<p>Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी अब इस केंद्र शासित प्रदेश की नई सीएम होंगी. आम आदमी पार्टी (AAP)के विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया गया. <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनके पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं. </p> <p>Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी अब इस केंद्र शासित प्रदेश की नई सीएम होंगी. आम आदमी पार्टी (AAP)के विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया गया. <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनके पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं. </p> दिल्ली NCR माहौल खराब करने की कोशिश, आगरा में लगाया कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा, पंडाल में लगाए मुस्लिम जिंदाबाद के नारे
Related Posts
Exclusive: हेमंत सोरेन को लेकर JDU उम्मीदवार सरयू राय सॉफ्ट, ‘उनके प्रति मन में स्नेह लेकिन जैसे सरकार…’
Exclusive: हेमंत सोरेन को लेकर JDU उम्मीदवार सरयू राय सॉफ्ट, ‘उनके प्रति मन में स्नेह लेकिन जैसे सरकार…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024: </strong>जेडीयू प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता सरयू राय (Saryu Roy) ने कहा कि उन्होंने कभी पूर्व सीएम लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र, मधु कोड़ा और रघुबार दास से टक्कर ली थी लेकिन अब तौबा कर ली है क्योंकि इससे कुछ होता नहीं है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सरयू राय ने बताया कि वह हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ इसलिए खड़े नहीं होते हैं क्योंकि वह तो रिजर्व सीट से चुनाव लड़ते हैं. सरयू ने यह भी बताया कि उन्होंने हेमंत सोरेन को क्या सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू राय ने कहा, ”हेमंत सोरेन हमारे प्रिय हैं. उनके प्रति मन में स्नेह है. उनकी सरकार का मुद्दा उठाया है कि जैसे सरकार चल रही है वह राज्य के हित में नहीं है. ऐसा रहा तो प्रशासन पर आपका अंकुश हट जाएगा और आप सीएम कार्यालय में बैठे रहेंगे जिनको बढ़ावा मिला है वे मनमानी करते रहेंगे.” </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/krpeszf2HJE?si=b0e-7W-6nRSlYwaj” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रघुबार दास के संग कैसा है रिश्ता?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू राय, पूर्व सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन अब दोनों एक ही गठबंधन का हिस्सा है. इस पर सरयू राय ने कहा, ”मैं जेडीयू में हूं. एनडीए तो नारंगी की तरह है इसके कई हिस्से हैं. सभी एक साथ रहते हैं. एनडीए में अलग-अलग विचार हो सकते हैं. मैं तो इस मत का हूं कि असहमति का अधिकार लोगों को मिलना चाहिए. पहले यही माना जाता था कि बड़े नेताओं से अहसमत होते हैं तो बुलाकर असहमतियों की बिंदुओं की तालश होती थी और रास्ता निकाला जाता है. ऐसा नहीं कि जो असहमत है वह किनारे हो गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्वी जमशेदपुर सीट कैसे छोड़ी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू राय जमशेदपुर पूर्व सीट से लड़ते रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें जमशेदपुर पश्चिम सीट दी गई. इस पर सरयू राय ने कहा, ”एनडीए ने कहा कि पश्चिम पर जीतना भी जरूरी है. पूर्वी पर तो कोई भी कार्यकर्ता जीत सकता है. एनडीए सरकार बनाना चाहती है और हर सीट महत्वपूर्ण है. मैंने कहा कि हमारी पुरानी सीट है तो मैं वापस आ जाता हूं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंत्री बन्ना गुप्ता पर सरयू राय का तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जीत का दावा किया और कहा कि उनके दो प्रतिद्वंद्वी बन्ना गुप्ता और बाबर खां आपस में दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं. बन्ना गुप्ता पर हमला करते हुए सरयू राय ने कहा कि वह ऐसे फर्राटे के साथ कलमा पढ़ते हैं जैसे हाजी-काजी भी कलमा नहीं पढ़ता होगा. कलमा पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह साबित करने में लगे हैं कि वह बाबर खां से ज्यादा मुस्लिम हैं. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम में 90 बूथ ऐसे हैं जहां एक साथ मुस्लिम का वोट जाता है और हमें जीरो वोट मिलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jharkhand 1st Phase Election: झारखंड में वोटिंग में पिछड़ गया रांची, 51.50 फीसदी ही मतदान, सबसे ज्यादा कहां हुआ?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-1st-phase-chunav-ranchi-records-lowest-voter-turn-out-2822965″ target=”_self”>Jharkhand 1st Phase Election: झारखंड में वोटिंग में पिछड़ गया रांची, 51.50 फीसदी ही मतदान, सबसे ज्यादा कहां हुआ?</a></strong></p>
पंजाब की अकाली दल पार्टी में बगावत तेज:कई नेता प्रधान की मीटिंग छोड़कर अलग बैठक के लिए जुटे, चंदूमाजरा बोले- बदलाव की जरूरत
