हरियाणा में जिला करनाल के घरौंडा में रेस्ट हाउस के नजदीक आईटीआई के छात्रों पर हरियाणा रोडवेज बस पर पथराव के आरोप लगे हैं। छात्रों ने न सिर्फ कंडक्टर के साथ हाथापाई की बल्कि महिला सवारियों के साथ भी बदसलूकी की। इतना ही नहीं बस के अंदर ही छात्रों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। घरौंडा बस स्टैंड पर बस रुकने के बाद बस आगे बढ़ी, तो उसे जबरन बीच में रखवाया गया और बस रोकने के बावजूद भी छात्र बस पर पथराव करके फरार हो गए। बस का पिछला शीशा टूटा है, ग़नीमत रही कि किसी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। छात्रों के हंगामा की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पथराव के मामले सामने आए है। आईटीआई के छात्रों की रोडवेज बस व पिकअप गाड़ी पर लटके हुए की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें जान जोखिम में डालकर छात्र बसों पर लटकते है, जिस पर ना तो शासन की नजर है और न ही प्रशासन की। घरौंडा में हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। चंडीगढ़ से पलवल जा रही थी बस बुधवार की शाम हरियाणा रोडवेज के पलवल डिपो की बस चंडीगढ़ से पलवल जा रही थी। शाम को बस करनाल पहुंची। आईटीआई चौक से भारी संख्या में छात्र बस पर सवार हो गए। बस यात्री सन्नी, पवन कुमार, प्रमोद, श्याम सिंह व अन्य ने बताया कि छात्र बस पर इधर उधर खिड़की व दरवाजों पर लटके हुए थे। उन्होंने कहा कि छात्र आपस में गाली गलौच कर रहे थे। बस में महिलाएं भी सवार थी। घरौंडा बस स्टैंड पर बस रुकी थी, जिसमें से कुछ छात्र उतर गए थे, लेकिन कुछ छात्रों ने आगे उतरने की जिद की। बस चल पड़ी थी, छात्रों ने बीच रास्ते में ही बस को रूकवाने के लिए हो-हल्ला शुरू कर दिया। बस ड्राइवर ने बस भी रोक दी, लेकिन उसके बाद छात्र बस पर पथराव कर गए। जिससे बस का शीशा टूट गया। परिचालक ने लगाए गंभीर आरोप
बस परिचालक संजय ने बताया कि आईटीआई के छात्र बस में उत्पात मचा रहे थे। जिसकी वजह से महिला सवारियों को भी दिक्कत हो रही थी। छात्रों को कहा गया था कि आराम से खड़े रहे। उन्होंने बीच रास्ते में जबरदस्ती बस को रूकवाया। जिसकी वजह से हाथापाई थी हुई। आईटीआई के छात्रों के उत्पात का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार रोडवेज बसों के शीशे तोड़े गए है। पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। वीडियो हो रहा है वायरल
आईटीआई के छात्रों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्र किस तरह से रोडवेज की बस पर लटककर सफर कर रहे है और दूसरी वीडियो में छात्र पिकअप गाड़ी पर लदे हुए है और वहां पर भी हो-हल्ला करते नजर आ रहे है। ऐसे में जरा सी लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की जांच कर रही पुलिस
ईआरवी-416 के एसएस विजय पाल ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस पर घरौंडा में आईटीआई के छात्रों ने पत्थर मारा है। चोट तो किसी को नहीं लगी, लेकिन बस का शीशा टूट गया। शायद बस रोकने को लेकर मामला बढ़ा था। बस कंडक्टर ने शिकायत दी है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में जिला करनाल के घरौंडा में रेस्ट हाउस के नजदीक आईटीआई के छात्रों पर हरियाणा रोडवेज बस पर पथराव के आरोप लगे हैं। छात्रों ने न सिर्फ कंडक्टर के साथ हाथापाई की बल्कि महिला सवारियों के साथ भी बदसलूकी की। इतना ही नहीं बस के अंदर ही छात्रों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। घरौंडा बस स्टैंड पर बस रुकने के बाद बस आगे बढ़ी, तो उसे जबरन बीच में रखवाया गया और बस रोकने के बावजूद भी छात्र बस पर पथराव करके फरार हो गए। बस का पिछला शीशा टूटा है, ग़नीमत रही कि किसी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। छात्रों के हंगामा की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पथराव के मामले सामने आए है। आईटीआई के छात्रों की रोडवेज बस व पिकअप गाड़ी पर लटके हुए की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें जान जोखिम में डालकर छात्र बसों पर लटकते है, जिस पर ना तो शासन की नजर है और न ही प्रशासन की। घरौंडा में हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। चंडीगढ़ से पलवल जा रही थी बस बुधवार की शाम हरियाणा रोडवेज के पलवल डिपो की बस चंडीगढ़ से पलवल जा रही थी। शाम को बस करनाल पहुंची। आईटीआई चौक से भारी संख्या में छात्र बस पर सवार हो गए। बस यात्री सन्नी, पवन कुमार, प्रमोद, श्याम सिंह व अन्य ने बताया कि छात्र बस पर इधर उधर खिड़की व दरवाजों पर लटके हुए थे। उन्होंने कहा कि छात्र आपस में गाली गलौच कर रहे थे। बस में महिलाएं भी सवार थी। घरौंडा बस स्टैंड पर बस रुकी थी, जिसमें से कुछ छात्र उतर गए थे, लेकिन कुछ छात्रों ने आगे उतरने की जिद की। बस चल पड़ी थी, छात्रों ने बीच रास्ते में ही बस को रूकवाने के लिए हो-हल्ला शुरू कर दिया। बस ड्राइवर ने बस भी रोक दी, लेकिन उसके बाद छात्र बस पर पथराव कर गए। जिससे बस का शीशा टूट गया। परिचालक ने लगाए गंभीर आरोप
बस परिचालक संजय ने बताया कि आईटीआई के छात्र बस में उत्पात मचा रहे थे। जिसकी वजह से महिला सवारियों को भी दिक्कत हो रही थी। छात्रों को कहा गया था कि आराम से खड़े रहे। उन्होंने बीच रास्ते में जबरदस्ती बस को रूकवाया। जिसकी वजह से हाथापाई थी हुई। आईटीआई के छात्रों के उत्पात का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार रोडवेज बसों के शीशे तोड़े गए है। पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। वीडियो हो रहा है वायरल
आईटीआई के छात्रों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्र किस तरह से रोडवेज की बस पर लटककर सफर कर रहे है और दूसरी वीडियो में छात्र पिकअप गाड़ी पर लदे हुए है और वहां पर भी हो-हल्ला करते नजर आ रहे है। ऐसे में जरा सी लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की जांच कर रही पुलिस
ईआरवी-416 के एसएस विजय पाल ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस पर घरौंडा में आईटीआई के छात्रों ने पत्थर मारा है। चोट तो किसी को नहीं लगी, लेकिन बस का शीशा टूट गया। शायद बस रोकने को लेकर मामला बढ़ा था। बस कंडक्टर ने शिकायत दी है। शिकायत के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर