण तो छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. लेकिन, ये सही नहीं है. कुंभकरण एक बहुत बड़ा टेक्नोक्रेट था. वो टेक्नोलॉजी जानता था. लेकिन, ये टेक्नोलॉजी दूसरे देश न जाए इसलिए गुप्त तरीके से यंत्र बनाता रहता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभकरण को लेकर किया दावा</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि कुंभकर्ण को रावण का आदेश था कि आपको 6 महीने तक बाहर नहीं निकलना है. ये काम यंत्रशाला में बैठकर करना है. छह महीने के बाद बाहर निकलना है और हवा ऐसी फैलाई की कुंभकरण 6 महीने सोता है और छह महीने तक जागता था. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को ये भी नहीं पता होगा कि रावण ने किस विमान से सीता से अपहरण किया था. क्या आपने कभी ये सोचा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल यूपी की राज्यपाल सोमवार को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थीं. इस कार्यक्रम में उन्होंने 132 मेधावी, 149 को पदक और 1430 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस कार्यक्रम में उन्होंने डिग्री लेने और पदक पाने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए ये बात कही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने छात्रों को दीक्षा के बारें बताते हुए कहा कि हमारी लाइब्रेरियों में भारतीय ज्ञान परंपरा की पुरानी किताबें भरी पड़ी हैं. विद्यार्थियों को इनका अध्ययन करना चाहिए. इन किताबों का अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करना चाहिए, ताकि भारत के समृद्ध ज्ञान के बारे में सभी लोगों को पता चल सके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-banwari-lal-kanchhal-up-udyog-vyapar-pratinidhi-mandal-supported-bjp-ann-2825960″>यूपी उपचुनाव: चुनाव प्रचार खत्म होते ही इस संगठन ने किया BJP को समर्थन, लोगों से जिताने की अपील की</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Anandiben Patel Statement:</strong> उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पटेल ने रामायण में रावण के भाई के कुंभकरण को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कुंभकरण छह महीनों तक सोता था लेकिन, ये ग़लत है. कुंभकरण एक तकनीकी जानकार था जो छह महीने तक गुप्त तरीके से अपनी यंत्रशाला में यंत्र बनाया करता था. उन्होंने दावा किया कि ये तकनीकी दूसरे देश न चली जाए इसलिए रावण ने उसे बाहर आने से मना किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ‘हमारे सामने ये रखा गया है कि कुंभकरण तो छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. लेकिन, ये सही नहीं है. कुंभकरण एक बहुत बड़ा टेक्नोक्रेट था. वो टेक्नोलॉजी जानता था. लेकिन, ये टेक्नोलॉजी दूसरे देश न जाए इसलिए गुप्त तरीके से यंत्र बनाता रहता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभकरण को लेकर किया दावा</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि कुंभकर्ण को रावण का आदेश था कि आपको 6 महीने तक बाहर नहीं निकलना है. ये काम यंत्रशाला में बैठकर करना है. छह महीने के बाद बाहर निकलना है और हवा ऐसी फैलाई की कुंभकरण 6 महीने सोता है और छह महीने तक जागता था. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को ये भी नहीं पता होगा कि रावण ने किस विमान से सीता से अपहरण किया था. क्या आपने कभी ये सोचा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल यूपी की राज्यपाल सोमवार को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थीं. इस कार्यक्रम में उन्होंने 132 मेधावी, 149 को पदक और 1430 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस कार्यक्रम में उन्होंने डिग्री लेने और पदक पाने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए ये बात कही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने छात्रों को दीक्षा के बारें बताते हुए कहा कि हमारी लाइब्रेरियों में भारतीय ज्ञान परंपरा की पुरानी किताबें भरी पड़ी हैं. विद्यार्थियों को इनका अध्ययन करना चाहिए. इन किताबों का अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करना चाहिए, ताकि भारत के समृद्ध ज्ञान के बारे में सभी लोगों को पता चल सके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-banwari-lal-kanchhal-up-udyog-vyapar-pratinidhi-mandal-supported-bjp-ann-2825960″>यूपी उपचुनाव: चुनाव प्रचार खत्म होते ही इस संगठन ने किया BJP को समर्थन, लोगों से जिताने की अपील की</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गौतमबुद्ध नगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासें, डीएम ने जारी किए आदेश