पंजाब की अकाली दल पार्टी में बगावत तेज:कई नेता प्रधान की मीटिंग छोड़कर अलग बैठक के लिए जुटे, चंदूमाजरा बोले- बदलाव की जरूरत आज शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के जालंधर में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में अकाली दल की अहम बैठक हुई, जिसमें उक्त नेता अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए नेता जालंधर में अलग से बैठक कर रहे थे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- आज इस बात पर गंभीर चर्चा हुई कि अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है। आज हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पुरानी निंह पर लाने के लिए आज पार्टी में बदलाव जरूरी है। चंदूमाजरा ने कहा- पार्टी अर्श से फर्श पर आई चंदूमाजरा ने कहा- 1 जुलाई को हम सभी अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे। 1 जुलाई को हम वहीं से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे। चंदूमाजरा ने यह भी कहा- मैं पार्टी प्रमुख सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें समझें। पार्टी मतदान के बाद फैसला लेगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बदलने की मांग उठी थी। अब फिर से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार नेताओं की बैठक करीब पांच घंटे तक चली। नेताओं ने कहा- 2017 से 2024 तक अकाली दल का स्तर गिर गया है, यह चिंता का विषय है। इसके साथ ही चंदूमाजरा ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से अपील की है कि वे उस तारीख को बलिदान की भावना को ऊंचा रखें। मीटिंग में पहुंचे अकाली दल के ये पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता जालंधर में हुई मीटिंग में अकाली दल के कई नेता मौजूद रहे। जिसमें सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा, उनके बेटे, किरणजोत कौर, भाई मंजीत सिंह, सुरिंदर एस भुल्लेवाल राठान, गुरपरताप वडाला, चरणजीत बराड़, हरिंदर पाल एस टोहरा, गगनजीत एस बरनाला सहित शिअद नेताओं की एक बैठक , परमजीत के लांडरां, बीबी धालीवाल परमिंदर ढींढसा, बलबीर एस घोंस, रणधीर एस रखरा, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सुच्चा सिंह छोटेपुर, करनैल एस पंजोली, सरवन एस फिल्लौर सहित अन्य के नाम शामिल हैं। बादल ने बीजेपी पर पार्टी को कमजोर करने के आरोप लगाए लोकसभा चुनावों में हार के बाद शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ में आज एक अहम बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा की गई। जिसमें बादल ने बीजेपी के साथ गठबंधन न किए जाने के फैसले की सराहना की। अकाली दल की इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्षों ने आरोप लगाया है कि पंथ और पंजाब को नेतृत्वहीन बनाने के लिए सरकार साजिशें कर रहा है। अध्यक्षों ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने या तोड़ने की कोशिशों के पीछे भाजपा और एजेंसियां हैं।
Sultanpur Encounter: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा, कहा- ‘पहले ये बताएं कि…’
Sultanpur Encounter: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा, कहा- ‘पहले ये बताएं कि…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Om Prakash Rajbhar:</strong> सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. राजभर ने कहा कि हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि मंगेश यादव सुल्तानपुर की घटना में शामिल था या नहीं? इस बात का जवाब वे(अखिलेश यादव) क्यों नहीं देते? </p>
<p style=”text-align: justify;”>ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर मंगेश यादव सुल्तानपुर डकैती की घटना में शामिल था तो वो अपराधी था. अपराधी अगर गोली चलाएगा तो पुलिस फूलों की बारिश नहीं करेगी, पुलिस की तरफ से भी गोली चली है. एक पुलिस वाला शैलेश राजभर घायल है, उसका इलाज चल रहा है. उसकी चर्चा तो नहीं चलती. उसके परिवार को बुलाकर तो नहीं मिल सकते. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव पर उठाए सवाल</strong><br />राजभर ने कहा कि मंगेश क्योंकि यादव है इसलिए वो (अखिलेश यादव) यादव के परिवार से मिलकर ये संदेश देना चाहते हैं कि यादव उनके साथ रहे हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक 67 मुस्लिम मारे गए तो अखिलेश नहीं बोले. किसी मुस्लिम के परिवार को बुलाकर उन्होंने लखनऊ में मुलाकात नहीं की. 20 ब्राह्मण, 18 राजपूत मारे गए, 24 पिछड़े मारे गए, दलित मारे गए. किस परिवार को बुलाकर वो मिले. क्या ये जातिवाद नहीं हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> लखनऊ: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “मंगेश यादव सुल्तानपुर की घटना में शामिल था या नहीं? इस बात का जवाब वे(अखिलेश यादव) क्यों नहीं देते? अगर वो घटना में शामिल था तो वो अपराधी था और अपराधी अगर गोली चलाएगा तो पुलिस उनपर फूलों की… <a href=”https://t.co/lddUB2Rp71″>pic.twitter.com/lddUB2Rp71</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1834831166459068549?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 14, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>गाजीपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए राजभर ने कहा कि वहां संदीप यादव नाम के बदमाश ने पूरे गैंग के साथ दिन में जाकर पटेल की दुकान पर फायरिंग की उसकी जान लेने की कोशिश की. न उसे पुलिस का डर है न प्रशासन का डर है. अखिलेश यादव को उससे भी जाकर मिलना चाहिए कि उसने दिन दहाड़े क़ानून का हाथ में लेकर अच्छा काम किया है. अब ऐसे लोगों के साथ क्या सलूक होना चाहिए?</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यादव अब सपा को छोड़ रहा है कुछ बसपा के साथ जा रहा है कुछ बीजेपी के साथ और कुछ कांग्रेस के साथ जा रहा है इसलिए अखिलेश यादव को डर सता रहा है कि कहीं यादव उनका साथ न छोड़ दें. इसलिए वो बार-बार इस मुद्दे को उठाकर ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो उनके साथ हैं. ताकि यादव उनके साथ जुड़े रहें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-said-gyanvapi-masjid-is-actually-vishwanath-temple-watch-video-2783201″>Gyanvapi: ‘ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ’ ही, लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं’, सीएम योगी का बड़ा बयान</a></strong><br /><br /></p>