बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत:पंजाब से आए 70 साल के व्यक्ति ने प्रसाद लिया, फिर गिर गए…उठे ही नहीं; डॉक्टर बोले- कार्डियक अटैक आया

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत:पंजाब से आए 70 साल के व्यक्ति ने प्रसाद लिया, फिर गिर गए…उठे ही नहीं; डॉक्टर बोले- कार्डियक अटैक आया

बांके बिहारी मंदिर के दरबार में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। CCTV में दिख रहा है कि बुजुर्ग श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद भी ग्रहण किया। कुछ देर बाद ही वह मंदिर में ही खड़े-खड़े गिर पड़े। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने कहा – कार्डियक अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। बेटी,दामाद के साथ आए थे दर्शन करने पंजाब के जालंधर से 72 साल के रणधीर तलवार अपनी बेटी रीना और दामाद संजय के साथ मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे। मंगलवार की शाम को 5 बजे रणधीर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। यहां वह VIP गैलरी के पास में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद खाया। इसके बाद वह कुछ देर खड़े रहे। गोलक के पास खड़े रणधीर अचानक गिर पड़े। रणधीर के आस-पास खड़े लोग उनको संभालने लगे। लेकिन तब तक उनका शरीर ठंडा पड़ गया। मंदिर के कर्मचारी हॉस्पिटल लेकर गए रणधीर को अचानक मंदिर में गिरता देख मंदिर के कर्मचारी उनकी तरफ दौड़े। मंदिर के कर्मचारी रणधीर को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय दौड़े। जहां डॉक्टर ने उनका परीक्षण किया। उनकी सांस थम चुकी थी। रणधीर की मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया जा रहा है। हालांकि उनके दामाद ने मंदिर प्रबंधन को बताया कि पहले भी अटैक आ चुके हैं। रणधीर की मौत के बाद परिजन उनका शव लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए। बांके बिहारी ने भक्त को बुलाया अपने धाम
बांके बिहारी मंदिर में अचानक आए कार्डियक अटैक से हुई रणधीर की मौत के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में चर्चा शुरू हो गई। कुछ श्रद्धालु इसे कोरोना के दौरान लगाई गई वैक्सीन का असर बताने लगे तो किसी ने कहा कि बांके बिहारी जी ने अपने भक्त को अपने सामने अपने धाम बुला लिया। ———– यह पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर के रास्तों पर 20 फीट तक कब्जा:हाईकोर्ट को कहना पड़ा- अतिक्रमण हटाओ; व्यापारी बोले-अफसर ही दुकानें लगवा रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह आदेश 4 सितंबर को बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में दाखिल याचिका पर दिया। मथुरा प्रशासन ने रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। हकीकत देखने के लिए दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड जीरो यानी बांके बिहारी मंदिर के लिए जाने वाले रास्तों पर पहुंची। जो कुछ सामने आया, वो कुछ ऐसा था… बांके बिहारी मंदिर के दरबार में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। CCTV में दिख रहा है कि बुजुर्ग श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद भी ग्रहण किया। कुछ देर बाद ही वह मंदिर में ही खड़े-खड़े गिर पड़े। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने कहा – कार्डियक अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। बेटी,दामाद के साथ आए थे दर्शन करने पंजाब के जालंधर से 72 साल के रणधीर तलवार अपनी बेटी रीना और दामाद संजय के साथ मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे। मंगलवार की शाम को 5 बजे रणधीर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। यहां वह VIP गैलरी के पास में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर से मिला प्रसाद खाया। इसके बाद वह कुछ देर खड़े रहे। गोलक के पास खड़े रणधीर अचानक गिर पड़े। रणधीर के आस-पास खड़े लोग उनको संभालने लगे। लेकिन तब तक उनका शरीर ठंडा पड़ गया। मंदिर के कर्मचारी हॉस्पिटल लेकर गए रणधीर को अचानक मंदिर में गिरता देख मंदिर के कर्मचारी उनकी तरफ दौड़े। मंदिर के कर्मचारी रणधीर को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय दौड़े। जहां डॉक्टर ने उनका परीक्षण किया। उनकी सांस थम चुकी थी। रणधीर की मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया जा रहा है। हालांकि उनके दामाद ने मंदिर प्रबंधन को बताया कि पहले भी अटैक आ चुके हैं। रणधीर की मौत के बाद परिजन उनका शव लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए। बांके बिहारी ने भक्त को बुलाया अपने धाम
बांके बिहारी मंदिर में अचानक आए कार्डियक अटैक से हुई रणधीर की मौत के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में चर्चा शुरू हो गई। कुछ श्रद्धालु इसे कोरोना के दौरान लगाई गई वैक्सीन का असर बताने लगे तो किसी ने कहा कि बांके बिहारी जी ने अपने भक्त को अपने सामने अपने धाम बुला लिया। ———– यह पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर के रास्तों पर 20 फीट तक कब्जा:हाईकोर्ट को कहना पड़ा- अतिक्रमण हटाओ; व्यापारी बोले-अफसर ही दुकानें लगवा रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह आदेश 4 सितंबर को बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में दाखिल याचिका पर दिया। मथुरा प्रशासन ने रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। हकीकत देखने के लिए दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड जीरो यानी बांके बिहारी मंदिर के लिए जाने वाले रास्तों पर पहुंची। जो कुछ सामने आया, वो कुछ ऐसा था…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर