<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News: </strong>दिल्ली पुलिस की AATS द्वारका ने बंदूक की नोक पर लूट के एक सनसनीखेज मामले में दो अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरमीत ने दोस्त की बहन की शादी के लिए लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने 54,500 रुपये, वारदात में पहने गए कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह मामला 29 अप्रैल को द्वारका के सेक्टर 19, अंबराही गांव में स्थित डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया. वे 2 लाख रुपये और डीवीआर लेकर फरार हो गए. मामले में सेक्टर 23 थाना में FIR दर्ज की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AATS की मेहनत और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी अंकित सिंह के निर्देश पर AATS टीम ने इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में जांच शुरू की. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से 3 अप्रैल को झरोदा कलां से हरमीत और योगेश को गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में जुर्म कबूलने पर 54,500 रुपये बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लूट की साजिश और हरमीत का पुराना कनेक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरमीत पहले डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय था. नौकरी छोड़ने के बाद उसने दोस्त गुरदास की बहन की शादी के लिए लूट की योजना बनाई. हाल ही में हत्या के केस में जेल से छूटा गुरदास हथियार लेकर साथ हो गया. लूट से एक दिन पहले, 28 अप्रैल को आरोपियों ने बहादुरगढ़ से बंदूक की नोक पर लाल विक्रांत बजाज बाइक छीनी, जिसकी FIR सेक्टर 6 थाने में दर्ज हुई. लूट के बाद बाइक छोड़कर वे रोहतक पहुंचे और पैसे बांटे, गुरदास ने बहन की शादी के लिए 40,000 रुपये अधिक लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों का आपराधिक इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरमीत और योगेश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वे 2015-16 में हरियाणा में लूट के मामलों में शामिल थे और 2022 में जेल से छूटे थे. तीसरा आरोपी गुरदास, हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया है और फिलहाल फरार है. पुलिस ने 54,500 रुपये, वारदात में पहने कपड़े और मोबाइल बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि गुरदास की तलाश और शेष बरामदगी जारी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News: </strong>दिल्ली पुलिस की AATS द्वारका ने बंदूक की नोक पर लूट के एक सनसनीखेज मामले में दो अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरमीत ने दोस्त की बहन की शादी के लिए लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने 54,500 रुपये, वारदात में पहने गए कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह मामला 29 अप्रैल को द्वारका के सेक्टर 19, अंबराही गांव में स्थित डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया. वे 2 लाख रुपये और डीवीआर लेकर फरार हो गए. मामले में सेक्टर 23 थाना में FIR दर्ज की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AATS की मेहनत और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी अंकित सिंह के निर्देश पर AATS टीम ने इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में जांच शुरू की. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से 3 अप्रैल को झरोदा कलां से हरमीत और योगेश को गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में जुर्म कबूलने पर 54,500 रुपये बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लूट की साजिश और हरमीत का पुराना कनेक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरमीत पहले डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय था. नौकरी छोड़ने के बाद उसने दोस्त गुरदास की बहन की शादी के लिए लूट की योजना बनाई. हाल ही में हत्या के केस में जेल से छूटा गुरदास हथियार लेकर साथ हो गया. लूट से एक दिन पहले, 28 अप्रैल को आरोपियों ने बहादुरगढ़ से बंदूक की नोक पर लाल विक्रांत बजाज बाइक छीनी, जिसकी FIR सेक्टर 6 थाने में दर्ज हुई. लूट के बाद बाइक छोड़कर वे रोहतक पहुंचे और पैसे बांटे, गुरदास ने बहन की शादी के लिए 40,000 रुपये अधिक लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों का आपराधिक इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरमीत और योगेश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वे 2015-16 में हरियाणा में लूट के मामलों में शामिल थे और 2022 में जेल से छूटे थे. तीसरा आरोपी गुरदास, हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया है और फिलहाल फरार है. पुलिस ने 54,500 रुपये, वारदात में पहने कपड़े और मोबाइल बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि गुरदास की तलाश और शेष बरामदगी जारी है.</p> दिल्ली NCR भारत पाक बॉर्डर से लगे गुजरात के जिलों में सुरक्षा सख्त, CM भूपेंद्र पटेल ने इमरजेंसी प्लान को लेकर DM से क्या कहा?
AATS द्वारका की बड़ी कामयाबी, बहन की शादी के लिए बंदूक की नोक पर 2 लाख की लूट को दिया अंजाम
